The Lallantop
Advertisement

ऑस्कर कमेटी के मेम्बर बनने के लिए सूर्या, काजोल और रीमा को मिला न्यौता

कमल हासन, फहद फासिल और विजय सेतुपति की फिल्म 'विक्रम' कई देशों में ये हाइएस्ट ग्रॉसिंग तमिल फिल्म बन गई है.

Advertisement
Suriya-Kajol
एक्टर सूर्या, तमिल सिनेमा के पहले सितारे बन गए हैं जिन्हें ऑस्कर कमेटी के मेम्बर बनने के लिए न्यौता दिया गया है.
pic
मेघना
29 जून 2022 (Updated: 29 जून 2022, 05:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट अपडेट्स नीचे पढ़ सकते हैं. आज बड़ी खबरों में पढ़िए क्रिश्चियन बेल ने 'बैटमैन' वाले किरदार में वापिस आने के लिए डीसी के सामने क्या शर्त रखी है? शाहरुख खान की ‘जवान’ फिल्म में राणा दग्गुबाती कैमियो रोल करेंगे और सूर्या तमिल इंडस्ट्री के पहले स्टार हैं जिन्हें ऑस्कर कमेटी के मेम्बर बनने के लिए न्यौता मिला है.


# 'बैटमैन' वाले क्रिश्चियन बेल ने डीसी के सामने रखी शर्त

'बैटमैन' फेम एक्टर क्रिश्चियन बेल ने रिसेंटली कॉमिक बुक डॉट कॉम को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वो फिर से स्क्रीन पर 'बैटमैन' बनने को तैयार हैं. मगर शर्त ये है कि उनकी फिल्म को क्रिस्टोफर नोलन ही डायरेक्ट करें. अगर डीसी उनकी ये शर्त मानता है तो वो 'बैटमैन' के कैरेक्टर में वापिस लौटेंगे.

# क्रिस प्रैट की 'द टर्मिनल लिस्ट' 01 जुलाई को आएगी

क्रिस प्रैट की वेब सीरीज़ 'द टर्मिनल लिस्ट' की रिलीज़ डेट आ गई. इसे 01 जुलाई से अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे.

# लीगल पचड़े की वजह से पोस्टपोन हुई पृथ्वीराज की 'काडुवा'?

पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म 'काडुवा' की रिलीज़ पोस्टपोन हो गई. अब खबर है कि फिल्म पर कॉपी राइट क्लेम किया गया है. एक शख्स ने आरोप लगाया है कि मेकर्स ने उसकी ज़िंदगी पर ये फिल्म बना डाली है. वैसे अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है.

# शाहरुख खान की 'जवान' में राणा दग्गुबाती कैमियो करेंगे?

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'जवान' में राणा दग्गुबाती भी दिखाई दे सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक एटली के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में राणा दग्गुबाती का स्पेशल कैमियो होगा.

# ऑस्कर कमेटी के मेम्बर बनने के लिए सूर्या को मिला न्यौता

सूर्या पहले ऐसे तमिल एक्टर बन गए हैं जिन्हें ऑस्कर कमेटी के मेम्बर बनने के लिए बुलावा भेजा गया है. इस बार कमेटी ने कुल 397 आर्टिस्ट को इन्वाइट किया है. 

जिसमें इंडिया से सूर्या, काजोल और रीमा कागती को न्योता मिला है.

# रजत कपूर की फिल्म 'RK/RKAY' का टीज़र आ गया

रजत कपूर की फिल्म RK/RKAY का टीज़र आ गया. इस फिल्म से मल्लिका शेरावत कमबैक कर रही हैं. रजत कपूर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी है. इसे 22 जुलाई को रिलीज़ किया जाएगा.

# पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी पर बनने जा रही है फिल्म

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की ज़िंदगी पर फिल्म बनने जा रही है. जिसका टाइटल होगा 'मैं रहूं या ना रहूं, ये देश रहना चाहिए'. फिल्ममेकर संदीप सिंह इस फिल्म को बना रहे हैं. इसका अनाउंसमेंट वीडियो भी आ गया है. 

फिलहाल इसकी कास्टिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं है.

# सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बनी 'विक्रम'

कमल हासन, फहद फासिल और विजय सेतुपति की फिल्म विक्रम ने एक और कामयाबी हासिल कर ली है. कई देशों में ये हाइएस्ट ग्रॉसिंग तमिल फिल्म बन गई है. यूके, यूएई और सिंगापुर में ये फिल्म सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement