The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Supreme Court slams Ekta Kapoor over XXX series, says she is polluting the minds of the young generation

सुप्रीम कोर्ट ने XXX सीरीज़ पर एकता कपूर को झाड़ा, कहा- 'नौजवानों का दिमाग गंदा कर रही हैं'

एकता ने अरेस्ट वॉरंट को चैलेंज किया था, कोर्ट ने राहत की बजाय लानत-मलामत कर दी.

Advertisement
ekta kapoor, xxx web series, alt balaji
ऑल्ट बालाजी सीरीज़ XXX का पोस्टर. दूसरी तरफ टेड टॉक के दौरान एकता कपूर.
pic
श्वेतांक
15 अक्तूबर 2022 (Updated: 15 अक्तूबर 2022, 08:33 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एकता कपूर पर उनके प्लैटफॉर्म Alt Balaji से जुड़ा एक मामला चल रहा है. वेब सीरीज़ XXX में आर्मी के जवानों और उनकी पत्नियों की इनसल्ट करने के बारे में. बिहार के बेगुसराय में एकता के खिलाफ एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर ने ये मामला दर्ज़ करवाया गया. इस मामले में एकता और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी हो गया. अब एकता ने सुप्रीम कोर्ट में उस वॉरंट को चैलेंज किया है. मगर कोर्ट ने उन्हें राहत देने के बजाय, उनकी लानत-मलामत कर दी. कोर्ट ने कहा कि एकता कपूर अपने इन शोज़ की मदद से नई जेनरेशन के दिमाग को गंदा कर रही हैं.

जस्टिस अजय रस्तोगी और C.T. रविकुमार की बेंच ने एकता कपूर की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा-

''कुछ तो करना पड़ेगा. आप इस देश की नई पीढ़ी की दिमाग में गंदगी भर रही हैं. क्योंकि आपका कॉन्टेंट सबके लिए उपलब्ध है. OTT प्लैटफॉर्म पर जो चीज़ें हैं, वो सभी के लिए आसानी से अवेलेबल हैं. आप लोगों को किस तरह की चॉइस दे रही हैं? उसकी बजाय आप उनके दिमाग को दूषित करने का काम कर रही हैं.'' 

अपने प्लैटफॉर्म ऑल्ट बालाजी के प्रमोशन के दौरान एकता कपूर. 

इसके जवाब में एकता की ओर से कोर्ट में मौजूद लॉयर मुकुल रोहतगी ने कहा कि वो सब्सक्रिप्शन बेस्ड कॉन्टेंट है. और इस देश में आपको चुनने की आज़ादी है. कोर्ट ने मुकुल रोहतगी से कहा-

''आप जितनी बार इस कोर्ट में आते हैं, हमें ठीक नहीं लगता. अगली बार से इस तरह की याचिका दाखिल करने के लिए हम आप पर जुर्माना लगा देंगे. मिस्टर रोहतगी, ये बात आप अपने मुवक्किल तक पहुंचा दीजिएगा. आप एक अच्छे वकील की सुविधाएं लेने लायक स्थिति में हैं, इसका मतलब ये नहीं है कि आप हर बार ये चीज़ करें. ये कोर्ट उनके लिए नहीं है, जिनकी आवाज़ है. ये कोर्ट उनके लिए काम करती है, जिनकी आवाज़ें नहीं उठाई जाती. जिन लोगों के पास तमाम फैसिलिटी हैं, अगर उन्हें न्याय नहीं मिल पाता. ऐसे में आप एक आदमी के बारे में सोचकर देखिए.''

फिलहाल कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई अगली तारीख तक के लिए टाल दी है. सुनवाई के तारीख अभी नहीं बताई गई है. 

2018 में  XXX नाम की एरॉटिक वेब सीरीज़ रिलीज़ हुई. इस सीरीज़ के हर एपिसोड में नई कहानी दिखाई जाती थीं. हर कहानी में अलग-अलग किस्म के सेक्शुअल रिलेशनशिप के बारे में बात होती थीं. 2020 में इस शो का दूसरा सीज़न आया. इस सीज़न का एक एपिसोड आर्मी मैन की पत्नी के बारे में था. जिसमें उनकी शारीरिक ज़रूरतों और इच्छाओं पर बात हो रही थी. कुछ लोगों को ये चीज़ बेहद आपत्तिजनक लगी. इसमें बिहार के शंभू कुमार भी शामिल थे. जो कि खुद एक आर्मी मैन रह चुके हैं. शंभू ने इस चीज़ के खिलाफ बेगूसराय के एक कोर्ट में मामला दर्ज करवा दिया.

शंभू के वकील ऋषिकेश पाठक ने कहा कि उस एपिसोड में भारतीय सेना के जवान की पत्नी से जुड़े कई 'ऑब्जेक्शनेबल सीन्स' थे. ये सीन्स जवानों के लिए अपमानजनक हैं. और उनके परिवारवालों की भावनाओं को आहत करने वाले हैं. कोर्ट ने एकता और शोभा कपूर को समन भेजा था. उन्हें कोर्ट के सामने हाजिर होने के आदेश दिए गए थे. उन्होंने अपने शो से वो सीन्स तो हटा दिए, मगर वो कोर्ट के सामने कभी हाजिर नहीं हुईं. इसलिए जज विकास कुमार ने उनके खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी कर दिया. उसी को एकता कपूर ने सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया है. जिसकी सुनवाई चल रही है.

वीडियो देखें: एकता कपूर पर इंडियन आर्मी के अपमान की FIR हुई थी, अब मामले पर अपडेट आई है

Advertisement