The Lallantop
Advertisement

'गदर 2' के डायरेक्टर बोले- 'जो फिल्म आ रही है, आने दीजिए, हम रिलीज़ डेट नहीं बदलेंगे'

11 अगस्त को सनी देओल की 'गदर 2' की भिड़ंत रणबीर कपूर की 'एनिमल' के साथ होनी है.

Advertisement
gadar 2, animal, ranbir kapoor, sunny deol,
'एनिमल' के पोस्टर पर रणबीर कपूर. 'गदर 2' के पोस्टर पर सनी देओल.
pic
श्वेतांक
8 मई 2023 (Updated: 8 मई 2023, 08:08 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जब से Jawan की रिलीज़ डेट बदली है, पूरी इंडस्ट्री में उथल-पुथल मचा हुआ है. फिल्मों की रिलीज़ के डेट्स पर डेट्स चेंज हो रहे हैं. कंफ्यूज़न का माहौल है. ऐसे में Gadar 2 के डायरेक्टर Anil Sharma से भी उनकी फिल्म की रिलीज़ डेट के बारे में पूछा गया. इस पर उनका कहना है, वो अपनी रिलीज़ डेट नहीं बदलेंगे. जिसको आना है, वो आ जाए. मतलब जिसकी फिल्म आनी है, वो आए. 'गदर 2' नहीं डिगेगी.

शाहरुख खान की 'जवान' 2 जून से आगे बढ़कर 7 सितंबर पर शिफ्ट हो गई है. इस चक्कर में बहुत गड़बड़ हो गया. सभी प्रोड्यूसर्स अपनी फिल्मों की रिलीज़ डेट 'जवान' के हिसाब से एडजस्ट कर रहे हैं. क्योंकि 'जवान' की रिलीज़ के दो हफ्तों तक कोई अपनी फिल्म नहीं लाना चाहता. आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' 25 अगस्त को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' 15 सितंबर को थिएटर्स में लगनी थी.  

'ड्रीम गर्ल 2' और 'जवान' की रिलीज़ के बीच फिलहाल 12 दिनों का फासला है. मगर मेकर्स चाहते हैं कि उनकी फिल्म को लंबा फ्री रन मिले. इसलिए भरपूर संभावनाएं हैं कि 'ड्रीम गर्ल 2' आगे या पीछे खिसकेगी. जबकि 'योद्धा' की रिलीज़ डेट बदलना तकरीबन तय है. क्योंकि इन-फॉर्म शाहरुख खान की फिल्म के एक हफ्ते बाद कोई अपनी फिल्म नहीं लाना चाहेगा. FYI उनकी पिछली फिल्म 'पठान' ने अभी सिनेमाघरों में अपने 100 दिन पूरे किए हैं.  

खैर, पहले ऐसी चर्चा थी कि 'जवान' भी 11 अगस्त को आ सकती है. मगर ये ऑलमोस्ट पूरी इंडस्ट्री को पता था कि ऐसा नहीं होगा. क्योंकि उस डेट पर पहले ही दो बड़ी फिल्में लाइन्ड-अप हैं. सनी देओल की 'गदर 2' और रणबीर कपूर की 'एनिमल'. दो बड़ी फिल्में टकराएंगी, सबका नुकसान होगा. इसलिए ये बात चल निकली कि क्या इन दोनों में से कोई फिल्में पीछे हटेंगी! 'गदर 2' के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने तो इसका जवाब दे दिया है. रिलीज़ डेट बदलने के बारे में पिंकविला से बात करते हुए अनिल शर्मा ने कहा-

'''गदर 2' लोगों की फिल्म है. लोगों का भाव है. इसलिए हम 11 अगस्त को आ रहे हैं. क्योंकि लोग ऐसा चाहते हैं. अब ये फिल्म नहीं रही, एक इमोशन बन चुकी है. इसलिए हम तो बिल्कुल शिफ्ट नहीं हो रहे हैं. हम अभी पोस्ट-प्रोडक्शन में बिज़ी हैं और 11 अगस्त को रिलीज़ की तैयारी कर रहे हैं. हमें नहीं पता, उस दिन और कौन सी फिल्म आ रही है. जो आ रही है, उसको आने दीजिए. अगर कोई आती है तो. 11 अगस्त हमारे लिए कंफर्म रिलीज़ डेट है.''  

अब देखना रहेगा कि 'एनिमल' के मेकर्स पीछे हटते हैं या दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज़ होती हैं. 'गदर 2' में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. वहीं संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' रणबीर के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना काम कर रही हैं. ये दोनों ही फिल्में 11 अगस्त को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड हैं. 

वीडियो: गदर 2 की तैयारी में सनी देओल की गदर- एक प्रेम कथा को री-रिलीज़ किया जा रहा, पूरा खेला जानिए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement