The Lallantop
Advertisement

"अजय देवगन कहते हैं इंडस्ट्री में दो ही दूधवाले हैं, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी"

अजय देवगन कहते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में दो ही दूधवाले हैं, सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार. सुनील ने उसके पीछे की वजह बताई है.

Advertisement
Ajay Devgn, Akshay Kumar, suniel Shetty
अजय देवगन, सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार को मज़ाक में दूधवाला कहते हैं.
pic
अंकिता जोशी
26 मई 2025 (Updated: 26 मई 2025, 02:13 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Akshay Kumar के अनुशासन के बारे में कई किस्से आम हैं. उनका जल्दी सोना. जल्दी जागना. हर रोज़ एक्सरसाइज़ और किसी भी तरह का नशा न करना. मगर एक और एक्टर हैं जो इतना ही अनुशासित जीवन जीते आ रहे हैं. वो लो-प्रोफाइल रहते हैं इसलिए उनके रूटीन का लेकर ज़्यादा हल्ला नहीं होता. वो एक्टर हैं Suniel Shetty. अपनी फिल्म Kesari Veer के रिलीज़ से पहले वो The Lallantop के ख़ास कार्यक्रम Guest In The Newsroom में आए थे. इस मुलाक़ात में उन्होंने बताया कि वो रात को 10 बजे तक सो जाते हैं. सुबह साढ़े पांच बजे उनका वर्कआउट शुरू हो जाता है. सालों से हर रोज़ इतनी जल्दी जागने के लिए Ajay Devgn, सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार को दूधवाला बुलाते हैं. सुनील शेट्टी से उनका रूटीन पूछा गया. उन्होंने कहा -

"मैं 10-10.30 बजे सो जाता हूं. 10.30 बजे के बाद आप मुझे जागते देखोगे ही नहीं. हमेशा से ऐसा ही रहा है मेरा रूटीन. इसीलिए अजय देवगन बोलते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में दो दूधवाले हैं. एक अक्षय कुमार और एक सुनील शेट्टी. दूध की सप्लाय ये लोग करते हैं सुबह-सुबह."

सुनील शेट्टी ने आगे बताया कि उन्होंने अपनी नातिन के लिए जिम में अपनी ट्रेनिंग का तरीका और वक्त भी बदल दिया. पहले वो हैवी वेट ट्रेनिंग करते थे. अब मोबिलिटी फोकस्ड ट्रेनिंग करते हैं. इस बारे में उन्होंने कहा -

"नातिन के लिए मैंने अपना एक्सरसाइज़ का तरीका बदल दिया है. बढ़ती उम्र के साथ पीठ दर्द और शरीर झुक जाने जैसी समस्याएं आने लगती हैं. इसलिए अब मैं ऐसे ट्रेन करता हूं कि ये परेशानियां न आएं, और मैं अपनी नातिन को गोद में उठा सकूं."

बाकी सुनील शेट्टी के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 1992 में आई फिल्म ‘बलवान’ से डेब्यू किया था. इसके बाद उनकी दो फिल्में एक के बाद एक डिब्बाबंद हो गईं. ये थीं ‘आरज़ू’ और ‘फ़ौलाद’. ‘आरज़ू’ तो 60-65 दिनों तक शूट भी हुई. मगर किसी कारणवश फिल्म पूरी नहीं हो सकी. अक्षय कुमार के साथ उनकी फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ अनाउंस हो चुकी है मगर परेश रावल के एग्जिट ने सबको हैरानी में डाल दिया है. एग्जिट के बाद अक्षय की तरफ से 25 करोड़ का लीगल नोटिस गया और हर पक्ष की बयानबाज़ी शुरू हो गई. ‘हेरा फेरी 3’ के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता, मगर अक्षय के साथ उनकी एक और फिल्म आएगी. टाइटल है ‘वेलकम टु द जंगल’. ये ‘वेलकम’ फ्रेंचाइज़ की फिल्म है. अहमद खान के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में दिशा पाटनी, जैकलीन फर्नांडीज़ और परेश रावल भी हैं.

वीडियो: Welcome 3 में अब सुनील शेट्टी वाला रोल करेंगे जैकी श्रॉफ?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement