'सैयारा' और 'महावतार नरसिम्हा' की वजह से अजय की 'सन ऑफ सरदार 2' बुरी फंस गई
सिनेमाघर 'सैयारा' और 'महावतार नरसिम्हा' के शोज़ कम करने को तैयार ही नहीं हैं. वहीं 'धड़क 2' भी 'सन ऑफ सरदार 2' को तगड़ी टक्कर देने जा रही है.

Ajay Devgn स्टारर Son Of Sardar 2 की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले Saiyaara के कारण इसकी रिलीज पोस्टपोन हुई. और अब इसे भारत में पर्याप्त स्क्रीन मिलने तक में दिक्कत होने लगी है. हाल ये है कि 'सैयारा' और Mahavatar Narsimha की बैक-टू-बैक सक्सेस के बीच अजय की फिल्म अब पिसने लगी है.
यशराज बैनर्स की 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया है. रिलीज के करीब दो हफ्ते बाद भी इसकी डिमांड कम होने का नाम नहीं ले रही. इसके ठीक बाद आई एनिमेशन फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' ने भी खूब दर्शक बटोरे हैं. इतने कि 800 स्क्रीन पर रिलीज हुई इस फिल्म को मात्र दो दिनों में 2000 स्क्रीन तक बढ़ाना पड़ा. इस कारण थिएटर्स के तो बल्ले-बल्ले हो गए. मगर 'सन ऑफ सरदार 2' को स्क्रीन्स के लाले पड़ गए हैं. एग्जिबिटर्स रिलीज के तीसरे हफ्ते भी 'सैयारा' को सिनेमाघरों से उतारने को तैयार नहीं. वहीं, 'महावतार नरसिम्हा' की डिमांड के कारण इसके शो भी बढ़ाए जाने वाले हैं. ले-देकर बात ये है कि इस फिल्म को नॉन-नेशनल चेन्स और सिंगल स्क्रीन्स पर पर्याप्त शोज़ नहीं मिल रहे हैं.
पिंकविला ने सूत्र के हवाले से लिखा,
"अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' को लेकर PVR-Inox और थिएटर मालिकों के बीच तनातनी चल रही है. PVR-Inox चाहती है कि इस फिल्म को उनके सिनेमाघरों में 60 परसेंट शोज़ मिलें. लेकिन सिनेमाघर सिर्फ 35 परसेंट शोज़ देने को तैयार हैं. कुछ सिंगल स्क्रीन थिएटरों ने रोजाना दो शो देने की बात मान ली है. लेकिन छोटे थिएटर चेन मात्र 35 परसेंट शोज़ देने पर अड़े हुए हैं. इससे PVR-Inox नाराज हो गया है और अब ज्यादा-से-ज्यादा स्क्रीन हासिल करने के लिए जोर लगा रहा है."
‘सैयारा’ और ‘महावतार नरसिम्हा’ को छोटे थिएटर और सिंगल स्क्रीन पर ज्यादा शोज़ मिल रहे हैं. इसके बाद 01 अगस्त को ‘धड़क 2’ भी रिलीज हो जाएगी. हालांकि 'धड़क 2' की टीम ओपनिंग डे पर इसे सिर्फ 1000 स्क्रीन पर रिलीज करेगी. अगर फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है, तो इसके वीकेंड शोज़ बढ़ाए जाएंगे. ऐसे में 'सन ऑफ सरदार 2' पर तीन तरफा मार पड़ सकती है. मेकर्स चाहते हैं कि अजय की फिल्म को 3500 स्क्रीन मिलें. मगर मौजूदा हालातों को देखकर लगता है कि इसे 2500 स्क्रीन से ही संतोष करना पड़ेगा.
वीडियो: 'महावतार नरसिम्हा' देश की सबसे बड़ी एनिमेशन फिल्म बन गई!