The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Stree 2 Kel Khel mein vedaa double ismart to clash at box office on 15 august the cinema show

15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर 4 हिंदी फिल्मों का महा-क्लैश

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2', अक्षय कुमार की 'खेल खेल में', राम पोथिनेनी की 'डबल आई स्मार्ट' और जॉन अब्राहम की 'वेदा' बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली हैं

Advertisement
akshay kumar
'डबल आई स्मार्ट' एक पैन-इंडिया फिल्म है. इसका हिंदी वर्जन भी 15 अगस्त को ही रिलीज़ हो रहा है.
pic
गरिमा बुधानी
29 जुलाई 2024 (Published: 06:41 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salim-Javed की Documentary Angry young men अक्टूबर में रिलीज़ हो सकती है, Sunny Leone की Quotation Gang की नई रिलीज़ डेट आई, Javed Akhtar का एक्स अकाउंट हुआ हैक. सिनेमा से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# अक्टूबर में रिलीज़ हो सकती है 'एंग्री यंग मेन'

जावेद अख्तर और सलीम खान की जिंदगी पर बनी डॉक्यूमेंट्री 'एंग्री यंग मेन' को अक्टूबर में रिलीज़ करने की तैयारी चल रही है. इस डॉक्यूमेंट्री को 2021 में अनाउंस किया गया था. मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में अरबाज़ खान ने कहा, "डॉक्यूमेंट्री का काम पूरा हो चुका है. एक ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इसके राइट्स भी खरीद लिए हैं. 2-3 महीनों में इसे रिलीज़ किया जा सकता है." 'एंग्री यंग मेन' को नम्रता राव ने डायरेक्ट किया है. सलमान खान, जोया अख्तर और फरहान अख्तर मिलकर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं.

# इस साल शुरू होगी 'बागी 4' की शूटिंग!

मिड डे में छपी एक खबर में सोर्स के हवाले से बताया गया कि टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' पर काम चल रहा है. ये फिल्म इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में फ्लोर पर जा सकती है. फिल्म के लिए डायरेक्टर की तलाश की जा रही है. डायरेक्टर का नाम फाइनल होने के बाद फिल्म की फीमेल लीड की कास्टिंग की जाएगी.

# नई तारीख को रिलीज़ होगी सनी की 'कोटेशन गैंग'

सनी लियोनी की फिल्म 'कोटेशन गैंग' की रिलीज़ डेट बदल गई है. पहले ये फिल्म जुलाई में रिलीज़ होनी थी. मगर अब 'कोटेशन गैंग' 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. ये एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है. इसमें प्रियमणि और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे. 'कोटेशन गैंग' को विवेक कुमार ने डायरेक्ट किया है

# जावेद अख्तर का एक्स अकाउंट हुआ हैक

28 जुलाई को जावेद अख्तर ने अपने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट कर के बताया कि उनका एक्स अकाउंट हैक हो गया है. उनके अकाउंट से ओलंपिक्स में खिलाड़ियों को सपोर्ट करते हुए एक ट्वीट भी किया गया. इसके बाद जावेद अख्तर ने लिखा, " मेरा एक्स अकाउंट हैक हो गया है. मेरे अकाउंट से ओलंपिक्स में भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक मैसेज पोस्ट किया गया. जो कि हार्मलेस था. मगर मैंने वो पोस्ट नहीं किया था. हमने इसकी शिकायत अथॉरिटीज़ से कर दी है."

# रवि तेजा की 'मिस्टर बच्चन' का टीज़र आया

रवि तेजा की फिल्म 'मिस्टर बच्चन' का टीज़र आ गया है. ये फिल्म अजय देवगन स्टारर 'रेड' की ऑफिशियल रीमेक है. इस फिल्म की कहानी भारतीय इतिहास की सबसे बड़ी छापेमारी पर आधारित है. फिल्म को हरीश शंकर ने डायरेक्ट किया है. 'मिस्टर बच्चन' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर 4 फिल्मों का महा-क्लैश

15 अगस्त को राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2', अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' और जॉन अब्राहम की 'वेदा' बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली थीं. अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है. राम पोथिनेनी की 'डबल आई स्मार्ट'. ये एक पैन-इंडिया फिल्म है. इसका हिंदी वर्जन भी 15 अगस्त को ही रिलीज़ हो रहा है. यानी अब बॉक्स ऑफिस पर 4 हिंदी फिल्मों के बीच भिड़ंत होगी.

वीडियो: अक्षय और जॉन अब्राहम को 'स्त्री 2' की प्रोड्यूसर ने क्या वॉर्निंग दे दी?

Advertisement