जानबूझकर SSMB 28 की शूटिंग लटका रहे हैं सुपरस्टार महेश बाबू?
महेश बाबू की इस बात से फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर दोनों परेशान चल रहे हैं.

Mahesh Babu की नई फिल्म को अभी SSMB28 के नाम से बुलाया जा रहा है. इस फिल्म को Ala Vaikunthapurramuloo वाले Trivikram डायरेक्ट कर रहे हैं. मगर इस फिल्म को लेकर कुछ नेगेटिव खबरें चल रही हैं. कहा जा रहा है कि महेश बाबू जानबूझकर इसकी शूटिंग में देरी कर रहे हैं. इसकी वजह से फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर उनसे थोड़े खफा चल रहे हैं.
पहले ही महेश बाबू ने लेट-लतीफी से इस फिल्म की शूटिंग शुरू की. प्लान था कि SSMB28 को 2023 की गर्मियों में रिलीज़ किया जाएगा. मगर लेट से शुरू हुई शूटिंग की वजह से ऐसा होने की संभावना खत्म हो गई. अगली रिलीज़ डेट सेट हुई अगस्त 2023. हालांकि इस तारीफ पर भी फिल्म रिलीज़ होती नज़र नहीं आ रही.
महेश बाबू इन दिनों लंदन में अपनी फैमिली के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. खबरें हैं कि महेश त्रिविक्रम की स्क्रिप्ट से खुश नहीं थे. उन्होंने कई बार स्क्रिप्ट में बदलाव करवाए. अब उन्होंने त्रिविक्रम से पूरी स्क्रिप्ट को फाइन ट्यून करके देने को कहा है. इसमें डायलॉग्स पर खास ध्यान रखने को भी कहा है.
SSMB28 की शूटिंग 12 सितंबर, 2022 को शुरू हुई थी. इस दौरान महेश बाबू के साथ टीम ने कुछ हाई ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस शूट किया था. 21 सितंबर को फिल्म का पहला शेड्यूल खत्म हो चुका है. मगर दूसरा शेड्यूल शुरू ही नहीं हो पा रहा. क्योंकि महेश बाबू ने अभी तक नहीं बताया है कि वो कब से शूट शुरू कर पाएंगे. इस वजह अन्य कास्ट और क्रू मेंबर्स की डेट्स भी लॉक नहीं हो पा रहीं.
दूसरी तरफ ये कहा जा रहा है कि हाल ही में महेश बाबू की मां की डेथ हुई है. उससे उबरने के लिए महेश अपनी फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं. जब वो इमोशनली बेहतर फील करेंगे, तो फिल्म पर काम शुरू हो जाएगा. महेश के लिए मुश्किल वक्त तो है. संवेदनशील होने और प्रोफेशनल होने में फर्क होता है. महेश बाबू इतने बड़े स्टार हैं. उन्हें अपने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर का तो ख्याल होना चाहिए. क्योंकि फिल्म जितनी लेट होगी, खर्चा उतना ही बढ़ेगा. इसका असर फिल्म के बजट पर पड़ेगा. अगर फिल्म टिकट खिड़की पर अच्छा परफॉर्म नहीं करती, तो महेश आगे बढ़ जाएंगे. मगर नुकसान तो प्रोड्यूसर को उठाना पड़ेगा.
SSMB28 में महेश बाबू के साथ पूजा हेगड़े और संयुक्ता मेनन जैसी एक्टर्स भी काम कर रही हैं. मगर किसी को पता नहीं है कि फिल्म की शूटिंग दोबारा कब शुरू होगी. और बनकर पिक्चर रिलीज़ कब होगी. खैर, त्रिविक्रम की फिल्म खत्म करने के बाद महेश बाबू S.S. राजामौली की फिल्म करने जा रहे हैं. उस फिल्म की शूटिंग 2023 में शुरू होनी थी. मगर सब कुछ इस बात पर डेपेंड करता है कि SSMB28 का काम कब खत्म होता है.
वीडियो देखें: महेश बाबू, विजय के एक्शन सीन रीक्रिएट कर वायरल हुए ये बच्चे कौन हैं?