The Lallantop
Advertisement

ऑस्कर जीतने के एक साल बाद भी RRR का जलवा कायम, एक मिनट में पूरा हॉल हाउसफुल

SS Rajamouli की RRR को रिलीज़ हुए करीब दो साल हो चुके हैं. फिर भी फिल्म का बज़ ठंडा पड़ने का नाम नहीं ले रहा है.

Advertisement
Jr NTR Ram Charan RRR Japan SS Rajamouli
विदेशी मार्केट में राजामौली का भारी क्रेज बना हुआ है.
pic
अविनाश सिंह पाल
15 मार्च 2024 (Updated: 15 मार्च 2024, 11:47 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Jr. NTR और Ram Charan स्टारर फिल्म RRR 25 मार्च 2022 को रिलीज़ हुई थी. सिनेमाघरों के बाद SS Rajamouli की फिल्म नेटफ्लिक्स पर उतरी. पूरी दुनिया की ऑडियंस मिली. स्टीवन स्पिलबर्ग जैसे डायरेक्टर्स ने खुलकर फिल्म की प्रशंसा की. RRR सिर्फ टिकट खिड़की पर ही ब्लॉकबस्टर साबित नहीं हुई. इसने अवार्ड्स में भी डंका बजाया. फिल्म का क्रेज सिर्फ उसकी ऑस्कर विन तक ही नहीं रुका. अभी भी भौकाल कायम है. जापान में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग होने वाली है. आलम ऐसा है कि एक मिनट में ही फिल्म के सारे टिकट बिक गए और थिएटर हाउसफुल हो गया. 18 मार्च को ये स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जाएगी. इस मौके पर एसएस राजामौली भी वहां मौजूद रहेंगे.

एक यूजर ने ट्वीट कर के बताया कि एक मिनट के अंदर RRR के शो की सारी टिकट बुक हो गईं. इस ट्वीट में शेयर की गई फोटो में  दिख रहा है कि थिएटर्स में फिल्म की एडवांस सीट बुकिंग करीब हाउसफुल है. फोटो के साथ कैप्शन में लिखा गया- 

‘जापान में RRR स्क्रीनिंग की सीट्स एक मिनट में बिक गईं.’ इस पोस्ट को शेयर करते हुए फिल्म RRR के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से लिखा गया-

फिल्म को जापान के थिएटर्स में रिलीज हुए करीब डेढ़ साल हो गए हैं. तब से अभी तक फिल्म थिएटर्स में लगी है. 18 मार्च के शो के टिकट एक मिनट के अंदर बिक गए. Absolute RRRAMPAGE...”

RRR टीम ने अक्टूबर 2022 में जापान जाकर फिल्म का प्रमोशन किया था. एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर और राम चरण प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. अब एक बार फिर राजामौली, 18 मार्च को जापान में RRR की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए पहुंचेंगे. फिल्म को Shinjuku Wald 9 और Shinjuku Piccadilly नाम के थिएटर्स में दिखाया जाएगा. स्कीनिंग में शामिल होने के अलावा राजामौली जापानी फैन्स के साथ बातचीत भी करेंगे. ये भी एक बड़ी वजह है कि स्पेशल शो के टिकट एक मिनट के अंदर ही बिक गए.

बता दें कि RRR के गाने ‘नाटु नाटु’ ने साल 2023 में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीता था. फिल्म ने गोल्डन ग्लोब्स सहित कई इंटरनेशनल अवॉर्ड्स  में ट्रॉफीज़ अपने नाम की. वहीं जब फिल्म की ऑस्कर कैम्पेनिंग चल रही थी, तब राजामौली ने सीक्वल पर बात की थी. शिकागो में RRR की स्क्रीनिंग के बाद Q&A चल रहा था. यहां उनसे पूछा गया कि क्या वो RRR का सीक्वल बनाना चाहेंगे. इस पर राजामौली ने कहा था- "बिल्कुल. मैं बिल्कुल सीक्वल बनाना पसंद करूंगा. मैं इसके बारे में ज़्यादा नहीं बता सकता. मगर मेरे पिता, जो कि RRR समेत मेरी सभी फिल्मों के स्क्रीनराइटर रहे हैं, हमने इस बारे में कुछ डिस्कशन किया है. वो स्टोरी पर काम कर रहे हैं."

हालांकि इस फिल्म के सीक्वल को कितना टाइम लगेगा. उस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है. क्योंकि अभी तो स्क्रिप्ट ही फाइनल नहीं हुई है. राजामौली फिलहाल महेश बाबू के साथ SSMB29 नाम की फिल्म पर काम कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि अप्रैल या मई 2024 से फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है. कहा जा रहा है कि फिल्म में महेश बाबू का किरदार हनुमान से प्रेरित होगा. इसे पैन-वर्ल्ड फिल्म की तरह बनाया जा रहा है. 

वीडियो: 'Devara' टीज़र देखकर लग रहा कि Jr. NTR की नई फिल्म भी RRR की तरह 1000 करोड़ रुपए से ज़्यादा कमाएगी

Advertisement