The Lallantop
Advertisement

सलमान खुद को बेवकूफ समझे जाने से डरते नहीं हैं

Sooraj Barjatya ने बताया, Salman Khan को सीन सुनाने जाते थे तो क्या होता था?

Advertisement
salman khan
सूरज बड़जात्या ने सलमान के साथ कई कल्ट फिल्में वापिस दी हैं.
pic
मेघना
7 फ़रवरी 2025 (Published: 04:40 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan ने Sooraj Barjatya के साथ कई सारी फिल्मों में काम किया है. दोनों के बीच काफी अच्छे संबंध भी बताए जाते हैं. दोनों ने साथ मिलकर इंडस्ट्री को कई कल्ट क्लासिक Maine Pyar Kiya, Hum Aapke Hain Koun जैसी फिल्में दी हैं. अब रिसेंटरी सूरज ने सलमान खान पर बात की. उन्होंने कहा कि सलमान गलतियां करने से नहीं डरते.

Tried and Refused Productions के यू-ट्यूब चैनल से बात करते हुए सूरज ने कहा,

''मैंने उनके साथ ओवरऑल 600 दिनों से ज़्यादा काम किया है. मुझे लगता है सलमान भाई की सबसे खास बात ये है कि बतौर एक्टर वो बहुत नेचुरल हैं. वो गलती करने से नहीं घबराते. जो उनके लिए प्लस प्वॉइंट है. वो खुद को बेवकूफ समझे जाने से डरते नहीं हैं और यही उनके लिए सबसे ज़्यादा काम करता है. नहीं तो लोग अक्सर सोचने लगते हैं कि लोग क्या बोलेंगे. वो बस सारी चीज़ों  को जाने देते हैं. मुझे लगता है यही उनकी सबसे बड़ी खासियत है.''

सूरज ने आगे कहा,

''शायद यही कारण हैं कि सलमान के अंदर एक मास अपील है. वो बस अपने दिल की बात सुनते हैं. वो एक ऐसे आदमी हैं जो ऑडनरी लोगों से सीधे कनेक्ट हो जाते हैं. अगर आप उन्हें करीब से देखें तो आपको दिखेगा कि वो अपने रोल्स पर बहुत मेहनत करते हैं. कभी-कभी तो जब मैं उन्हें सीन नरेट करता था तो वो सिर्फ सुनते रहते थे. कुछ नहीं बोलते थे. फिर वो सीन करने आते थे और परफेक्ट शॉट देते थे. वो सेट पर सभी को कंफर्टेबल कर देते हैं.''

वैसे खबर थी कि सूरज बड़जात्या और सलमान खान एक बार फिर से साथ काम करेंगे. मगर इन खबरों पर कोई पक्की मुहर नहीं लगी है.इसलिए अभी कुछ कहा नहीं जा सकता. सलमान की अगली फिल्म की बात करें तो वो एआर मुरुगादास की 'सिकंदर' होने वाली है. जिसकी शूटिंग चालू है. इस साल ईद पर इसे रिलीज़ किया जाएगा. 
 

वीडियो: जब शाहरुख खान, सलमान खान ने राकेश रोशन के कमरे के बाहर चला दी थी गोली, ये किस्सा सुन कर हंसेंगे

Advertisement