The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Son of Sardaar 2 CBFC demands major edits in the Ajay Devgn starrer film

अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' पर सेंसर बोर्ड ने कैंची चलाई, क्या-कुछ उड़ा दिया?

फिल्म की रिलीज़ से दो दिन पहले सेंसर बोर्ड ने 'सन ऑफ सरदार 2' में क्या बदलाव करवा दिए?

Advertisement
Ajay Devgn, Son of Sardaar 2
पहले 'सन ऑफ सरदार 2' 25 जुलाई को रिलीज़ होने वाली थी.
pic
अंकिता जोशी
31 जुलाई 2025 (Published: 08:14 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Son of Sardar 2 में Censor Board ने क्या बदलाव कराए हैं? नेटफ्लिक्स के शो Untamed का दूसरा सीज़न कब आएगा? कब आने वाला है John Abraham की  जियो पॉलिटिकल थ्रिलर Tehraan का ट्रेलर. सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें :

# 'किरिक पार्टी' के डायरेक्टर की फिल्म में टाइगर

टाइगर श्रॉफ ने कन्नड़ा फिल्म 'किरिक पार्टी' के डायरेक्टर सचिन रवि की एक्शन फिल्म साइन की है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक इसके एक्शन सीक्वेंसेज़ इंटरनेशनल एक्शन कोरियोग्राफर्स डिज़ाइन करेंगे. शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी.

# नेटफ्लिक्स ने 'अनटेम्ड सीज़न 2' अनाउंस किया

नेटफ्लिक्स ने 'अनटेम्ड' का दूसरा सीज़न अनाउंस कर दिया है. वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक नए सीज़न में भी एरिक बाना ही लीड रोल में होंगे. मगर बाकी कैरेक्टर्स और एक्टर्स नए रहेंगे.

# 'सन ऑफ सरदार 2' पर चली सेंसर की कैंची

सेंसर बोर्ड ने 'सन ऑफ सरदार 2' में कुछ बदलाव करवाए हैं. बोर्ड ने फिल्म से चाइना के प्रेज़ीडेंट शी जिनपिंग का नाम हटवाया है. साथ ही चार डायलॉग्स से भी कुछ शब्द बदलवाए हैं. इन बदलावों के बाद फिल्म को U/A 13+ सर्टिफिकेट दिया है. 

# विद्या बालन की 'परिणीता' री-रिलीज़ होगी

विद्या बालन की 'परिणीता' को रिलीज़ हुए 20 साल हो चुके हैं. इस मौके पर PVR INOX ने इसे दोबारा रिलीज़ करने की घोषणा की है. प्रदीप सरकार के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 29 अगस्त को देश के चुनिंदा सिनेमाघरों रिलीज़ होगी. ये थिएटर्स में एक हफ्ते ही रहेगी.

# मौनी रॉय की 'सलाकार' का ट्रेलर आया

मौनी रॉय और नवीन कस्तूरिया स्टारर वेब सीरीज़ 'सलाकार' का ट्रेलर आ गया है. ये स्पाय थ्रिलर सीरीज़ है जो 1978 और 2025 की टाइमलाइंस पर बेस्ड है. जियो हॉटस्टार की इस सीरीज़ को फारुख कबीर ने डायरेक्ट किया है. 08 अगस्त को इसका प्रीमियर होगा.

# जॉन ने 'तेहरान' का पहला पोस्टर रिलीज़ किया  

जॉन अब्राहम ने अपनी फिल्म 'तेहरान' का पहला पोस्टर रिलीज़ किया है. ये जियो पॉलिटिकल थ्रिलर है. जॉन के साथ मानुषी छिल्लर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. इसका ट्रेलर 1 अगस्त को आएगा. अरुण गोपालन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म इंडिपेंडेंस-डे वीक में Zee5 पर रिलीज़ होगी. 

वीडियो: 'सैयारा' और 'महावतार नरसिम्हा' की वजह से अजय की 'सन ऑफ सरदार 2' को सिनेमाघर नहीं दे रहे हैं स्क्रीन

Advertisement