इस एक्टर ने 'पुष्पा 2' के इवेंट में आई भीड़ की तुलना JCB की खुदाई से कर डाली
उन्होंने कहा, हमारे देश में भीड़ का मतलब क्वालिटी नहीं है.

Danny Boyle की 28 Years later का ट्रेलर आया, इंटरनेशनल फिल्म में Dhanush और Sydney Sweeney, Allu Arjun की Pushpa 2 के इवेंट में आई भीड़ के लिए क्या बोले Siddharth. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
1. डैनी बॉयल की '28 इयर्स लेटर' का ट्रेलर आयाडैनी बॉयल की '28 इयर्स लेटर' का ट्रेलर आ गया है. '28 डेज लेटर' और '28 वीक्स लेटर' के बाद इस ट्रिलजी की तीसरी फिल्म है. फिल्म को डैनी बॉयल ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में राल्फ फिनेस, आरोन टेलर जॉनसन और जोडी कॉमर लीड रोल्स में हैं. ये फिल्म जून, 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
2. रॉबर्ट डाउनी के बाद क्रिस इवांस की MCU में वापसीरॉबर्ट डाउनी के बाद कैप्टन अमेरिका बनने वाले क्रिस इवांस की भी MCU में वापसी होने वाली है. बताया जा रहा है कि वो भी 'एवेंजर्स डूम्सडे' में दिखाई देंगे. हालांकि वो फिल्म में किस रोल में होंगे, ये अभी साफ़ नहीं हो पाया है. इसे रूसो ब्रदर्स डायरेक्ट कर रहे हैं.
3. इंटरनेशनल फिल्म में धनुष और सिडनी स्वीनीहालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धनुष और सिडनी स्वीनी साथ में एक इंटरनेशनल फिल्म में नज़र आ सकते हैं. फिल्म का नाम 'स्ट्रीट फाइटर' बताया जा रहा है. इसे सोनी प्रोडक्शंस प्रोड्यूस कर रहा है. हालांकि मेकर्स या एक्टर्स की तरफ से इस पर अभी कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है.
4. साथ आए यशराज फिल्म्स और पोशम पा पिक्चर्सहाल ही में यशराज फिल्म्स ने समीर सक्सेना, अमित गोलानी, बिस्वपति सरकार और सौरभ खन्ना के प्रोडक्शन हाउस पोशम पा पिक्चर्स के साथ क्रिएटिव पार्टनरशिप अनाउंस की है. YRF ने सोशल मीडिया पर ये अनाउंसमेंट करते हुए लिखा, "हमें ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि YRF और पोशम पा पिक्चर्स साथ में पार्टनरशिप कर रहे हैं. हम मिलकर 2025 में थिएट्रिकल फिल्में प्रोड्यूस करेंगे."
5. अक्षय कुमार की 'भूत बंगला' का शूट शुरूअक्षय कुमार और प्रियदर्शन की फिल्म 'भूत बंगला' का शूट शुरू हो गया है. ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म से 14 साल बाद दोनों एक बार फिर साथ आ रहे हैं. फिल्म को 2 अप्रैल, 2026 में रिलीज़ करने की तैयारी है.
6. 'पुष्पा 2' के इवेंट में आई भीड़ पर बोले सिद्धार्थसिद्धार्थ आजकल अपनी फिल्म 'मिस यू' का प्रमोशन कर रहे हैं. इसी सिलसिले में दिए एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने पटना में 'पुष्पा 2' के इवेंट में उमड़ी भारी भीड़ पर तंज कस दिया. उन्होंने कहा, "हमारे देश में JCB की खुदाई देखने के लिए भी भीड़ इकट्ठी हो जाती है, इसलिए बिहार में अल्लू अर्जुन को देखने के लिए इकठ्ठा हुई भीड़ कोई एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी चीज़ नहीं है." आगे उन्होंने कहा, "हमारे देश में भीड़ का मतलब क्वालिटी नहीं है. अगर ऐसा होता तो सभी नेता जीत जाते."
वीडियो: दी सिनेमा शो: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' के पटना इवेंट में आई भीड़ को सिद्धार्थ ने JCB की खुदाई देखने आई भीड़ कह दिया