The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • siddharth anand on comparison hrithik deepikas fighter with tom cruise top gun

'फाइटर' की 'टॉप गन' से तुलना करने वालों, डायरेक्टर का जवाब सुन लो

CBFC ने Fighter का एक गाना उड़ा दिया है. उधर यूएई को छोड़कर खाड़ी देशों में Hrithik Roshan, Deepika Padukone की 'फाइटर' बैन हो गई है.

Advertisement
Fighter Movie
'फाइटर' के ट्रेलर आने के बाद से ही लोग इसे 'टॉप गन' से कम्पेयर कर रहे हैं.
pic
मेघना
24 जनवरी 2024 (Published: 11:12 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Hrithik Roshan, Deepika Padukone की Fighter को रिलीज़ होने में बस एक दिन बचा है. इस एरियल एक्शन फिल्म के ट्रेलर आने के बाद से ही लोग इसे टॉम क्रूज़ की फिल्म 'टॉप गन मेवरिक' से कम्पेयर कर रहे हैं. अब सिद्धार्थ ने इन सभी बातों पर जवाब दिया है.

ज़ूम को दिए इंटरव्यू में जब सिद्धार्थ से पूछा गया कि 'फाइटर' के 'टॉप गन मेवरिक' से हो रही तुलना पर उनका क्या सोचना है तो बोले,

''बतौर फिल्ममेकर आपको इस चीज़ के लिए तैयार रहना होता है कि अगर आप प्लेन्स को लेकर कोई फिल्म बनाएंगे तो लोग उसे 'टॉप गन' ही कहेंगे. क्योंकि उसके अलावा उनके पास कोई रिफरेंस प्वॉइंट है ही नहीं. उन्हें लगता है कि हम उतने क्रिएटिव है ही नहीं कि इस तरह की फिल्में बना सकें. हम किसी की नकल करके या चोरी करके फिल्में बनाते हैं. मुझे ऐसा लगता है कि हमें अपनी फिल्मों को और सम्मान के साथ देखना चाहिए.''

सिद्धार्थ ने कहा,

''लोग किसी ना किसी चीज़ से प्रेरित ज़रूर होते हैं. सिर्फ यहां नहीं वेस्ट में भी. मेरे साथ भी कई बार ऐसा हुआ है कि कुछ सीक्वेंसेस जो मैंने बनाए, वैसे ही कुछ सीन्स मेरे बाद की फिल्मों में नज़र आए हैं. मैं नहीं कहता कि उन्होंने हमें कॉपी किया है. तो ओवरलैप्स तो होते ही रहते हैं. बस आपको उसमें कुछ ऐसे फैक्टर्स डालने हैं जो उसको बाकी सबसे अलग करे. तो लोगों को अपने देश और देश में जो काम हो रहा है उस पर गर्व होना चाहिए.''

'फाइटर' में ऋतिक की एंट्री सीन पर भी सिद्धार्थ आनंद ने बात की. कहा,

''कहीं ना कहीं स्टार्स की एंट्री में मैं एक फैन सर्विस करता हूं. लोग लार्जर दैन लाइफ एंट्री सीन की उम्मीद करते हैं. मैं कमर्शियल फिल्में बनाता हूं तो मुझे पता है कि जब थिएटर में लोग रहेंगे तो कब तालियां बजाएंगे कब सीटी बजाएंगे. बस वही चीज़ें मैं स्क्रीन पर क्रिएट करने की कोशिश करता हूं.''

'फाइटर' की बात करें तो सेंसर बोर्ड ने फिल्म पर कैंची चलाई है.  CBFC ने फिल्म का एक गाना उड़ा दिया है. फिल्म में ऋतिक और दीपिका का एक और रोमैंटिक गाना Ishq Thoda Dono Jagah था.  मगर उसे सेंसर बोर्ड ने फिल्म से बाहर करवा दिया है. उनका मानना है कि उस गाने के विज़ुअल्स अश्लील हैं.

उधर यूएई को छोड़कर खाड़ी देशों में 'फाइटर' बैन हो गई है. प्रड्यूसर्स गिरिश जोहर और श्रीधर पिल्लई ने बताया कि गल्फ कंट्रीज़ में 'फाइटर' रिलीज़ नहीं होगी. इसे उन देशों में क्यों बैन किया गया है इसकी फिलहाल पुख्ता कोई जानकारी नहीं मिली है. मगर गल्फ कंट्रीज़ ऐसे किसी भी कंटेंट को अपने यहां रिलीज़ नहीं होने देते जो चरमपंथी, LGBTQ कंटेंट या धर्म को लेकर कोई विवाद नज़र आता हो.

'फाइटर' की अडवांस बुकिंग खुल चुकी है. सैकनिल्क डॉट कॉम के मुताबिक इंडिया में अब तक इस फिल्म की एक लाख से ज़्यादा टिकटों की अडवांस बुकिंग हो चुकी है. फिल्म की टोटल एक लाख 65 हज़ार टिकटें बिकी हैं. इसमें फिल्म के 2D, 3D, आईमैक्स 3D, 4DX 3D वर्ज़न के टिकट भी शामिल है. इससे फिल्म ने अब तक 5.2 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.   

वीडियो: दी सिनेमा शो: ऋतिक, दीपिका की फाइटर हिट करवाने के लिए मेकर्स क्या कर रहे हैं?

Advertisement