The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • siddhant chaturvedi recalls what happened before ranveer and alias Gully Boy premiere

जब आलिया ने सिद्धांत चतुर्वेदी से कहा- ''तुम्हारी ज़िंदगी बदलने वाली है''

Siddhant Chaturvedi ने बताया कि जिस रात Gully Boy फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई उसी रात रणवीर सिंह ने सिद्धांत को एक लंबा वॉइस नोट भेजा.

Advertisement
Alia
आलिया भट्ट जल्द ही फिल्म 'जिगरा' में नज़र आने वाली हैं.
pic
मेघना
10 मार्च 2024 (Updated: 10 मार्च 2024, 04:36 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक्टर Siddhant Chaturvedi बीते दिनों दी लल्लनटॉप के स्पेशल प्रोग्राम बैठकी में आए थे. जहां उन्होंने अपने करियर और पर्सनल लाइफ पर बात की. सिद्धांत ने बताया कि उन्होंने रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को ना कह दिया था. साथ ही अपनी पहली फिल्म 'गली बॉय' को लेकर भी बातें कीं. सिद्धांत ने बताया कैसे 'गली बॉय' के बाद आलिया और रणवीर ने उन्हें बताया था कि उनकी ज़िंदगी अब बदलने वाली है.

ज़ोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी 'गली बॉय' का वर्ल्ड प्रीमियर बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था. सिद्धांत ने बताया कि जिस रात ये फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई उसी रात रणवीर सिंह ने सिद्धांत को एक लंबा वॉइस नोट भेजा. सिद्धांत बताते हैं,

''मैं बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में जा नहीं पाया. लिमिटेड क्रू गया था. सबसे पहला मैसेज मुझे रणवीर सिंह का आया. उसी रात के 2 या 3 बजे. उसमें रणवीर ने कहा, ''छोटे तूने फाड़ दिया है छोटे, स्टैडिंग ओवेशन मिला है.'' रणवीर मेरे लिए बहुत खुश थे. उन्होंने कहा कि मेरी ज़िंदगी बदलने वाली है. दो-तीन मिनट का वॉइस नोट था.''

सिद्धांत आगे कहते हैं-

''आलिया वो दूसरी थीं जिन्होंने मुझसे कहा कि मेरी लाइफ अब बदलने वाली है. 'गली बॉय' की स्क्रीनिंग पर मैं, मेरी मम्मी, मेरा भाई लिफ्ट में थे. जैसे ही लिफ्ट बंद होने वाली थी आलिया अपने बॉडी गार्ड के साथ आईं. उन्होंने मुझसे वहीं कहा कि तुम्हारी लाइफ बदलने वाली है. बिल्कुल फिल्मी सीन था. और वो बोलकर चली गईं.''

सिद्धांत ने बताया कि 'गली बॉय' के बाद सच में कुछ मैजिक हो गया. प्रीमियर नाइट के बाद से ही उनको पहचान मिल गई. सभी लोगों का रिस्पॉन्स देखकर उनके पिता रोने लगे. सिद्धांत ने बताया कि उनके पिता ने 'गली बॉय' फिल्म एक ही थिएटर में करीब 25 बार देखी होगी.

सिद्धांत चतुर्वेदी आखिरी बार नेटफ्लिक्स की फिल्म 'खो गए हम कहां' में नज़र आए थे. जिसमें उनके साथ अनन्या पांडे और आदर्श गौरव भी थे. नेक्स्ट वो एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ एक एक्शन फिल्म कर रहे हैं. जिसका नाम है 'युर्द्धा'. जल्द ही इसकी रिलीज़ डेट अनाउंस की जाएगी. 

वीडियो: दी सिनेमा शो- Shahrukh Khan, Sujoy Ghosh वाली फिल्म King के लिए Suhana स्पेशल ट्रेनिंग ले रही हैं?

Advertisement