The Lallantop
Advertisement

श्रद्धा ने बताया, शाहरुख, सलमान, आमिर के संग फिल्में क्यों नहीं की?

Shradhha Kapoor ने बताया कि 16 साल की उम्र में उन्हें Salman Khan ने फिल्म ऑफर की थी. मगर श्रद्धा ने इस वजह से मूवी रिजेक्ट कर दी.

Advertisement
Shraddha kapoor
श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' के साथ अक्षय की 'खेल-खेल में' और जॉन की 'वेदा' रिलीज़ हुई है.
pic
मेघना
23 अगस्त 2024 (Published: 03:47 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shradhha Kapoor इन दिनों Stree 2 के लिए तारीफें बटोर रही हैं. पिक्चर ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है. एक हफ्ते में ही पिक्चर वर्ल्ड वाइड 400 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है. रिसेंटली इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान श्रद्धा से उनकी फिल्मों के सेलेक्शन को लेकर सवाल किया गया. श्रद्धा ने कहा कि उन्हें इंडस्ट्री के तीन खान, Shahrukh Khan, Salman Khan और Aamir Khan के साथ काम करने का मौका नहीं मिला. लेकिन अगर कभी इन तीनों के साथ फिल्म ऑफर भी होती है तो वो बहुत सोच-समझकर उसे साइन करेंगी.

Shubhankar Mishra को दिए इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या वो कभी शाहरुख, सलमान और आमिर के साथ फिल्म करेंगी. तो श्रद्धा कपूर ने कहा,

''बतौर एक्टर आप तय नहीं करते कि आपको किस एक्टर के साथ काम करना है. बल्कि आप ये चूज़ करते हो कि आपको किस फिल्म का हिस्सा बनना है. बतौर एक्टर आपको कौन से किरदार संतुष्ट करेंगे. मुझे अभी तक ऐसा कोई मौका नहीं मिला है कि मैं उन लोगों के साथ काम करूं. सिर्फ उन्हीं के साथ ही नहीं मगर मुझे लगता है कि जब आप एक फिल्म का हिस्सा बन रहे हो तो ये सोचते हो कि ये फिल्म मेरे लिए क्या करने वाली है. या फिर मैं इस फिल्म को क्या दे पाऊंगी.''

श्रद्धा ने कहा,

''कोई भी एक्टर ऐसे नहीं देखता या सोचता कि मैं कोई पर्टिकुलर फिल्म इसलिए करूं क्योंकि इसमें कोई बड़ा स्टार है. ऐसा कोई कारण ही नहीं बनता.''

न्यूज़ एजेंसी IANS से बात करते हुए भी श्रद्धा कपूर ने कुछ ऐसा ही बयान दिया. उन्होंने कहा,

''कई बार आपको फिल्में ऑफर होती हैं मगर उसका किरदार आपको रोमांचित नहीं लगता. या वो रोल ऐसा नहीं लगता जो आपको चैलेंज करे. इसलिए आप उस रोल को एक्सेप्ट नहीं करते. मैं जिस तरह की फिल्में करना चाहती हूं उसे लेकर मैं बहुत क्लीयर हूं. मैं अच्छी फिल्मों का हिस्सा होना चाहती हूं. अच्छी काहानियों पर काम करना चाहती हूं. अच्छे डायरेक्टर्स के साथ काम करना चाहती हूं.''

ख़ैर, श्रद्धा ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि जब वो 16 साल की थी तब सलमान खान ने उन्हें अपने साथ एक फिल्म ऑफर की थी. मगर अपनी पढ़ाई पूरी करने की वजह से उन्होंने इस फिल्म को ना कह दिया था. बाद में साल 2010 में आई 'तीन पत्ती' फिल्म से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की 'स्त्री 2' के बाद 'स्त्री 3' से जुड़ा अपडेट फैंस को खुश कर देगा

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement