विद्या बालन की 'शेरनी' के ट्रेलर की ये ख़ास बातें नोट की क्या?
'न्यूटन' वाले डायरेक्टर फ़िल्म में ज़बरदस्त कास्ट लेकर आए हैं.
Advertisement

अमेज़न की ये नई 'शेरनी' बहुत दमदार है.
बाकी राकेश हरिदास की सिनेमैटोग्राफी ट्रेलर में दिखे कुछ सीन्स में अच्छी दिख रही है. हालांकि इसका श्रेय मध्यप्रदेश के बालाघाट के जंगलों की प्राकृतिक खूबसूरती को भी जाता है, जहां इस फ़िल्म का ज्यादातर हिस्सा शूट हुआ है. जंगलों, रेगिस्तानों की ख़ास बात यही है. किसी भी एंगल से कैमरा पैन करो, बेहतरीन शॉट निकल ही आता है. रोमांच के लिए रखा गया 'बंदिश प्रोजेक्ट' बैंड का 'बंदरबांट' गाना फ़िल्म की थीम के साथ अच्छा एडजस्ट होता है. फ़िल्म में स्पेशल इफेक्ट्स और VFX भी फ़िल्म को बेहतरीन बनाने में योगदान दे रहे हैं.

'शेरनी' का मनमोहक सीन.
#कौन-कौन है 'शेरनी' की कास्ट फुल डायमंड स्टडेड है. महिला फ़ॉरेस्ट अफ़सर के रोल में हैं विद्या बालन. विद्या फ़िल्म में नॉन-ग्लैमरस लुक में हैं. उन्हें इस रोल में देख कहीं से भी बनावट का अहसास नहीं होता. वो बाकी फ़िल्मों की मुख्य फीमेल लीड की तरह एविएटर लगाकर सिक्स पैक में एकदम स्क्रीन पर सबको डोमिनेट करने पर उतारू नहीं है. वो बस हैं. जैसे सब हैं. जैसे सब होते हैं असल में. साथ में हैं शरत सक्सेना. वो इस फ़िल्म में साथी अफ़सर का रोल निभा रहे हैं, जो मेल ईगो से भरा हुआ गुमानी व्यक्ति है. इस रोल के लिए शरत जी की कास्टिंग अच्छी है. यही समय है उन्हें विलन के राइट हैण्ड, या पिता, ताया के रोल से निकल कर इस तरीके के किरदार करने चाहिए. इन्हीं के साथ ट्रेलर में दिखते हैं पिछली बार 'पाताल लोक' में दिखे नीरज कबी. फ़िल्म में विजय राज भी हैं. जो ट्रेलर से लग रहा है शायद गांव वाले के किरदार में हैं. इनके अलावा गोपाल दत्त, ब्रिजेन्द्र काला, ईला अरुण जैसे उम्दा कलाकारों की भी ट्रेलर में झलक मिलती है.

बड़े टाइम बाद एक ही फ़िल्म में इतने सारे धुरंधर एक साथ देखने को मिलेंगे.
#राइटर-डायरेक्टर 'शेरनी' की स्क्रिप्ट लिखी है आस्था टिकू ने. और डायलाग हैं यशस्वी मिश्रा के. ये फ़िल्म इन दोनों का पहला राइटिंग प्रोजेक्ट है. इससे पहले यशस्वी 'संदीप और पिंकी फ़रार', 'लस्ट स्टोरीज़' जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं. 'शेरनी' को डायरेक्ट किया है भारत की ओर से ऑस्कर के लिए भेजी गई 'न्यूटन' के लेखक और निर्माता अमित मसुरकर ने. 'शेरनी' को एडिट किया है दीपिका कालरा ने. दीपिका इससे पहले 'उड़ान', 'लुटेरा' जैसी फ़िल्मों में शानदार एडिटिंग का नमूना दिखा चुकी हैं.
वैसे तो फ़िल्म को काल्पनिक बताया जा रहा है. लेकिन फ़िल्म 2018 में अवनि (टी1) नाम की शेरनी के हत्याकांड से प्रेरित लगती है. इस शेरनी पर महाराष्ट्र के जंगल के पास के 13 गांव वालों को मारने का आरोप लगा था. जिसके बाद सुप्रीमकोर्ट ने शेरनी को मारने के आदेश दे दिए थे. 2018 में अवनि शेरनी को उसके 10 महीने के छोटे कब्स के सामने मार गिराया गया था. इस हत्या का एनिमल वेलफेयर और कुछ नेताओं ने कड़ा विरोध किया था. उनके अनुसार अवनि को सिर्फ इनाम और प्रमोशन के लालच में मारा गया था. अवनि के पोस्टमार्टम में पेट में इंसानी गोश्त का कोई नामोनिशान नहीं मिला था. #कब और कहां आएगी Sherni
'शेरनी' 18 जून को अमेज़न के जंगलों में यानी प्राइम वीडियो पर आ जाएगी. फ़िल्म हिंदी भाषा में होगी. गैरहिंदी भाषी लोगों के लिए अंग्रेज़ी सबटाइटल्स के साथ उपलब्ध रहेगी.