''सलमान का गुस्सा कभी नहीं देखा, लोग गोविंदा को गाली देना चाहते हैं''
शीबा आकाशदीप ने सलमान खान से मिलने और गोविंदा के साथ समय बिताने का किस्सा किया.

एक्ट्रेस Sheeba Akashdeep बॉलीवुड की कई फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं. कई बड़े स्टार्स के साथ भी उन्होंने स्क्रीन शेयर किया है. रिसेंटली एक इंटरव्यू में शीबा ने Salman Khan और Govinda के साथ काम करने का अपना एक्सपीरिएंस शेयर किया. उन्होंने कहा कि सलमान खान बहुत अच्छे इंसान हैं. गोविंदा के बारे में बोलते हुए शीबा ने कहा कि लोग उनको बॉडी शेम करना चाहते थे. उनका मज़ाक उड़ाना चाहते हैं.
Filmymantra को दिए इंटरव्यू में शीबा ने अपने करियर और अपने को-स्टार्स के बारे में बातें कीं. जब उनसे पूछा गया कि सलमान खान के गुस्से को लेकर अक्सर कुछ ना कुछ छपता रहता है. इस बारे में उनका क्या सोचना है. इस पर शीबा ने कहा,
''मैंने कभी उनको गुस्सा करते नहीं देखा. जब मैं उनके बारे में ये सब बातें मैगज़ीन में पढ़ती थी तो सलमान से ही पूछती थी. वो मुझे कहते थे, क्या मैं इन सब पर विश्वास करती हूं? मैंने तो हमेशा ही उन्हें बड़े दयालु और मदद करने वाले के तौर पर देखा है.''
शीबा ने आगे बताया,
''मैंने हमेशा ही उनका अच्छा रूप देखा है. अभी हाल ही में मैं बहुत लंबे समय बाद उनसे मिली. वो सिकंदर की शूटिंग कर रहे थे, मैं बाघी की. दोनों फिल्मों के प्रोड्यूसर सेम थे. साजिद नाडियाडवाला. तो मैं सलमान से कुछ देर के लिए मिली. वो मुझसे बहुत अच्छे से मिले, बहुत प्यार से. मुझे तो उनमें हमेशा अच्छाई ही नज़र आई.''
जब गोविंदा के बारे में शीबा से पूछा गया तो उन्होंने कहा,
''वो बहुत फनी हैं. मुझे याद है, हम लोग रात में गेम्स खेला करते थे. हमने साथ में काफी समय बिताया. उनसे ज़्यादा टैलेंटेड कोई नहीं है. उन्होंने 100 से ज़्यादा फिल्में कर लीं. वो भी सारी हिट्स, इससे ज़्यादा वो क्या करते.''
शीबा ने आगे कहा,
''लोग उन्हें फिर से सिर्फ गाली देने के लिए देखना चाहते हैं कि ये तो मोटा है. लोगों का कुछ नहीं कर सकते. करो तो भी प्रॉब्लम, ना करो तो भी प्रॉब्लम. हम तो हमेशा अच्छे, हैंडसम और बेहतरीन एक्टर गोविंदा को याद रखेंगे. जब उन्होंने लाइफ में थोड़ा सा ठहरना चाहा तो वो अपने करियर के पीक पर थे, जो कि एक अच्छी बात है.''
ख़ैर, शीबा हाल ही में आलिया भट्ट की 'जिगरा' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नज़र आई थीं. इसके अलावा 'कालिया', 'गांठ', 'शेर बाज़ार', 'लहु के दो रंग', 'तीसरा कौन' और 'हम हैं कमाल' के जैसी फिल्मों में नज़र आई हैं.
वीडियो: रज़्ज़ाक खान: सलमान-शाहरुख और गोविंदा से भिड़ने वाला दुबला-पतला पहलवान