'पठान' ने जितने पैसे कमाए, उतने तो उनकी पिछली पांच फिल्में मिलकर भी नहीं कमा पाई थीं
शाहरुख की पिछले 6 साल में पांच फिल्में रिलीज़ हुई हैं.
.webp?width=210)
शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ ने शनिवार, 18 फरवरी के दिन 3.5 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म ने कमाई के मामले में देशभर में सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. ‘पठान’ का डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 612 करोड़ रुपये हो गया है. शाहरुख की ‘पठान’ ने इतना पैसा छाप लिया है जितना उनकी पिछली पांच फिल्में नहीं कमा पाई हैं.
शाहरुख की पिछले 6 साल में पांच फिल्में रिलीज़ हुई हैं. पांच फिल्मों में जीरो, जब हैरी मेट सेजल (JHMS), रईस, डियर जिंदगी, और फैन शामिल हैं. इन पांच फिल्मों ने मिलकर बॉक्स ऑफिस पर 430 करोड़ रुपये कमाए थे. ये ‘पठान’ के इंडिया कलेक्शन से कम है. ‘पठान’ का कलेक्शन देशभर में अभी तक 612 करोड़ रुपये है. यानी, ‘पठान’ ने इन पांच फिल्मों से 182 करोड़ रुपये ज्यादा कमा लिए हैं.
‘पठान’ का जलवा यहीं नहीं थमता है. फिल्म अपने 22वें दिन ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी. इसके साथ ही ‘पठान’ देश में सबसे तेज कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. ये एक रिकॉर्ड था. इससे पहले बाहुबली-2 अकेली ऐसी फिल्म थी जो इस क्लब में पहुंची थी. लेकिन बाहुबली-2 को भी इस क्लब में पहुंचने में 34 दिन लगे थे.
‘पठान’ ने कौन-कौन से रिकॉर्ड बनाए1. फिल्म ने एक दिन में सबसे ज्यादा कलेक्शन किया. 26 जनवरी के दिन ‘पठान’ ने 70.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
2. ‘पठान ने दो दिन में 100 करोड़ जोड़े थे. वहीं, फिल्म ने चार दिनों में 200 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया था. 300 करोड़ की कमाई 6 दिनों में और 11 दिनों में 400 करोड़ के क्लब में पहुंचने वाली पहली भारतीय मूवी है ‘पठान’.
3. शाहरुख खान की ‘पठान’ ने ओपनिंग डे पर 57 करोड़ रुपये कलेक्ट किए थे. ये ओपनिंग डे पर कमाई का रिकॉर्ड है. ‘पठान’ ने केजीएफ-2 को पीछे छोड़ दिया था.
4. फिल्म ने पहले वीकेंड पर सबसे ज्यादा 281 करोड़ रुपये कमाए थे.
5. शाहरुख खान बॉलीवुड के अकेले ऐसे स्टार हैं जिसकी फिल्म ने देशभर में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है.
वर्ल्डवाइड 988 करोड़ रुपये कमाए‘पठान’ अब वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. यही नहीं ये फिल्म यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म हो गई है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक ‘पठान’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 988 करोड़ रुपये हो गया है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने शनिवार, 18 फरवरी के दिन 3.5 करोड़ रुपये छापे. वहीं इस शुक्रवार को रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की ‘शहज़ादा’ ने दो दिन में केवल 12 करोड़ कमाए हैं.
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया भी हैं. ये फिल्म यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की नवीनतम कड़ी भी है जिसमें सलमान खान को टाइगर के रूप में और ऋतिक रोशन को युद्ध में कबीर के रूप में दिखाया गया है.
वीडियो: 'पठान' के बाद YRF स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों में होगी हर किरदार की बैकस्टोरी