शाहरुख खान 'टाइगर वर्सेज पठान' से पहले ये बड़ी फिल्म करने वाले हैं!
इससे पहले शाहरुख इस फिल्म के डायरेक्टर के साथ तीन हिट फ़िल्में दे चुके हैं.

Shahrukh Khan आजकल अपनी दो फिल्मों में व्यस्त हैं. Jawan सितम्बर में आने वाली है. Dunki भी इसी साल रिलीज होने की सम्भावना है. 'टाइगर वर्सेज पठान' भी पाइपलाइन में है. अब शाहरुख फैन्स के लिए एक और दिल खुश कर देने वाली खबर आ रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि वो फराह खान के साथ अपनी अगली फिल्म साइन कर सकते हैं.
इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़ फराह खान की अगली फिल्म का हिस्सा शाहरुख खान हो सकते हैं. पहले ऐसी खबर थी कि कोई बड़ा स्टूडियो फिल्म में पैसा लगाने जा रहा है. शाहरुख को लीड ऐक्टर के तौर पर लेने की भी बात हो गई है. पर अब कहा जा रहा है कि फिल्म की स्टोरीलाइन में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. इसके लिए कई अलग-अलग रेंज के ऐक्टर्स की ज़रुरत होगी. अगर सब सही रहता है तो फिल्म को इसी साल अनाउंस किया जाएगा. फिल्म की शूटिंग भी 2023 के आखिर तक शुरू होने की सम्भावना है.
डायरेक्टर के तौर पर फराह की डेब्यू फिल्म 'मैं हूं ना' भी शाहरुख खान के साथ ही थी. इसके बाद उन्होंने शाहरुख के साथ 'ओम शांति ओम' की. दोनों की साथ में आखिरी फिल्म 2014 में आई 'हैप्पी न्यू ईयर' थी. अगर सब सही रहा तो शाहरुख और फराह 9 सालों बाद एक साथ काम कर सकते हैं. फराह ने अभी तक सिर्फ चार फ़िल्में डायरेक्ट की हैं. इनमें से तीन पिक्चरें SRK के साथ हैं. ये तीनों मूवीज हिट रही हैं. लेकिन अक्षय कुमार के साथ चौथी फिल्म 'तीस मार खान' वैसा कमाल नहीं दिखा पाई थी. ऐसे में फराह के लिए शाहरुख एक तरह के लकी चार्म हैं. दोनों दोस्त हैं. उनकी ट्यूनिंग भी अच्छी है. इसलिए साथ काम करना आसान भी रहेगा.
खैर, जब तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आ जाता, ये कहना मुश्किल है कि शाहरुख फराह के साथ काम करेंगे या नहीं. इस बरस शाहरुख की 'पठान' आ चुकी है. बॉक्स ऑफिस पर हल्ला भी काट चुकी है. 'जवान' का भी बढ़िया बज़ है. कहा जा रहा है कि इसमें 'पठान' से भी ज़्यादा तगड़ा ऐक्शन होगा. 'डंकी' को शर्तिया हिट फिल्म माना जा रहा है, कारण हैं राजकुमार हिरानी. चूंकि हिरानी बड़ी-बड़ी हिट देने के लिए जाने जाते हैं. इसलिए शाहरुख के साथ वो निश्चित तौर पर कुछ कमाल ही करेंगे. कहा जा रहा है, ये शाहरुख के करियर के अब तक की सबसे अलग फिल्म होने वाली है. इसके बाद 'टाइगर वर्सेज पठान' की बारी आएगी. हालांकि वो बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है. क्योंकि इसमें सलमान और शाहरुख को एक साथ काम करना है. इसलिए यदि खबर सही है तो, फराह वाली पिक्चर पर शाहरुख पहले काम शुरू कर सकते हैं.
वीडियो: शाहरुख खान की जवान को लेकर कई फैन थ्योरीज़ चल रही हैं, फिल्म के ज़रूरी सीक्वेंस का हिंट भी मिला