'जवान' के सेकंड हाफ के एक सीन की डिटेल्स बाहर आ गई हैं
बताया जा रहा है कि इस सीन में शाहरुख अपने पुराने कमांडो साथियों से सिगार पीते हुए मिलने आएंगे.
.webp?width=210)
Shahrukh Khan की Jawan को लेकर नई खबर आई है. ये अपडेट फिल्म के सेकंड हाफ से जुड़ी हुई है. जिसमें शाहरुख के पिता वाले किरदार की वापसी होती है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि 'जवान' में शाहरुख खान डबल रोल में दिखाई देंगे. उनके पिता वाले किरदार का नाम Vikram बताया जा रहा है, जो कमांडो हुआ करता था. इस कमांडो के बेटे के रोल में भी शाहरुख ही दिखाई देंगे. बेटे वाले किरदार का नाम Azaad बताया जा रहा है. जो बड़ा होकर पुलिस में भर्ती होता है.
boxofficeworldwide.com की रिपोर्ट में 'जवान' के सेकंड हाफ के एक सीन का ज़िक्र किया गया है. इसमें बताया गया कि शाहरुख का पिता वाला किरदार यानी विक्रम लंबे समय के बाद अपने कमांडो साथियों से मिलता है. इस सीन में शाहरुख सिगार पीते नज़र आएंगे. वो जिन पुराने साथियों से मिलने आए हैं, वो सब रिटायर हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि शाहरुख के अलावा और लोग इस सीन में दिखाई देंगे. जो शाहरुख के कलीग्स थे. ये चारों लोग विक्रम से सिगार लेकर पीते हैं. जश्न टाइप का माहौल बन जाता है. इस सीन के बाद फिल्म की कहानी में एक बड़ा मोड़ आता है.
चर्चा थी कि प्रीव्यू के बाद 'जवान' के गाने रिलीज़ किए जाएंगे. फिल्म का पहला गाना अगस्त के पहले हफ्ते में आ सकता है. जिसका नाम कुछ जगह 'ज़िंदा बंदा', तो कुछ जगहों पर 'सूरमा' बताया जा रहा है. इस गाने की झलक फिल्म के प्रीव्यू में भी दिखी थी. ये वही गाना है, जिसमें शाहरुख लाल रंग की कमीज़ पहने नज़र आते हैं. बताया गया कि इस गाने की शूटिंग के लिए देशभर से 1000 डांसर बुलाए गए. जो इस गाने में शाहरुख के पीछे यानी बैकग्राउंड में नज़र आएंगे. इस गाने को कंपोज़ किया है अनिरुद्ध रविचंदर ने. ये उनका पहला बॉलीवुड सॉन्ग होगा. 'जिंदा बंदा' नाम के इस गाने को शोबी ने कोरियोग्राफ किया है. सिर्फ इस गाने पर 15 करोड़ रुपए खर्च किए जाने की बात कही जा रही है.
'जवान' में शाहरुख खान के साथ विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, प्रियमणि, सुनील ग्रोवर, योगी बाबू, रिधि डोगरा समेत 15 से ज़्यादा एक्टर्स दिखाई देने वाले हैं. पिक्चर को एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है. 'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.
वीडियो: जवान में शाहरुख खान के किरदारों की कहानी क्या होगी, इसका पूरा कच्चा-चिट्ठा बाहर आ गया