The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shahrukh Khan to appear in double roles in Jawan end credit song Ramaiya Vastavaiya remix

'जवान' के 'रमैया वस्तावैया' गाने में बाप और बेटे, दोनों रोल्स में दिखेंगे शाहरुख खान!

बताया जा रहा है कि ये गाना शूट हो चुका है. 'जवान' की टीम इस गाने के VFX पर जी-जान से लगी हुई है.

Advertisement
jawan, shahrukh khan,
'जवान' में शाहरुख खान के बाप और बेटे वाले किरदार.
pic
श्वेतांक
1 अगस्त 2023 (Updated: 1 अगस्त 2023, 06:57 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कल Jawan का पहला गाना आया Zinda Banda. बताया जा रहा है कि इसी के साथ फिल्म के प्रमोशंस की प्रक्रिया शुरू हो रही है. आगे कुछ गाने और आएंगे. उसके बाद सीधे रिलीज़ से पहले फिल्म का दूसरा ट्रेलर आएगा. अब खबर आ रही है 'जवान' के एंड क्रेडिट सॉन्ग के बारे में. बताया जा रहा है कि Ramaiya Vastavaiya के साथ कई गानों को मिलाकर एक नया गाना तैयार किया गया है. इसमें Shahrukh Khan के दोनों किरदार नज़र आएंगे. 'जवान' में शाहरुख खान, बाप और बेटे दोनों का किरदार निभा रहे हैं. पिता का नाम विक्रम बताया जा रहा है. बेटे वाले कैरेक्टर का नाम आज़ाद.

बॉक्सऑफिस वर्ल्डवाइड डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक 'रमैया वस्तावैया' रीमिक्स वर्ज़न फिल्म के आखिर में दिखाया जाएगा. इसे एंड-क्रेडिट सॉन्ग बुलाया जाता है. जैसे 'पठान' में 'झूमे जो पठान' था. इस गाने को भी शाहरुख ने आखिरी मौके पर फिल्म में जुड़वाया. इसमें फिल्म की पूरी स्टारकास्ट के साथ शाहरुख भी विक्रम और आज़ाद, दोनों अवतारों में नज़र आएंगे. ये मासी गाना बताया जा रहा है, जिसे वैभवी मर्चेंट ने कोरियोग्राफ किया है. इसमें शाहरुख पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ एंट्री मारेंगे. प्लस इस गाने में वो अपना सिग्नेचर स्टेप करते भी दिखाई देंगे.

फिलहाल, इस गाने के VFX पर काम चल रहा है. ताकि इसे फिल्म की रिलीज़ तक पूरी तरह तैयार कर लिया जाए. या रिलीज़ से पहले प्रमोशनल सॉन्ग के तौर पर इस्तेमाल किया जा सके. फिल्म की पूरी क्रू जी-जान से इस गाने पर लगी हुई है.

'जवान' के पहले गाने 'ज़िंदा बंदा' को ठीक-ठाक सा रेस्पॉन्स मिल रहा है. पब्लिक का कहना है कि ये डब्ड गाने जैसा साउंड कर रहा है. कुछ लोगों का ये भी मानना है कि अनिरुद्ध की आवाज़ शाहरुख खान पर सूट नहीं कर रही है. इस गाने का स्केल बड़ा है. मगर पब्लिक को फील नहीं आ रही. हालांकि ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि थिएटर्स में इस गाने का इम्पैक्ट ज़्यादा होगा.

'जवान' में शाहरुख के साथ विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, योगी बाबू, प्रियमणि और रिधि डोगरा जैसे एक्टर्स नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म को एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है. 'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख की 'जवान' का 'जिंदा बंदा' देख लोग इसे 'पठान' के 'झूमे जो पठान' जैसा क्यों बता रहे?

Advertisement