The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shahrukh Khan starrer Pathaan villain Jim aka John Abraham to have a prequel movie of his own

जबर खबर, 'पठान' के विलन 'जिम' के कैरेक्टर पर अलग से फिल्म बनने जा रही है

Shahrukh Khan की Pathaan में John Abraham के निभाए Jim के किरदार पर एक स्टैंड अलोन फिल्म बनने जा रही है.

Advertisement
pathaan, jim, john abraham,
'पठान' के एक सीन में जॉन अब्राहम.
pic
श्वेतांक
23 नवंबर 2023 (Published: 06:30 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Pathaan में Shahrukh Khan के साथ John Abraham भी दिखाई दिए थे. उन्होंने फिल्म में Jim नाम का नेगेटिव रोल किया था. 'पठान' में जॉन का काम पसंद किया गया. तब से उनके कैरेक्टर के ऊपर से अलग स्टैंड अलोन फिल्म बनाने की बातें चल रही थीं. अब वो खबरें सच साबित होने जा रही है. जिम की स्टोरी पर जॉन अब्राहम को लेकर एक प्रीक्वल बनने जा रहा है. इसमें उनकी बैकस्टोरी बताई जाएगी.

टाइम्स नाव की रिपोर्ट के मुताबिक यशराज फिल्म्स के कर्ता-धर्ता आदित्य चोपड़ा ने स्पाई यूनिवर्स के विलंस की कहानी पर फिल्म बनाने का फैसला लिया है. इसकी शुरुआत 'पठान' के विलन जिम से शुरू होगी. इस फिल्म में जिम के स्पाई बनने की कहानी दिखाई जाएगी. वो बागी क्यों हुआ, ये तो 'पठान' में पता चल ही गया था. 'वॉर' में ऋतिक रौशन अपने एक साथी जासूस की बात करते हैं. संभवत: कबीर और जिम एक ही समय पर भारतीय सीक्रेट सर्विस एजेंसी के साथ काम करते थे. इसलिए बताया जा रहा है कि जिम की प्रीक्वल फिल्म में ऋतिक रौशन भी दिखाई दे सकते हैं.

'जिम' के कैरेक्टर पर फिल्म बनने की बात एक इंटरव्यू में 'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद भी कंफर्म कर चुके हैं. ख़ैर, टाइम्स की इसी रिपोर्ट में बताया गया कि इस प्रीक्वल का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो चुका है. 2024 में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है.

इन दिनों स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म 'टाइगर 3' सिनेमाघरों में चल रही है. मगर फिल्म को वैसा रेस्पॉन्स नहीं मिल रहा, जैसा किसी सलमान खान फिल्म को मिलता है. या 'पठान' के बाद स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म को मिलना चाहिए था. हालांकि इस खबर के लिखे जाने तक 'टाइगर 3' ने दुनियाभर से 400.50 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. वहीं फिल्म का इंडिया कलेक्शन 240 करोड़ रुपए के पार है.  

आदित्य चोपड़ा स्पाई यूनिवर्स को एक्सपैंड करना चाहते हैं.

* इस कड़ी में अगली फिल्म होगी 'वॉर 2'. इसमें ऋतिक रौशन, NTR जूनियर और कियारा आडवाणी जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. 
* एक फीमेल स्पाई फिल्म पर भी काम चल रहा है. इसमें आलिया भट्ट और शरवरी नज़र आ सकती हैं. 
* उसके बाद आएगी सलमान और शाहरुख स्टारर 'टाइगर वर्सज़ पठान'
* स्पाई यूनिवर्स के इस फेज़ को आदित्य चोपड़ा एक 'एवेंजर्स' टाइप फिल्म के साथ खत्म करना चाहते हैं. इसमें स्पाई यूनिवर्स के सभी किरदार साथ नज़र आ सकते हैं. 

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement