टी-सीरीज़ ने रिकॉर्ड प्राइस पर खरीदे शाहरुख की 'जवान' के म्यूज़िक राइट्स
'जवान' में कुल तीन गाने होने की खबरें हैं. शाहरुख इन तीन गानों में तीन हीरोइनों के साथ नज़र आएंगे.
.webp?width=210)
Shahrukh Khan की Jawan का मार्केट में भयंकर बज़ है. इसके पीछे मेकर्स की मार्केटिंग स्ट्रैटेजी का बड़ा हाथ है. इन्होंने डिमांड बढ़ाने के फेर में सप्लाय रोक दी है. पब्लिक चाहती है कि फिल्म का प्रमोशनल मटीरियल जल्दी से बाहर आए. मेकर्स ने कहा, रुको सबर करो. मगर लेफ्ट-राइट-सेंटर से फिल्म से जुड़ी खबरें लगातार आ रही हैं. ताजा खबर है 'जवान' के म्यूज़िक राइट्स को लेकर. रिपोर्ट्स के मुताबिक टी-सीरीज़ ने रिकॉर्ड प्राइस में शाहरुख स्टारर इस फिल्म के म्यूज़िक राइट्स खरीद लिए हैं.
'जवान' का म्यूज़िक Anirudh Ravichander ने कंपोज़ किया है. डायरेक्टर एटली ने पहले फिल्म के लिए म्यूज़िक बनाने के लिए ए.आर. रहमान को अप्रोच किया था. मगर किन्हीं वजहों से रहमान ने फिल्म का म्यूज़िक करने से मना कर दिया. उसके बाद अनिरुद्ध को चुना गया. खबरों के मुताबिक 'जवान' में तीन गाने होने वाले हैं. एक गाना है प्रियमणी के साथ. जो कि जेल में शूट हुआ बताया जा रहा है. प्रियमणी इससे पहले भी शाहरुख की 'चेन्नई एक्सप्रेस' में एक गाना कर चुकी हैं. ख़ैर, इसके अलावा फिल्म में दो और गाने होंगे. एक शाहरुख और नयनतारा के साथ है. दूसरे गाने में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण नज़र आएंगी. दीपिका 'जवान' में गेस्ट रोल कर रही हैं.
boxofficeworldwide.com के मुताबिक टी-सीरीज़ ने 'जवान' के म्यूज़िक राइट्स 36 करोड़ रुपए में खरीदे हैं. जो किसी हिंदी फिल्म के म्यूज़िक के लिए रिकॉर्ड प्राइस बताई जा रही है. इसी रिपोर्ट में बताया गया कि कई और कंपनियां 'जवान' के म्यूज़िक राइट्स खरीदना चाहती थीं. मगर बाज़ी टी-सीरीज़ के हाथ लगी.
अप्रैल में शाहरुख और नयनतारा का एक वीडियो आया था. इसमें ये लोग गेटवे ऑफ इंडिया के सामने अरेबियन सी में जेट्टी पर एक गाना शूट कर रहे थे. इस गाने का नाम 'दिल तेरे संग जोड़ियां' बताया जा रहा है. इसे अरिजीत सिंह ने गाया है. कोरियोग्राफ किया है शाहरुख की करीबी दोस्त और फिल्ममेकर फराह खान ने. दीपिका के साथ शाहरुख ने जो गाना शूट किया, उसे यशराज स्टूडियो में फिल्माया गया था. ये दो गाने पूरी फिल्म शूट होने के बाद आखिर में शूट किए गए थे.
'जवान' के टीज़र का पब्लिक को बेसब्री से इंतज़ार है. मेकर्स इसी का फायदा उठा रहे हैं. उन्होंने अनाउंसमेंट टीज़र और एक पोस्टर के अलावा फिल्म से जुड़ा कोई मटीरियल रिलीज़ नहीं किया. पहले खबरें थीं कि 7 जुलाई को फिल्म का टीज़र आएगा. मगर अब बताया जा रहा है कि जुलाई के तीसरे हफ्ते में 'जवान' का टीज़र रिलीज़ किया जा सकता है. वहीं कुछ खबरों में ऐसा दावा किया जा रहा है कि शाहरुख की इस फिल्म के टीज़र से पहले गाना आएगा. उसी के साथ प्रमोशन का श्रीगणेश होगा. मगर ये सब महज अटकलें हैं. पुख्ता कुछ भी नहीं.
'जवान' में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर और योगी बाबू काम कर रहे हैं. दीपिका पादुकोण और संजय दत्त गेस्ट रोल्स में दिखाई देंगे. पहले 'जवान' 2 जून को रिलीज़ होनी थी. मगर अब ये फिल्म 7 सितंबर को जन्माष्टमी के मौके पर सिनेमाघरों में लगेगी.
वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान के जवान के टीज़र का होगा सबसे बड़ा डिजिटल लॉन्च, ग्रैंड लेवल पर तैयारी