The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shahrukh Khan starrer Dunki to be postponed due to Ranbir Kapoor movie Animal VFX?

रणबीर की 'एनिमल' के चक्कर में शाहरुख खान की 'डंकी' पोस्टपोन होगी?

'एनिमल' के चक्कर में पहले ही 'जवान' को पोस्टपोन किया जा चुका है. अब 'डंकी' का मामला भी लटकता नज़र आ रहा है. ऐसे में फैन्स में ये संदेश जाएगा कि 'सलार' से क्लैश की वजह से पीछे हटे शाहरुख.

Advertisement
dunki, shahrukh khan, animal, ranbir kapoor,
'डंकी' के फैनमेड पोस्टर पर शाहरुख खान. दूसरी तरफ 'एनिमल' के एक सीन में रणबीर कपूर.
pic
श्वेतांक
12 अक्तूबर 2023 (Published: 05:47 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shahrukh Khan की Dunki की रिलीज़ डेट को लेकर कंफ्यूज़न बना हुआ है. शाहरुख खुद कई बार कह चुके हैं कि उनकी फिल्म 22 दिसंबर को ही आएगी. मगर यही बात उन्होंने Jawan की 2 जून वाली रिलीज़ डेट को लेकर भी कही थी. मगर ऐन वक्त पर फिल्म की रिलीज़ आगे खिसका दी गई. वजह बताई गई कि VFX का काम पूरा नहीं हुआ. ये बात समझ आती है. क्योंकि 'जवान' भारी-भरकम VFX वाली फिल्म थी. शाहरुख का डबल रोल था. प्लस भयंकर एक्शन सीक्वेंस में भी CGI का अच्छा-खासा काम होना था. मगर 'डंकी' को पोस्टपोन करने की वजह भी VFX को ही बताया जा रहा है. और इस सबका विलन बताया जा रहा है Ranbir Kapoor की Animal को.

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' के VFX का काम रेड चिलीज़ संभाल रही थी. कहा गया कि उस फिल्म में फंसे रहने की वजह से RCE की टीम 'जवान' का काम समय पर पूरा नहीं कर पाई. इसलिए 'जवान' को पोस्टपोन करना पड़ा. फिर 'एनिमल' का काम रोककर 'जवान' को पूरा किया गया. इसलिए 'एनिमल' भी पोस्टपोन हो गई. अब कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि RCE फिर 'एनिमल' पर जुट गई, जिसकी वजह से 'डंकी' का VFX वर्क फंस गया.

बताया जा रहा है कि 'एनिमल' में रणबीर कपूर को डी-एज करने की वजह से ज़्यादा समय लग रहा है. 'एनिमल' में रणबीर कपूर स्कूल में पढ़ने वाले लड़के से लेकर 40 साल की उम्र तक का किरदार निभा रहे हैं. ऐसे में स्कूल वाले सीक्वेंस में उनके लुक पर ज़्यादा मेहनत की जा रही है. ताकि वो स्टूडेंट के कैरेक्टर में यकीनी लग पाएं. इसी वजह से राजकुमार हिरानी की 'डंकी' का VFX वर्क लटक गया. पहले कहा जा रहा था कि 'डंकी' में ज़्यादा कंप्यूटर ग्राफिक्स का काम नहीं है. क्योंकि वो एक्शन फिल्म नहीं है. स्लाइस ऑफ लाइफ फिल्म है. मगर आज कल बिना VFX के शायद ही कोई फिल्म तैयार होती है. इन्हीं वजहों से 'डंकी' के 22 दिसंबर को रिलीज़ होने की संभावनाएं कम हो गई हैं. हालांकि पक्के तौर पर ये नहीं कहा जा सकता कि 'डंकी' पोस्टपोन होगी ही.

पिछले कुछ दिनों से रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट का VFX विंग अपने सोशल मीडिया पेज के माध्यम से VFX का काम करने वाले लोगों को इंटरव्यू के लिए बुला रहा है. ताकि उन्हें हायर करके काम में तेज़ी लाई जा सके. देखना है कि वो वर्क आउट हो पाता है नहीं.

फिलहाल, तो इक्वेशन ये है कि 'डंकी' इंटरनेशनल मार्केट्स में 21 दिसंबर को रिलीज़ होगी. इंडिया में फिल्म 22 दिसंबर को ही रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. इसी दिन प्रभास की 'सलार' भी आ रही है. ऐसे में शाहरुख की 'डंकी' को चाहे किसी वजह से पोस्टपोन किया जाए, पब्लिक में यही संदेश जाएगा कि वो 'सलार' से क्लैश की वजह से पीछे हटे. ज़ाहिर तौर पर साल में दो हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म देने के बाद शाहरुख नहीं चाहेंगे कि पब्लिक में ऐसा मैसेज जाए. क्योंकि ये चीज़ उनके सुपरस्टारडम में सेंधमारी करेगी. मगर जब फिल्म पूरी ही नहीं होगी, तो उसे रिलीज़ कैसे किया जाए. 'डंकी' के साथ क्या होगा, ये चीज़ अगले कुछ दिनों में ज़्यादा साफ हो पाएगी. तब तक आप जो कुछ भी सुन रहे हैं, वो महज़ अटकलें हैं. 

वीडियो: शाहरुख खान ने जवान के सक्सेस इवेंट में ही डंकी की रिलीज डेट बता दी

Advertisement