'जवान' का जलवा, अब तक 30000000 लोगों ने देख डाली फिल्म
फिल्म को 10000000 लोगों ने सिर्फ तीन दिनों में ही देख डाला.

Jawan अब इंडिया की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है. Shahrukh Khan की फिल्म अब सबसे आगे है. 'जवान' को पहले तीन दिनों में ही एक करोड़ से ज़्यादा लोगों ने देख डाला था. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक़ फिल्म को अब 17 दिनों में 3 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने देख लिया है.
सैकनिल्क के मुताबिक़ शाहरुख खान की फिल्म को दुनियाभर से 3 करोड़ दर्शक मिल चुके हैं. इनमें से 2.55 करोड़ दर्शक मिले हैं हिंदी वर्जन से. कहने का मतलब है 'जवान' का फूटफॉल 3 करोड़ और इसके हिंदी वर्जन का 2.55 करोड़ है. ये अपने आप में बहुत बड़ा नम्बर है. चूंकि अभी कोई फाइनल आंकड़ा नहीं आया है. इसलिए हम एकदम सही नम्बर नहीं बता सकते. लेकिन तीन करोड़ का फूटफॉल तो पार ही हो गया है. एक लाइन में ये भी जान लीजिए कि फूटफॉल होता क्या है. माने इतने टिकट बिके. और इसी के आधार पर ये कहा जाता है कि कितने लोग फिल्म देखने गए?
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' को भारत में कुल 3.49 करोड़ लोगों ने देखा था. जिस स्पीड से 'जवान' जा रही है. इसकी पूरी सम्भावना है कि ये 'पठान' को पीछे छोड़ेगी. 'गदर 2' का अब तक का फुटफॉल 3.4 करोड़ से ज़्यादा बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: कौन तोड़ पाएगा 'जवान' का ये वाला रिकॉर्ड, 'टाइगर 3' या 'डंकी'?
सैकनिल्क के मुताबिक़ 'जवान' ने 16 दिनों में 533.58 करोड़ के आसपास का कलेक्शन कर लिया था. फिल्म ने 17वें दिन 13 करोड़ का कलेक्शन किया है. ये फाइनल आंकड़ा नहीं है. इसलिए थोड़ा ऊपर नीचे भी हो सकता है. अब फिल्म का डोमेस्टिक कलेक्शन हो गया 546.58 करोड़. यानी 'जवान' ने 'पठान' को पछाड़ दिया है. 'पठान' ने पूरे भारत से 543 करोड़ की कमाई की थी. 'जवान' गदर 2 से आगे पहले ही पहुंच गई है. 'गदर 2' ने अब तक 522 करोड़ का बिजनेस किया है. इस हिसाब 2023 में आई फिल्मों में शाहरुख की 'जवान' टॉप पर पहुंच गई है. इसने ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज़्यादा पैसा पीटा है. 'जवान' भारत की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. इसमें इसके सभी भाषाओं की कमाई शामिल है. इसने 'पठान', 'गदर 2', 'दंगल' और 'संजू' सबको पीछे छोड़ दिया है. विस्तार से आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
'जवान' में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियमणि, सुनील ग्रोवर, रिधि डोगरा और दीपिका पादुकोण जैसे एक्टर्स ने काम किया है. 'जवान' को एटली ने डायरेक्ट किया है.
वीडियो: शाहरुख खान की 'जवान' में नयनतारा के किरदार को साइड लाइन किया गया?