The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shahrukh khan Aryan Khan and abram came together for mufasa the lion king the cinema show

कौन सी फिल्म के लिए साथ आए शाहरुख, आर्यन और अबराम

शाहरुख खान ने कहा, "मैं एक पिता होने के नाते मुफासा और फिल्म में उसकी जर्नी से रिलेट कर पाता हूं. डिज़्नी के साथ मेरा ये कोलैबोरेशन बहुत खास है."

Advertisement
shahrukh khan
'मुफासा: द लायन किंग' के हिंदी वर्जन के लिए शाहरुख खान, आर्यन और अबराम ने डबिंग की है
pic
गरिमा बुधानी
12 अगस्त 2024 (Published: 06:25 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Mufasa: The Lion King में Shahrukh Khan, Aryan और AbRam की डबिंग से लेकर, Surya, Bobby Deol की फिल्म Kanguva के ट्रेलर तक. सिनेमा की दुनिया से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'जवान' वाले सुमित अरोड़ा लिखेंगे 'बॉर्डर 2'!

बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख की 'जवान' के डायलॉग राइटर सुमित अरोड़ा सनी देओल की 'बॉर्डर 2' का स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स लिखेंगे. सोर्स के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया, " 'बॉर्डर 2' का प्री-प्रोडक्शन बड़े ज़ोरशोर से चल रहा है. सुमित अभी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. मेकर्स फिल्म की कास्ट फाइनल हो जाने के बाद इसे अनाउंस करना चाहते हैं."

# पान मसाला के ऐड पर भड़के मुकेश खन्ना

मुकेश खन्ना ने हाल ही में बॉलीवुड बबल से बात की है. बातचीत में उनसे पूछा गया कि जो एक्टर्स बेटिंग ऐप और पान मसाला को प्रमोट करते हैं, उनकी बतौर एक्टर क्या ज़िम्मेदारी है. मुकेश का जवाब था,
"सर मैं कहूं तो पकड़कर मारना चाहिए. मैंने अक्षय कुमार से बोला भी है. मैंने उन्हें डांटा भी है. वो हेल्थ कॉन्शियस आदमी हैं और वो बोलता है आदाब. अजय देवगन आदाब. अभी शाहरुख खान भी शुरू हो गया. उस विज्ञापन में करोड़ों रुपए खर्च होते हैं. आप लोगों को क्या सिखा रहे हो. बोलते हैं कि हम पान मसाला नहीं सुपारी बोल रहे हैं. अरे साहब..उसी के नाम का गुटखा बिकता है."

# 'मुफासा: द लायन किंग' में शाहरुख, आर्यन और अबराम    

बैरी जेनकिंस की 'मुफासा: द लायन किंग' का हिंदी ट्रेलर आ गया है. फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए शाहरुख खान, आर्यन और अबराम ने डबिंग की है. शाहरुख ने फिल्म में मुफासा, आर्यन ने सिंबा और अबराम ने यंग मुफासा के लिए आवाज़ दी है. फिल्म के बारे में बात करते हुए शाहरुख खान ने कहा, "मैं एक पिता होने के नाते मुफासा और फिल्म में उसकी जर्नी से रिलेट कर पाता हूं. डिज़्नी के साथ मेरा ये कोलैबोरेशन बहुत खास है क्योंकि इस बार मेरे बेटे आर्यन और अबराम भी इस जर्नी का हिस्सा हैं. फिल्म 20 दिसंबर 2024 को भारतीय सिनेमाघरों में हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होगी.

# 14 अगस्त को आएगा 'इमरजेंसी' का ट्रेलर

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का ट्रेलर 14 अगस्त को रिलीज़ किया जाएगा. कंगना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के इस बात की जानकारी दी. फिल्म 6 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. ये 1975 से 1977 के बीच लगी इमरजेंसी के दौर की कहानी है. फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और महिमा चौधरी जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे.

# सूर्या-बॉबी देओल की फिल्म 'कंगुवा' का ट्रेलर आया

सूर्या की फिल्म 'कंगुवा' का ट्रेलर आ गया है. ये एक पैन-इंडिया फिल्म होने वाली है. ट्रेलर में सूर्या और बॉबी देओल खूंखार अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं. फिल्म में दिशा पाटनी भी अहम भूमिका में नज़र आएंगी. 'कंगुवा' 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म को सिवा ने डायरेक्ट किया है.

# 'लैला मजनू' ने ओपनिंग वीकेंड पर 2 करोड़ कमाए

तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी की फिल्म 'लैला मजनू' 2 अगस्त को सिनेमाघरों में री-रिलीज़ की गई. फिल्म ने पहले दिन 25 लाख रुपये की कमाई की. दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 75 लाख कमाए. फिल्म ने रिलीज़ के दो दिनों के अंदर ही 1 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया. रविवार को फिल्म की कमाई 1.15 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. ये फिल्म 2018 में आई थी लेकिन उस वक़्त सिनेमाघरों में बहुत अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई. मगर क्रिटिक्स ने फिल्म की खूब तारीफ की. फिल्म को साजिद अली ने डायरेक्ट किया है.
 

वीडियो: 'आगे भी बहुत मेहनत करूंगा', फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख की दिल छूने वाली ये स्पीच वायरल

Advertisement