The Lallantop
Advertisement

रोबोट वाली लव स्टोरी में पहली बार साथ काम करेंगे शाहिद और कृति

इसे फ्रेश कॉन्सेप्ट बताया जा रहा है. फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है.

Advertisement
shahid kapoor, kriti sanon
दो अलग-अलग मौकों पर शाहिद और कृति.
pic
श्वेतांक
30 सितंबर 2022 (Updated: 30 सितंबर 2022, 01:00 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शाहिद कपूर और कृति सैनन एक रोबोट बेस्ड कॉमेडी फिल्म में काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म को दिनेश विजन की Maddock फिल्म्स प्रोड्यूस करेगी. इस फिल्म को अमित जोशी डायरेक्ट करने वाले हैं. जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है.

शाहिद कपूर और कृति सैनन पहली बार साथ काम करने जा रहे हैं. इसे यूनिक रोमैंटिक फिल्म बताया जा रहा था. फिर अचानक से ये खबर आई कि ये फिल्म रोक दी गई है. आगे कभी बनी, तो बनी. हालांकि पिंकविला की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये फिल्म अब भी ट्रैक पर है. और नवंबर से इस अनाम फिल्म की शूटिंग शुरू होगी.

ये थोड़ी हटके रोमैंटिक फिल्म इसलिए बताई जा रही थी क्योंकि इसमें रोबोट वाला एंगल है. फिल्म में शाहिद कपूर एक रोबोट एक्सपर्ट का रोल करेंगे. और कृति सैनन रोबोट का किरदार निभाती दिखाई देंगी. ये दोनों लोग एक-दूसरे के प्रेम में पड़ जाते हैं. ये सुनने में बहुत नया कॉन्सेप्ट लग रहा है. मगर इससे मिलता-जुलता मामला हम पहले भी इंडियन सिनेमा में देख चुके हैं. 2010 में आई फिल्म 'एंथीरन' (Robot) में रोबोट चिट्टी को डॉ. वसीगरन की गर्लफ्रेंड सना से प्यार हो जाता है. बेसिकली ये दोनों ही फिल्में उस तरह के रोबोट के बारे में हैं, जो इंसानों वाले भाव महसूस करने लगते हैं. और फाइनली इंसान के साथ प्रेम में पड़ जाते हैं.  

मगर शाहिद और कृति की फिल्म में एक छोटा सा फर्क है. यहां साइंटिस्ट को अपने ही बनाए रोबोट से ही प्यार हो जाता है. इसलिए इसे फ्रेश कॉन्सेप्ट बताया जा रहा है. फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है. अक्टूबर में शाहिद और कृति के साथ एक्टिंग वर्कशॉप होगी. और नवंबर 2022 में से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी. 2023 में रिलीज़ के लिए तैयार की जा रही इस फिल्म को इंडिया और यूरोप के कई हिस्सों में शूट की जाएगी.

इस फिल्म को अमित जोशी डायरेक्ट करेंगे. बतौर डायरेक्टर ये अमित की पहली फिल्म होगी. अमित इससे पहले राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'ट्रैप्ड' लिख चुके हैं. इसके अलावा वो डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई फिल्म 'बबली बाउंसर' की कहानी और स्क्रीनप्ले लिख चुके हैं. राइटर के तौर पर उनकी नई फिल्म 'मुंबईकर' जल्द ही रिलीज़ होने वाली है. 

वीडियो देखें: शाहरुख और दीपिका की 'पठान' ने रिलीज़ से पहले ही इतनी तगड़ी कमाई कैसे कर ली?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement