The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shah Rukh Khan viral photo from King sets What is leaked photo's connection with James Bond

शाहरुख ने चुपके से 'किंग' की शूटिंग शुरू की? वायरल फोटो की पड़ताल में क्या सामने आया

फोटो में शाहरुख खान के अलावा फिल्म का क्रू भी दिखाई दे रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये फोटो 'किंग' के सेट से लीक हुई है.

Advertisement
shah rukh khan, king, james bond, daniel craig
'किंग' में ऐसा पहली बार होगा जब शाहरुख और सुहाना बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे.
pic
शुभांजल
26 मई 2025 (Published: 02:50 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shah Rukh Khan की फिल्म King की शूटिंग शुरू हो चुकी है. बीते कुछ दिनों से इंटरनेट पर एक फोटो चल रही है. बताया जा रहा है कि ये 'किंग' के सेट से है. इस वायरल फोटो में शाहरुख नज़र आ रहे हैं. फोटो से उनके लुक को लेकर कई कहानियां चल रही हैं. लेकिन इस फोटो की सच्चाई क्या है, और इसका जेम्स बॉन्ड से क्या कनेक्शन है, पूरा मामला बताएंगे.  

दरअसल, वायरल हुई इस फोटो में शाहरुख काले सूट-बूट और चश्मे में नजर आ रहे रहे हैं. लाल फिल्टर में सनी ये तस्वीर एक नजर किसी फिल्म सेट की ही दिखाई दे रही है. इसमें शाहरुख के आसपास फिल्म क्रू के कुछ लोग दिख रहे हैं. इनमें से एक उनके ठीक बगल में क्लैपबोर्ड लेकर भी खड़ा है. ऊपरी नजर से देखने पर इस फोटो में कोई दिक्कत नजर नहीं आती. मगर जब आप उसी क्लैपबोर्ड को जूम करेंगे तो गड़बड़ी दिखनी शुरू हो जाएगी. बोर्ड पर ऊपर रेड चिलीज एंटेरटेनमेंट का नाम, सीन और शॉट का नंबर लिखा है. मगर नीचे देखने पर आपको फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद का नाम नजर आएगा. ध्यान से देखने पर पता लगता है कि बोर्ड पर तो सिद्धार्थ के सरनेम आनंद की स्पेलिंग ही गलत लिखी हुई है. लिखने वाले ने यहां आनंद की जगह आनद लिख दिया है.

सवाल उठता है कि कोई डायरेक्टर अपनी फिल्म में खुद का ही नाम गलत क्यों लिखवाएगा? क्या सेट पर किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया? तो जवाब है- नहीं. दरअसल ये फोटो 'किंग' के सेट से है ही नहीं. ये एक एडिटेड तस्वीर है, जहां एक दूसरी फिल्म के सेट का बैकग्राउंड उठाकर उसमें बड़ी ही बारीकी से शाहरुख को चिपका दिया गया है. बस यहीं से शाहरुख और जेम्स बॉन्ड का कनेक्शन बैठना शुरू हो जाता है. असल में बैकग्राउंड में जो फोटो आप देख रहे हैं, वो 2012 में आई जेम्स बॉन्ड की फिल्म 'स्काईफॉल' से है. ओरिजिनल फोटो में आप बिल्कुल सेम बैकग्राउंड देख सकते हैं. यहां फिल्म क्रू के साथ-साथ इसके लीड एक्टर डेनियल क्रेग भी दिखाई दे रहे हैं. क्लैपबोर्ड यहां भी है. फर्क बस इतना है कि यहां 'किंग' की जगह 'स्काईफॉल' की डिटेल्स लिखी हैं. मजेदार बात ये है कि इस क्लैपबोर्ड में तो डायरेक्टर का नाम भी सही लिखा है. कुलमिलाकर, शाहरुख की वो तस्वीर जो 'किंग' के सेट से बतलाई जा रही है, हमारी पड़ताल में पूरी तरह से गलत साबित हुई.

srk
ओरिजिनल तस्वीर जेम्स बॉन्ड की ‘स्काईफॉल’ से है.

बाकी ‘किंग’ की बात करें तो सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इसमें शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण, सुहाना खान, जैकी श्रॉफ, अभिषेक बच्चन, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, राघव जुयाल और अनिल कपूर जैसी भारी-भरकम स्टारकास्ट भी शामिल है. ये एक मेगाबजट एक्शन फिल्म होगी जिसे शाहरुख और सिद्धार्थ, दोनों मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स 2026 में गांधी जयंती के मौके पर इस मूवी को रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं.

वीडियो: शाहरुख खान पिछले दिनों लंदन में देखे गए, जहां Avengers:Doomsday का शूट चल रहा है

Advertisement