शाहरुख का वीडियो वायरल, उनके डांस ने दुबई के क्लब को स्टेडियम में तब्दील कर दिया
शाहरुख खान का ये वीडियो बुर्ज खलीफा वाले इवेंट के बाद का बताया जा रहा है.

Shahrukh Khan की फिल्म आ रही है Jawan. फिल्म को लेकर माहौल बन चुका है. एडवांस बुकिंग में भी शाहरुख की फिल्म फोड़ रही है. बुकिंग खुलते ही पहले दिन फिल्म के 2.7 लाख टिकट बिक गए. लम्बे इंतज़ार के बाद Jawan ट्रेलर आ गया. जनता इसे पसंद भी कर रही है. इसे दुबई में बुर्ज खलीफा पर भी चलाया गया. बाकायदा इसके बाद एक इवेंट हुआ. इसमें शाहरुख खान समेत डायरेक्टर एटली और कम्पोजर अनिरुद्ध भी मौजूद रहे. इसके खूब सारे वीडियोज आए. भयंकर वायरल भी हुए. अब दुबई से ही शाहरुख का एक और वीडियो वायरल हो रहा है.
आजकल शाहरुख खान की खबरें मीडिया आउटलेट्स से कम उनके फैन पेज से ज़्यादा आती हैं. ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ. SRK Universe नाम के फैन पेज ने कई वीडियो शेयर किए. इसमें शाहरुख खान अपनी फिल्मों के गानों पर डांस करते नज़र आ रहे हैं.
वो किसी वीडियो में 'जवान' के गाने 'जिंदा बंदा...' और 'नॉट रमैया वास्तवैया' पर नाचते दिख रहे हैं. किसी में 'चल छैया-छैया..' पर डांस कर रहे हैं. शाहरुख ने 'पठान' के गाने 'बेशरम रंग...' पर भी डांस किया. ये वीडियो दुबई के BLU Club के बताए जा रहे हैं. इसमें शाहरुख ने काले कपड़े पहने हुए हैं. ब्लैक टी-शर्ट और उसके ऊपर ब्लैक जैकेट. ग्रे और ब्लैक कलर की पैंट्स. इससे ही मिलते-जुलते जूते. शाहरुख वीडियो में डांस करने के अलावा 'जवान' का एक डायलॉग बोलते हुए भी सुने जा सकते हैं.
"मैं अच्छा हूं, या बुरा हूं, पुण्य हूं या पाप हूं यह खुद से पूछना, क्योंकि मैं भी आप हूं."
शाहरुख खान जिस समय डांस कर रहे हैं या फिर कोई भी डायलॉग बोल रहे हैं. क्लब में मौजूद पब्लिक चिल्ला रही है. जैसे स्टेडियम में किसी क्रिकेट मैच के दौरान चिल्लाती है. कुछ सिर्फ हूट कर रहे हैं. कुछ शाहरुख का नाम लेकर चिल्ला रहे हैं. कहने का मतलब है, क्लब की जनता पूरी तरह से पगला हुई दिख रही है. कारण, शाहरुख खान को वो लाइव देख रहे थे.
इससे पहले बुर्ज खलीफा के सामने हुए इवेंट में भी शाहरुख ने अपनी फिल्म के ट्रेलर से एक डायलॉग बोला और जनता लहालोट हो गई थी. शाहरुख ने अपने फैन्स से बात कहा था:
जितने भी परिवार यहां मौजूद हैं, मैं आपके स्वास्थ, खुशियों और आपके बच्चों के भले की कामना करता हूं. ऊपरवाला आपको वो सब दे, जो आप डिज़र्व करते हैं. खुश रहिए. स्वस्थ रहिए. और सभी पेरेंट्स के लिए कहना चाहूंगा, ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर’.
बहरहाल, शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को रिलीज हो रही है. इसमें शाहरुख के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा और योगी बाबू जैसे कलाकार काम कर रहे हैं.