The Lallantop
Advertisement

'किंग' के लिए भयंकर चेज़ सीक्वेंस शूट करेंगे शाहरुख खान, जो फिल्म की हाइलाइट होगा

इस चेज़ सीक्वेंस के लिए सिद्धार्थ आनंद ऐसी लोकेशन चुनेंगे, जो किसी फिल्म में नहीं दिखा. शाहरुख खान ने इससे पहले महबूब स्टूडियो में 200 गुंडो के अपोजिट एक मासी फाइट सीक्वेंस शूट किया था.

Advertisement
shah rukh khan, suhana khan, king,
'किंग' एक हाई बजट एक्शन थ्रिलर होने वाली है, जिसमें शाहरुख और उनकी बेटी सुहाना पहली बार साथ दिखाई देंगे.
pic
शुभांजल
7 जुलाई 2025 (Published: 12:02 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shah Rukh Khan ने हाल ही में King के लिए एक एक्शन सीक्वेंस शूट किया है. मुंबई के Mehboob Studios में इस पर काम चल रहा था. इसे कंप्लीट करके फिल्म यूनिट फिलहाल एक ब्रेक पर चली गई है. फिल्म का का अगला शेड्यूल यूरोप में शूट होगा. ये एक चेज़ सीक्वेंस है, जिसके लिए Budapest, Prague, और Berlin जैसे शहर चुने गए हैं.

डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद और शाहरुख समेत पूरी यूनिट अगस्त के अंत तक यूरोप के लिए निकलेगी. मिड डे के एक सोर्स के मुताबिक, 

"लोकेशंस फाइनल किए जा रहे हैं. जिन शहरों को चुना गया है, उनमें बुडापेस्ट, प्राग और शायद बर्लिन शामिल हैं. इन्हीं जगहों पर फिल्म के शानदार चेज़ सीक्वेंस शूट किए जाएंगे. सिद्धार्थ चाहते हैं कि ये सीक्वेंस बहुत ही जबरदस्त दिखे. इसलिए उन्होंने अपनी टीम से कहा है कि ऐसी जगहें ढूंढो जो पहले किसी भी फिल्म में नहीं दिखाई गई हो."

इस सीक्वेंस में शाहरुख रहेंगे, ये तो तय है. संभावना है कि फिल्म के विलेन अभिषेक बच्चन भी इसका हिस्सा हों. मगर जबतक एग्जैक्ट लोकेशन फाइनल नहीं हो जाता, मेकर्स फिल्म के कुछ इन्डोर सीक्वेंस शूट करेंगे. इनमें ज्यादातर क्राउड के सीन्स होंगे. इन्हें तबतक शूट किया जाता रहेगा, जबतक पूरी कास्ट और क्रू दोबारा काम पर लौट नहीं जाती.

पिछले दिनों शाहरुख ने मुंबई के महबूब स्टूडियो में एक मासी फाइट सीक्वेंस शूट किया था. इसमें फ़ॉरेन की एक जेल का सेट बनाया गया था. फिल्म के इस सीन में शाहरुख कई गुंडों से भिड़ते दिखेंगे. ये सीन फिल्म की कहानी में बहुत जरूरी रोल प्ले करता है. इसलिए डायरेक्टर सिद्धार्थ ने इस सीन को डिजाइन करने के लिए खास तौर पर तीन इंटरनेशनल स्टंट एक्सपर्ट्स को बुलाया था. इसमें 200 स्टंट आर्टिस्ट और थे, जो जेल में कैद गुंडों का किरदार निभा रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि ये शाहरुख उनसे लड़कर ही जेल ब्रेक करेंगे. यही फिल्म में उनका इंट्रो सीन भी होगा.

'किंग' को शाहरुख और सिद्धार्थ आनंद साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. पहले इस फिल्म को सुजॉय घोष डायरेक्ट करने वाले थे. लेकिन अब सिद्धार्थ ने ही डायरेक्शन का जिम्मा संभाल लिया है. ये एक हाई बजट एक्शन थ्रिलर होने वाली है, जहां शाहरुख और उनकी बेटी सुहाना पहली बार साथ दिखाई देंगे. इन दोनों के अलावा फिल्म में सौरभ शुक्ला, दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, जयदीप अहलावत, राघव जुयाल, अरशद वारसी, अनिल कपूर, अभिषेक बच्चन, अभय वर्मा और जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे. ‘किंग' अगले साल 01 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर रिलीज होगी. 

वीडियो: शाहरुख का लुक हुआ लीक, लोग इस गैंगस्टर से जोड़ने लगे

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement