The Lallantop
Advertisement

'जवान' के पहले हफ्ते की कमाई बता रही है कि ये 'पठान' के रास्ते चल पड़ी है

नैशनल चेन और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में से फिल्म ने सबसे ज़्यादा पैसा कहां पीटा? कहा जा रहा है कि 'जवान' की कामयाबी के बाद शाहरुख 'पठान' सरीखा एक इवेंट रख सकते हैं. यहां वो मीडिया वालों के सवालों के जवाब नहीं देंगे. बस फिल्म पर बातचीत करेंगे.

Advertisement
shahrukh khan jawan collection atlee movie
'जवान' को 75 करोड़ रुपए की भारी-भरकम ओपनिंग मिली थी.
pic
यमन
14 सितंबर 2023 (Published: 02:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shah Rukh Khan की फिल्म Jawan की कमाई थमने का कोई निशान नहीं दिखा रही. फिल्म को धूमधाम से हिंदी, तेलुगु और तमिल पट्टी में रिलीज़ किया गया. फिल्म ने तमिल और तेलुगु में ठीक कमाई की ही लेकिन हिंदी में अलग लेवल का तांडव मचा दिया. 13 सितंबर यानी बीते बुधवार को फिल्म ने अपना एक हफ्ता पूरा कर लिया है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले हफ्ते में करीब 360 करोड़ रुपए छाप लिए हैं. इसमें से 322 करोड़ सिर्फ हिंदी वर्ज़न से आए हैं. फिल्म ने पहले दिन से ही नैशनल चेन में अपने झंडे गाड़ रखे हैं. हालांकि उसकी कमाई सिर्फ वहीं तक सीमित नहीं.   

रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ को सबसे ज़्यादा फायदा नैशनल चेन से मिला है. PVRInox और सिनेपोलिस ने पहले हफ्ते करीब 154 करोड़ रुपए जोड़े. कुल बिज़नेस का करीब 47 प्रतिशत हिस्सा सिर्फ यहीं से आया है. उसके बाद तीसरा बड़ा योगदान दिया मिराज सिनेमाज़ ने. मिराज की तरफ से फिल्म के लिए 11.80 करोड़ रुपए जुड़े. MovieMax ने पहले सात दिनों में 5.22 करोड़ रुपए जमा किए, MovieTime ने 4.05 करोड़ और राजहंस ने 3.85 करोड़ रुपए जोड़े. ये छह बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन हैं, जिन्होंने एक हफ्ते में 179 करोड़ रुपए कमाए. यानी टोटल बिज़नेस में 56 से 60 पर्सेंट तो सिर्फ इन्होंने ही जोड़ा है. दूसरी ओर सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों ने करीब 40 प्रतिशत का योगदान दिया है. 

जिस तरह ‘जवान’ परफॉर्म कर रही है उससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि ये शुक्रवार यानी 15 सितंबर को 400 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी. फिल्म को ऐसा करने में ज़्यादा कठिनाई भी नहीं होती दिख रही. पहले तो यही कि फिल्म का बज़ ठंडा नहीं पड़ा है. उसे पॉज़िटिव वर्ड ऑफ माउथ ही मिल रहा है. अभी तक सिनेमाघरों से जश्न के वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. दूसरा इसके सामने कोई टक्कर की फिल्म नहीं होगी. 15 सितंबर वाले फ्राइडे को कोई बड़ी हिंदी फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही. उससे अगले हफ्ते विकी कौशल की ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ और शिल्पा शेट्टी की ‘सुखी’ सिनेमाघरों में उतरेंगी. स्केल के मामले में ये ‘जवान’ जैसी फिल्में नहीं हैं. उस वजह से ये शाहरुख की फिल्म के बिज़नेस को बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगी. ‘जवान’ को कमाने के लिए लंबी विंडो मिली हुई है. 

यह भी पढिए - अल्लू अर्जुन ने शाहरुख के स्वैग की तारीफ की, शाहरुख ने कहा - फिर से 'जवान' महसूस कर रहा हूं

बाकी हालिया बिज़नेस की बात करें तो ट्रेड वेबसाइट Sacnilk ने अनुमान लगाया है कि 14 सितंबर को ‘जवान’ करीब 19 करोड़ रुपए कमाएगी. वेबसाइट के मुताबिक फिल्म ने 13 सितंबर को 22 से 23 करोड़ रुपए के बीच का कलेक्शन किया. ‘जवान’ की कामयाबी के बाद शाहरुख X पर जनता और इंडस्ट्री के लोगों का शुक्रिया अदा कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि वो ‘पठान’ की तरह एक इवेंट रखने वाले हैं जहां फिल्म के बारे में बात करेंगे. प्रेस से कोई सवाल नहीं लेंगे क्योंकि उन्होंने मीडिया से सीधी बात करना बंद कर दिया है. 

वीडियो: शाहरुख खान की जवान को लेकर पंजाब में क्या बोल गए अरविंद केजरीवाल

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement