The Lallantop
Advertisement

एक दिन में 100 करोड़ कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट आई, 10 में से 9 फिल्में शाहरुख की निकलीं

एक बची हुई फिल्म वो है, जिसे ओपनिंग तो बहुत तगड़ी मिली लेकिन उसके बाद मामला गड़बड़ाता चला गया.

Advertisement
shah rukh khan movies jawan pathaan
'जवान' ने पहले चार दिनों में 500 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर ली है.
pic
यमन
11 सितंबर 2023 (Updated: 11 सितंबर 2023, 06:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shah Rukh Khan की लोकप्रियता सिर्फ इंडिया में ही सीमित नहीं. अमेरिका, जर्मनी और मिडल ईस्ट में भी उनकी फिल्मों की अच्छी-खासी ऑडियंस है. Jawan इंडिया से बाहर जैसा कलेक्शन कर रही है, उससे भी ये बात पुख्ता होती है. फिल्म इंडिया के साथ-साथ विदेशों में भी पुराने रिकॉर्ड तोड़कर नए बना रही है. पिंकविला की एक हालिया रिपोर्ट ने बताया कि दुनियाभर में एक दिन में 100 करोड़ छापने वाली फिल्मों की सूची में दो ही नाम बार-बार रिपीट होते हैं – ‘पठान’ और ‘जवान’. बता दें कि ये डेटा सिर्फ हिंदी फिल्मों के लिए है. नीचे आप दस नामों की लिस्ट पढ़ सकते हैं:    

‘जवान’ तीसरा दिन 148 करोड़ 
‘जवान’ चौथा दिन140 करोड़ 
‘जवान’ पहला दिन128 करोड़
‘पठान’ चौथा दिन119 करोड़
‘पठान’ दूसरा दिन117 करोड़
‘पठान’ पांचवा दिन112 करोड़
‘जवान’ दूसरा दिन111.5 करोड़ 
‘पठान’ पहला दिन106 करोड़
‘आदिपुरुष’ पहला दिन105 करोड़
‘पठान’ तीसरा दिन89 करोड़ 

बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक ‘जवान’ ने पहले चार दिनों में दुनियाभर में 520.79 करोड़ रुपए कमा लिए है. ये ग्रॉस कलेक्शन वाला आंकड़ा है. यानी जिस कमाई पर टैक्स नहीं कटा होता. वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 500 करोड़ी फिल्म बनने के साथ-साथ ‘जवान’ इंडिया में 250 करोड़ से ज़्यादा पैसा पीट चुकी है. ट्रेड ऐनलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ये सबसे जल्दी 250 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. फिल्म को इस कलेक्शन तक पहुंचने में महज़ चार दिन लगे. इससे पीछे रही फिल्मों को 250 करोड़ रुपए कमाने में कितने दिन लगे, अब उस पर नज़र डालिए. 

जवान4 दिन 
पठान5 दिन 
गदर 26 दिन
KGF 27 दिन 
बाहुबली 28 दिन 
दंगल10 दिन 
संजू10 दिन 
टाइगर ज़िंदा है10 दिन 

 

ये इन फिल्मों के हिंदी वर्ज़न का आंकड़ा है. वो भी नेट कलेक्शन का. नेट कलेक्शन वो कमाई है, जिस पर टैक्स कट चुका होता है. ‘जवान’ 75 करोड़ रुपए की पर्वतनुमा ओपनिंग के साथ खुली थी. उसके बाद अगले दिन नंबर गिरकर 53.22 करोड़ रुपए पहुंचा. लेकिन फिर वीकेंड पर बड़ा उछाल देखने को मिला. फिल्म ने पहले शनिवार 77.83 करोड़ रुपए कमाए और रविवार को 80.1 करोड़ रुपए. ट्रेड नलिस्ट मनोबल विजयबालन ने बताया कि रविवार यानी 10 सितंबर के लिए ‘जवान’ की करीब 28 लाख टिकट बुक की गई. बता दें कि ये वो फुटफॉल है जिसे ट्रैक किया जा सकता है. कई सारे छोटे सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर तो इस गिनती में शामिल ही नहीं थे.      

यह भी पढिए - 'जवान' की जिस वायरल स्पीच में लोगों ने राजनीति निकाली, उस पर शाहरुख ने क्या कहा?
 

 

वीडियो: जवान का चौथा दिन, लगभग 29 लाख लोगों ने टिकट खरीद शाहरुख खान को कितने की कमाई करा दी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement