इंडिया की ओर से ऑस्कर्स में जाएगी शाहरुख खान की 'डंकी'?
Swades और Paheli के बाद Oscars में इंडिया की अगली ऑफिशियल एंट्री बन सकती है Shahrukh Khan की Dunki.
.webp?width=210)
2023 में Shah Rukh Khan की तीन फिल्में रिलीज हुईं. Pathaan से बड़ी तादाद में ऑडियंस थिएटर्स में पहुंची. Jawan ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया. Dunki को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज मिले. हालांकि कमाई उस मयार की नहीं रही. मगर अब ‘डंकी’ को लेकर एक ऐसी खबर आई है, जो शाहरुख के फैन्स को सातवें आसमान पर पहुंचा देगी. ‘डंकी’ इस साल भारत की ओर से Oscars के लिए ऑफिशियल एंट्री हो सकती है. इससे पहले शाहरुख की ही Swades और Paheli भी अकैडमी अवॉर्ड्स के लिए भेजी जा चुकी हैं. हालांकि उनमें से कोई भी फिल्म नॉमिनेशन लिस्ट में जगह नहीं बना पाईं.
Box Office worldwide में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल ऑस्कर्स के लिए शाहरुख खान स्टारर ‘डंकी’ को ऑफिशियल एंट्री के तौर पर भेजे जाने पर विचार हो रहा है. क्योंकि ये फिल्म ‘डंकी फ्लाइट’ जैसे यूनिवर्सल विषय पर बेस्ड फिल्म है. इल्लीगल तरीके से विदेश जाना सिर्फ इंडिया नहीं, दुनियाभर की समस्या है. इसलिए इस फिल्म से इंडिया से बाहर के लोग भी रिलेट करेंगे. इसीलिए ‘डंकी’ को ऑस्कर्स में भेजे जाने की बात चल रही है. हालांकि ये पक्का नहीं है. क्योंकि इस साल इंडिया में कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जो ‘डंकी’ से ज़्यादा ऑस्कर्स में जाना डिज़र्व करती हैं. '12th फेल' वैसी ही एक फिल्म है. ‘डंकी’ को ऑस्कर्स में भेजे जाने को लेकर शाहरुख खान, रेड चिलीज़ या राजकुमार हीरानी की तरफ से कोई बयान या जवाब नहीं आया है.
‘डंकी’ वो पहली फिल्म थी, जिस पर राजकुमार हीरानी और शाहरुख खान ने साथ काम किया. इस फिल्म की कहानी पांच दोस्तों के बारे में थी, जो ‘डंकी मारकर’ पंजाब से लंदन जाना चाहते हैं. ‘डंकी’ ने अब तक देशभर से 219 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 447 करोड़ रुपए के आसपास है. इसी के साथ ये ‘जवान’ और ‘पठान’ के बाद शाहरुख खान के करियर की तीसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. ‘डंकी’ के नाम एक अन्य रिकॉर्ड ये है कि ये कोविड-19 पैंडेमिक के बाद सबसे अधिक कमाई वाली नॉन-एक्शन फिल्म है.
‘डंकी’ में शाहरुख खान के साथ विकी कौशल, तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, अनिल ग्रोवर और विक्रम कोचर जैसे एक्टर्स ने काम किया है. इस फिल्म को राजकुमार हीरानी ने डायरेक्ट किया है. ‘डंकी’ के बाद शाहरुख ‘किंग’ और ‘टाइगर वर्सज़ पठान’ जैसी फिल्मों में नज़र आने वाले हैं. खबरें ये भी हैं कि शाहरुख, विशाल भारद्वाज के साथ एक थ्रिलर फिल्म पर काम कर सकते हैं. हालांकि इसको लेकर अब तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. करण जौहर के साथ भी शाहरुख एक फिल्म करने को लेकर बातचीत कर रहे हैं.