The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shah Rukh Khan Says One Hand Is Enough to Lift a National Award At the Bads of Bollywood trailer launch

शाहरुख ने टूटे हुए कंधे से लूटी महफ़िल, कहा- "नेशनल अवॉर्ड उठाने के लिए एक हाथ ही काफी है"

शाहरुख खान ने अपने बेटे आर्यन खान की पहली वेब सीरीज़ 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट खुद होस्ट किया.

Advertisement
shah rukh khan, bobby deol, raghav juyal,
इस वेब शो से आर्यन खान बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं.
pic
शुभांजल
20 अगस्त 2025 (Published: 07:46 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aryan Khan के डायरेक्शन में बनी Bads Of Bollywood पर सबकी निगाहें टिकी हुई है. 20 अगस्त को इस शो का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया. जिसे Shahrukh Khan ने खुद होस्ट किया. जबकि वो चोटिल हैं. उन्होंने हाथ में स्लिंग लगाकर ये पूरा इवेंट होस्ट किया. होस्टिंग के दौरान उन्होंने अपने फ्रैक्चर, National Award और ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ पर खुलकर बात की.

शाहरुख पिछले दिनों 'किंग' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे. उनके कंधों पर गहरी चोट लगी, जिसकी वजह से वो डेढ़-दो महीने तक शूटिंग नहीं कर सकते. मगर अपने बेटे का पहला शो लॉन्च करने के लिए वो इसी हालत में पहुंचे. अपनी चोट और सर्जरी पर बात करते हुए शाहरुख ने कहा,

"सर्जरी छोटी नहीं थी. थोड़ी-सी बड़ी थी. तो एक-दो महीना लगेगा मुझे रिकवर करने के लिए. लेकिन नेशनल अवॉर्ड उठाने के लिए मेरा एक हाथ ही काफी है. आमतौर पर अधिकतर काम मैं एक हाथ से कर लेता हूं. खाना खा लेता हूं. ब्रश भी कर लेता हूं. सर के पीछे खुजली होती है तो उसे भी कर लेता हूं. सिर्फ एक चीज में कमी होती है, जब मेरे दो हाथ नहीं होते. और वो है आप सबका प्यार बटोरने के लिए."

अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने आर्यन के शो पर भी बात की. शाहरुख ने कहा,  

"आर्यन ने मुझे बताया कि पापा मैं एक शो करने वाला हूं बॉलीवुड के ऊपर. रॉ, एजी और थोड़ा पागलपन भरा. तो मुझे लगा कि कहीं ये मन्नत का CCTV तो यूट्यूब पर नहीं डाल रहा? मगर वो कुछ फ्रेश और यूनिक लेकर आ रहा है. ईमानदारी से कहूं तो पहले मुझे शो के टोन को समझने में थोड़ा वक्त लगा. मगर एक बार जब मैंने इसे समझा, तो मुझे इसे देखकर बहुत खुशी महसूस हुई."

‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के ज़रिए आर्यन खान बॉलीवुड में एंट्री लेने जा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने डायरेक्शन का रास्ता चुना है. कुछ दिनों पहले शो के फर्स्ट लुक पर उन्हें जनता से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. नेटफ्लिक्स की इस सीरीज में लक्ष्य और सहर बांबा लीड रोल में हैं. इन दोनों के अलावा बॉबी देओल, राघव जुयाल, मोना सिंह, आन्या सिंह, गौतमी कपूर, मनोज पाहवा, विजयंत कोहली और मनीष चौधरी जैसे एक्टर्स भी इसमें अहम किरदार निभा रहे हैं. सलमान खान और रणवीर सिंह शो में कैमियो कर रहे हैं. रिपोर्ट्स हैं कि शाहरुख खान भी इसमें छोटे मगर अहम रोल में नज़र आएंगे.

वीडियो: शाहरुख खान ने जवान के लिए नैशनल अवॉर्ड जीता, इसके पीछे की पूरी कहानी समझ लीजिए

Advertisement