'किंग' से शाहरुख खान का लुक लीक हुआ, इंटरनेट पर हाहाकार मच गया!
हाल ही में शाहरुख ने रानी मुखर्जी के साथ एक डांस वीडियो शेयर की थी. इसमें उनके बाल कैप से ढके हुए थे. ऐसा कर के वो अपने बाल छिपा रहे थे.
.webp?width=210)
हर गुजरते दिन के साथ Shah Rukh Khan स्टारर King की हाइप बढ़ती ही जा रही है. कभी Siddharth Anand के हिंट्स के कारण, तो कभी इसकी स्टारकास्ट की वजह से. मगर अब जो अपडेट बाहर आई है उसने इंटरनेट पर तूफान-सा मचा दिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि 'किंग' के सेट से शाहरुख की तस्वीर लीक हो गई है. इसमें वो उसी लुक में दिखाई दे रहे हैं, जो वो फिल्म में रखने वाले हैं.
बता दें कि 'शाहरुख' इस वक्त 'किंग' के यूरोप शेड्यूल पर काम कर रहे हैं. इसके लिए वो अपनी टीम के साथ पोलैंड में मौजूद हैं. खबर है कि यहां वो एक चेज़ सीन और कई दूसरे एक्शन सीन्स फिल्माने वाले हैं. इस दौरान कुछ फैन्स ने शूटिंग लोकेशन की तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर करनी शुरू कर दी. तस्वीरों में बड़ी संख्या में फिल्म से जुड़ा विदेशी क्रू दिखाई दे रहा है. मगर सबसे ज्यादा ध्यान उस तस्वीर ने खींचा, जिसमें शाहरुख खुद दिखाई दिए.
लीक हुई इस फोटो में शाहरुख बिल्कुल नए लुक और स्टाइल में नजर आए. उनके बाल छोटे, सफेद और हल्के स्पाइकी नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने हल्की दाढ़ी भी रखी है. सोशल मीडिया पर लोगों का मानना है कि यही फिल्म में उनका ऑफिशियल लुक होगा. 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रीमियर के दौरान भी शाहरुख छोटे बालों में ही नजर आए थे. हाल ही में उन्होंने रानी मुखर्जी के साथ एक डांस वीडियो शेयर किया था. इसमें उनके बाल कैप से ढके हुए थे. ऐसा कर शायद वो अपने इस हेयरस्टाइल को छिपा रहे थे. ऐसे में लोगों का अनुमान सही होता दिख रहा है.
इससे पहले जून में भी शाहरुख की एक ऐसी ही फोटो खूब वायरल हुई थी. तब उनके बाजुओं पर टैटू भी नजर आ रहे थे. हालांकि ताजा तस्वीर में ये टैटू फुल बाजू टीशर्ट के कारण नजर नहीं आए. पिछली तस्वीर में उन्होंने बिली हिल टेक्स्ट वाली वेस्ट पहनी थी. इसे देखकर अनुमान लगाया गया कि उनका किरदार कुख्यात गैंग्स्टर बिली हिल से प्रेरित होगा. बिली 1920 से 1960 तक लंदन के ऑर्गनाइज़्ड क्राइम का सरगना हुआ करता था. उसकी तरह शाहरुख भी ‘किंग’ में गैंग्स्टर का रोल ही करने वाले हैं.

जहां तक फिल्म की बात है तो इसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं. शाहरुख के अलावा इसमें सुहाना खान, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, दीपिका पादुकोण, जयदीप अहलावत, राघव जुयाल, अनिल कपूर और अभिषेक बच्चन जैसे एक्टर्स नजर आएंगे. फिलहाल इसकी ऑफिशियल रिलीज़ डेट अनाउंस नही हुई है. मगर संभावना है कि मेकर्स इसे अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज कर सकते हैं.
वीडियो: भंसाली, शाहरुख खान के साथ जो फिल्म बनाना चाहते थे, वो प्रियंका चोपड़ा ने बना दिया