The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shah Rukh Khan Dunki Song Lutt Putt Gaya In Mohammed Rafi Voice Using AI also Dancing Dilip Kumar

शाहरुख के 'लुट पुट गया' को मो. रफी ने गाया, दिलीप कुमार ने किया डांस!

Shahrukh Khan की फिल्म Dunki के गाने Lutt Putt Gaya का एक नया वर्ज़न सामने आया है. मोहम्मद रफी की आवाज में. इसी बहाने शाहरुख का सपना पूरा हो गया.

Advertisement
Shah Rukh Khan, Dilip Kumar, lutt putt gaya,
डंकी के गाने लुट पुट गया से शाहरुख-तापसी और 'नया दौर' से दिलीप कुमार.
pic
अविनाश सिंह पाल
3 जनवरी 2024 (Updated: 3 जनवरी 2024, 06:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया पर Shah Rukh Khan की फिल्म Dunkii का गाना Lutt Putt Gaya वायरल हो रहा है. लेकिन इसे Arijit Singh ने नहीं बल्कि Mohammed Rafi ने गाया है. ये पढ़कर आप भी कहेंगे कि रफी साहब ने 1980 में ही दुनिया को अलविदा कह दिया था, तो वो इस गाने को कैसे गा सकते हैं. इससे पहले कि आप प्रोफेसर गूगल की शरण में जाएं, आपको बता देते हैं कि ये काम AI ने किया है. और बखूबी किया है. गाना सुनकर विश्वास नहीं होता है कि ये गाना रफी साहब ने नहीं गाया है. इस वीडियो को देखकर बड़े से बड़े सिंगर इंप्रेस हुए जा रहे हैं.

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अंशुमन शर्मा ने शेयर किया है. अंशुमन, इंस्टा बायो में खुद को प्रोड्यूसर और म्यूज़िशियन बताते हैं. ओरिजिनली अरिजीत सिंह की आवाज़ में रिकॉर्ड किए गए इस गाने को आदित्य कलवे ने गाया. इसके बाद आदित्य की आवाज़ को AI की मदद से मो. रफी की आवाज में कन्वर्ट कर दिया गया. गाने को रेट्रो टच देते हुए, अंशुमन ने दिलीप कुमार के क्लिप्स भी जोड़ दिए हैं. जिससे एक दम रेट्रो माहौल बन गया है. वीडियो में अंशुमन पियानो बजाते. आदित्य गाना गाते. इस वायरल गाने के वीडियो में ‘डंकी’ से शाहरुख खान के डांस वाला हिस्सा लिया गया है. और उसमें दिलीप कुमार का पोर्शन जोड़ दिया गया है. जो कि उनकी फिल्म 'नया दौर' के गाने 'उड़े जब जब जुल्फें तेरी' का हिस्सा है.

सोशल मीडिया पर अंशुमन और AI का बनाया ‘लुट पुट गया’ का वीडियो झमक के वायरल हो रहा है. इसे आप जनता तो पसंद कर ही रही, कई सेलेब्रिटीज़ ने भी इस गाने की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं.  

# सोनू निगम ने इस गाने पर कमेंट करते हुए लिखा- “तुम दोनों को बहुत प्यार. विश्वास नहीं होता... Wowwww”
# ‘बेशरम रंग’ और ‘तेरे हवाले’ समेत कई चार्टबस्टर गाने गा चुकीं शिल्पा राव लिखती हैं-बहुत रिफ्रेशिंग, कुछ वक्त के लिए तो मैं सीधे पंजाब पहुंच गई थी”
# शरद केलकर: "वाह" 
# ‘बिगिनी शूट’ और ‘रसोड़े में कौन था’ जैसे वायरल गाने बनाने वाले यशराज मुखाटे ने लिखा-बहुत प्यारा यार. मुझे ये सीरीज अच्छी लग रही है”
# कॉमेडियन जाकिर खान ने कमेंट किया-बहुत सुंदर”

शाहरुख खान हमेशा से दिलीप कुमार को अपना आइडल बताते रहे हैं. मगर दोनों ने साथ में कभी काम नहीं किया. इस AI क्रिएटेड गाने की वजह से शाहरुख खान का दिलीप कुमार के साथ काम करने का सपना पूरा हो गया.  

फिल्म 'डंकी' के ‘लुट पुट गया’ गाने के असली वर्जन को अरिजीत सिंह ने गाया है. कंपोज़िशन प्रीतम का है. और इस गाने को IP सिंह के साथ स्वानंद किरकिरे ने मिलकर लिखा है. 'डंकी' शाहरुख खान की 2023 की तीसरी रिलीज है. राजकुमार हीरानी के साथ पहला कोलैबरेशन. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई कर ली है. इस फिल्म शाहरुख के साथ विकी कौशल, तापसी पन्नू,विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर और बोमन ईरानी जैसे एक्टर्स ने काम किया है.  

Advertisement