The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • shah rukh khan does not get time to meet his children told girija oak in lallantop baithaki show

'शाहरुख अपने बच्चों से नहीं मिल पाते', किंग खान के घर के क्या राज बता गईं गिरिजा ओक?

गिरिजा ओक ने बताया कि जवान फिल्म की शूटिंग के दौरान जब वो कई दिनों तक अपने बेटे से नहीं मिल पा रही थीं, तो शाहरुख खान ने अपने घर की परेशानी शेयर की थी.

Advertisement
Girija Oak told about Shah Rukh Khan
'जवान' मूवी में गिरिजा ओक ने इस्करा का किरदार निभाया है. (फोटो: इंस्टाग्राम और लल्लनटॉप)
pic
सुरभि गुप्ता
2 नवंबर 2023 (Updated: 2 नवंबर 2023, 07:06 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

‘जवान’ (Jawan) फिल्म में काम कर चुकी गिरिजा ओक गोडबोले ने बताया है कि शूट के दौरान उनकी और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की एक ही समस्या थी. दोनों ही कई दिनों तक नाइट शिफ्ट में शूट होने के कारण अपने बच्चों से नहीं मिल पा रहे थे. इस बार लल्लनटॉप के शो बैठकी में कलाकार गिरिजा ओक गोडबोले ने शिरकत की. ‘जवान’ फिल्म में काम करने को लेकर जब गिरिजा ओक (Girija Oak) से सवाल किया गया, तो उन्होंने बताया कि वो शाहरुख खान की फैन रही हैं. 'जवान' में उन्होंने पहली बार शाहरुख खान के साथ काम किया. 

‘जब शाहरुख के साथ शूट शुरू हुआ…’

गिरिजा ओक ने बताया,

“मैं शाहरुख खान से पहले मिली भी नहीं थी. जब फोन आया था इसके ऑडिशन के लिए तब किसी और पार्ट के लिए बात हुई थी…फिर सब होते-होते हम सेट पर पहुंच गए और एक दिन शाहरुख खान के साथ शूट शुरू हो गया. एक प्वॉइंट पर ऐसा हुआ कि हम रोज ही शाहरुख खान के साथ शूट कर रहे थे.”

ये भी पढ़ें- 'डंकी' टीज़र के ये 3 सीन्स, जो शाहरुख की पिछली फिल्मों की याद दिला रहे हैं

उन्होंने आगे कहा,

“हम नाइट शिफ्ट कर रहे थे. मेरा बेटा स्कूल जाता है, तो मैं नाइट शिफ्ट करके जब तक घर पहुंचती, तब तक वो स्कूल चला गया होता. जब तक वो स्कूल से वापस तब तक मेरा बाहर जाने का वक्त हो जाता. हम एक ही घर में रहकर कम से कम 20 दिनों तक मिले ही नहीं थे, तो मुझे बहुत बुरा लगता था. ये मैं प्रिया से कह रही थी, प्रिया मणि जो फिल्म जवान में हैं. इस दौरान बगल में शाहरुख खान बैठे थे.”

गिरिजा की बात सुन शाहरुख जो कहा…

गिरिजा ने बताया कि शाहरुख अचानक मुड़े और उन्होंने कहा कि उनके साथ भी ऐसा ही हो रहा है. वो भी अपने बेटे से नहीं मिल पा रहे हैं. गिरिजा ने कहा,

“वो अबराम से नहीं मिल पा रहे थे और कह रहे थे कि मैं सुहाना से नहीं मिल पा रहा हूं. जब तक मैं घर पहुंचता हूं, मेरे बच्चे सो गए होते हैं. जब तक मैं निकलता हूं वो अपने-अपने काम पर होते हैं.  सुहाना शूट पर होती है, अबराम स्कूल में होता है या कुछ और कर रहा होता है.”

गिरिजा ओक मराठी, हिंदी, अंग्रेजी प्ले करती हैं. बॉलीवुड में उनका डेब्यू आमिर खान के साथ 'तारे ज़मीन पर' फिल्म से हुआ. इसके अलावा वो कई वेब सीरीज कर चुकी हैं. फिल्में भी कर रही हैं. जवान मूवी में गिरिजा ने इस्करा का किरदार निभाया है.

Advertisement