The Lallantop
Advertisement

मुझे इतनी चोटें लगी कि कोई मेरा बीमा नहीं करता - शाहरुख खान

शाहरुख ने एक्शन फिल्में करना क्यों शुरू किया और इसमें उनके बच्चों का क्या रोल था.

Advertisement
shahrukh khan vijay sethupathi jawan
विजय सेतुपति शाहरुख से मिले और कहा कि सर, मुझे आपके साथ काम करना है.
pic
यमन
5 सितंबर 2023 (Updated: 5 सितंबर 2023, 07:07 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shah Rukh Jawan के लिए इंटरव्यूज़ नहीं देने वाले. कुछ ऐसा ही उन्होंने Pathaan के दौरान भी किया था. #AskSRK में सवाल-जवाब करते हैं. उसके साथ ही खुद से वीडियो रिलीज़ कर कुछ सवालों के जवाब देते हैं. ‘जवान’ को लेकर भी एक वीडियो आया है, जहां शाहरुख और विजय सेतुपति फिल्म से संबंधित सवालों के जवाब देते हैं.   

शाहरुख से पूछा गया कि क्या आप एक्शन हीरो हैं या आपका बीमा कुछ ज़्यादा ही दुरुस्त है? शाहरुख ने जवाब दिया,

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी तो खत्म हो गई है. मुझे इतनी चोटें लगी हुई हैं. इतनी सारी इंजरी हैं कि कोई मेरा बीमा नहीं करता. मैं एक्शन करने का असली कारण बताता हूं. एक दिन मेरे बड़े बेटे और बेटी ने मुझसे कहा कि ऐसी फिल्में कीजिए, जो अबराम के लिए कूल हों. मुझे लगता है कि अबराम को एनिमेशन और एक्शन संबंधी चीज़ें ही कूल लगती हैं. तब मैंने सोचा कि सुपरहीरो बनता हूं. फिर लगा कि मैं स्पैंडेक्स में अच्छा नहीं लगूंगा. तब स्पैंडेक्स की जगह मैंने बैंडेज पहन लिए. 

शाहरुख कहते हैं कि वो अपने बच्चों के लिए एक्शन फिल्में करते हैं. इसके अलावा उनके पास कोई दूसरी वजह नहीं. वीडियो में शाहरुख के साथ विजय सेतुपति भी सवालों के जवाब दे रहे थे. विजय से पूछा गया कि आपको ‘जवान’ में रोल कैसे मिला. विजय ने बताया,

मैं शाहरुख सर और एटली से नयनतारा की शादी में मिला था. हम इससे पहले मेलबर्न में मिल चुके थे. मैने उनसे अचानक से पूछ लिया कि मैं आपका विलन बनना चाहता हूं. शाहरुख सर ने कहा कि हम पिछले एक साल से तुम्हारे बारे में सोच रहे थे. और हैरानी की बात है कि अब तुम खुद यही बात कह रहे हो. मैं एटली से मुंबई में मिला. वहीं उन्होंने मुझे ‘जवान’ की कहानी सुनाई थी. 

आगे विजय से शाहरुख के साथ काम करने के अनुभव के बारे में पूछा गया. उन्होंने बताया कि उन्हें शाहरुख के इंटरव्यूज़ देखना बहुत पसंद है. वो जानने को जिज्ञासु रहते हैं कि शाहरुख का दिमाग कैसे काम करता है. वो क्या सोचते हैं. वो पर्सनली शाहरुख को जानते रहना चाहते हैं. शाहरुख ने इसी वीडियो में बताया कि वो पहली बार एटली से चेन्नई में मिले थे. दोनों ने IPL का मैच देखा. उसी दौरान एटली ने उन्हें ‘बिगिल’ भी दिखाई थी. 

‘जवान’ की शूटिंग चल रही थी. शाहरुख बताते हैं कि एक बार एटली ने उन्हें फिल्म के रशेज़ दिखाने के लिए बुलाया. पहला वो सीन था, जहां गंजे लुक में शाहरुख हाथ से धूल झाड़ते हैं. शाहरुख उस सीन को देखकर कहते हैं कि ऐसे ही मोमेंट्स के लिए उन्होंने ‘जवान’ साइन की. ‘जवान’ 07 सितंबर 2023 को रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म में शाहरुख और विजय सेतुपति के साथ नयनतारा, दीपिका पादुकोण, प्रियमणि, सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर ने अहम रोल किए हैं.

वीडियो: शाहरुख खान ने बताया, जवान का ट्रेलर देख राजकुमार हिरानी ने उन्हें सबसे पहले मैसेज किया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement