The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shah Rukh Khan and Allu Arjun to Team Up for Pan-India Film of Prashanth Neel

प्रशांत नील की पैन-इंडिया फिल्म में साथ काम करेंगे शाहरुख खान और अल्लू अर्जुन!

अल्लू अर्जुन और शाहरुख, दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर हजार करोड़ी फिल्म देने और नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले एक्टर्स हैं.

Advertisement
allu arjun, shah rukh khan,
फिल्म को KGF और 'सलार' वाले प्रशांत नील डायरेक्ट कर सकते हैं.
pic
शुभांजल
6 अगस्त 2025 (Updated: 6 अगस्त 2025, 05:53 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Hombale Films एक के बाद एक लगातार कई बड़ी फिल्मों की लाइन-अप तैयार किए बैठी है. इनमें Kantara: Chapter 1 और Salaar 2, Homale X Hrithik और Dragon जैसी फिल्में शामिल हैं. अब खबर आ रही है कि होमबाले अपनी अगली फिल्म में देश के दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स को साथ लाने जा रही है. ये सुपरस्टार्स हैं Shah Rukh Khan और Allu Arjun हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म को डायरेक्ट करने की ज़िम्मेदारी KGF वाले Prashanth Neel को दी जा सकती है.

ग्रेट आंध्रा की रिपोर्ट के मुताबिक, होमबाले फिल्म्स प्रशांत के डायरेक्शन में एक पैन इंडिया एंटरटेनर बनाने की तैयारी कर रही है. नॉर्थ और साउथ की ऑडियंस को भुनाने के लिए वो शाहरुख और अर्जुन को साथ लाना चाहती है. उनका मोटिव क्लियर है- बॉक्स ऑफिस पर तूफान आना चाहिए. ऐसे में ये दोनों सुपरस्टार्स ही उनकी पहली पसंद बताए जा रहे हैं. दोनों ने पिछले कुछ सालों में ऑडियंस को 'जवान', ‘पठान’, 'पुष्पा' और ‘पुष्पा 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. दोनों बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुके हैं. साथ ही उन चुनिंदा एक्टर्स में से हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर हजार करोड़ी फिल्में दी हैं. इसलिए होमबाले फिल्म्स उन्हें साथ लाना चाहती है.

खबर है कि मेकर्स ने दोनों एक्टर्स से बातचीत शुरू कर दी है. अभी इस बाबत और मीटिंग्स होनी हैं. एक्टर्स के साथ बात जमी, तो फिल्म का काम आगे बढ़ेगा. हालांकि अब तक ये क्लियर नहीं कि ये किस जॉनर की फिल्म होगी. हालांकि प्रशांत नील की फिल्मोग्रफी को देखकर अनुमान है कि मेकर्स इसे एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर के रूप में ही डेवलप करेंगे. फिलहाल इस पर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. इसलिए अभी इस खबर की कोई पुष्टि नहीं की जा सकती.

पिछले कुछ समय में नॉर्थ-साउथ इंडस्ट्री के बीच कोलैब बढ़ गया है. रजनीकांत स्टारर 'कुली' में हिन्दी ऑडियंस को रिझाने के लिए आमिर खान को लाया गया है. यशराज ने तेलुगु ऑडियंस के लिए 'वॉर 2' में ऋतिक रोशन के सामने जूनियर NTR को खड़ा किया. बाकी जहां तक अल्लू अर्जुन की बात है, वो प्रशांत नील के डायरेक्शन में 'रावणम' नाम की फिल्म में भी काम करने वाले हैं. एटली की फिल्म से फारिग होने के बाद वो इस फिल्म पर काम शुरू करेंगे. अगर शाहरुख और अल्लू अर्जुन वाला प्रोजेक्ट मटीरियलाइज़ होता भी है, तो वो दूर की कौड़ी है. क्योंकि अल्लू अर्जुन अगले दो साल तक अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में व्यस्त रहेंगे. वहीं शाहरुख फिलहाल ‘किंग’ की शूटिंग से ब्रेक पर हैं. क्योंकि वो चोटिल हो गए हैं. ‘किंग’ का शूट पूरा करने के बाद वो स्पाय यूनिवर्स की ‘पठान 2’ पर काम शुरू कर सकते हैं. 

वीडियो: महाभारत सीरीज के लिए अल्लू अर्जुन से मिले आमिर, अर्जुन का रोल किया ऑफर!

Advertisement