The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Sathyaraj known for his role as Kattappa in Baahubali to feature in Salman Khan starrer Sikandar

सलमान खान की 'सिकंदर' में 'बाहुबली' के कट्टप्पा

प्रतीक बब्बर और सत्यराज फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं. मेकर्स ने खुद इस बात की पुष्टि कर दी है.

Advertisement
kattappa
सलमान खान की 'सिकंदर' को 2025 की ईद पर रिलीज़ करने की तैयारी है.
pic
गरिमा बुधानी
4 जुलाई 2024 (Published: 05:27 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

केविन स्पेसी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' ओपनिंग वीकेंड पर धमाल मचाएगी, सलमान की 'सिकंदर' में 'बाहुबली' के कट्टप्पा. सिनेमा की दुनिया में आज जो भी हुआ वो सब आप यहां जान सकते हैं. एंटरटेनमेंट की ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. केविन स्पेसी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

'द यूज़ुवल सस्पेक्ट' और 'अमेरिकन ब्यूटी' जैसी फिल्मों के लिए ऑस्कर जीत चुके एक्टर केविन स्पेसी को इटली के नेशनल अवॉर्ड्स में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया जाएगा. केविन पर यौन शोषण के कई आरोप लगे हैं.  ऑर्गनाइज़र्स का कहना है कि केविन स्पेसी का सिनेमा में बड़ा योगदान है, उन्हें उनका करियर फिर से शुरू करने का मौक़ा दिया जाना चाहिए.

2. 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' ओपनिंग वीकेंड पर धमाल मचाएगी

हॉलीवुड रिपोर्टर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़ रायन रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन की फिल्म 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' अपने पहले वीकेंड पर घरेलू बॉक्स ऑफिस से 160 से 165 मिलियन डॉलर्स यानी 1336 से 1380 करोड़ रुपए तक की कमाई कर सकती है. 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

3. मेधा शंकर की अगली फिल्म राजकुमार राव के साथ

'12th फेल' फेम एक्ट्रेस मेधा शंकर अपनी अगली फिल्म 'मालिक' में राजकुमार राव के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नज़र आएंगी. ये इमोशनल एंटरटेनर फिल्म होगी. फिल्म को 'भक्षक' बनाने वाले डायरेक्टर पुलकित डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म के सितंबर 2024 से फ्लोर पर जाने की संभावना है.

4. "सलमान खान ने 'रेस 3' के लिए कोई फीस नहीं ली"

फिल्मों के लिए स्टार्स की भारी-भरकम फीस और entourage cost को लेकर कई दिनों से बहस चल रही है. अब फिल्म प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर रमेश तौरानी ने इंडियन एक्सप्रेस से इस बारे में बात की. उन्होंने कहा, "स्टार्स की फीस एक बड़ी समस्या है. ये सच है कि वो भारी-भरकम फीस मांगते हैं. लेकिन कई स्टार्स बिज़नेस के बारे में भी सोचते हैं और प्रॉफिट शेयरिंग पर काम करते हैं." उन्होंने आगे कहा, " शाहरुख़ खान, सलमान खान और आमिर ऐसा ही करते हैं. हमने सलमान के साथ 'रेस 3' बनाई और सब कुछ पार्टनरशिप बेसिस पर था."

5. सलमान की 'सिकंदर' में 'बाहुबली' के कट्टप्पा

पिछले कुछ दिनों से ये खबरें आ रही थीं कि 'बाहुबली' में कट्टप्पा का किरदार निभाने वाले एक्टर सत्यराज सलमान खान की 'सिकंदर' में काम करने जा रहे हैं. अब मेकर्स ने खुद इस बात की पुष्टि कर दी है. प्रतीक बब्बर और सत्यराज फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं. फिल्म को 2025 की ईद पर रिलीज़ करने की तैयारी है.

6. 'कल्कि' के सीक्वल का 60 परसेंट शूट पूरा!

प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ की कमाई कर चुकी है. फिल्म के प्रोड्यूसर अश्वनी दत्त ने बताया कि 'कल्कि' के सीक्वल का शूट 60 परसेंट पूरा हो चुका है. बचा हुआ शूट इस साल के अंत तक शुरू किए जाने की उम्मीद है. फिल्म को 2025 के मई या जून में रिलीज़ करने की प्लानिंग चल रही है. 

वीडियो: 'सिकंदर' पर बड़ा अपडेट! सलमान ने एक्शन सीक्वेंस शूट किया है

Advertisement