The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Sarfira Trailer shows Akshay Kumar trying to make airlines affordable for India

'सरफिरा' ट्रेलर: ये फिल्म अक्षय कुमार का वो कमबैक करवा सकती है जिसकी उन्हें दो साल से तलाश है

Akshay Kumar की Sarfira वो करने की कोशिश करती है जिससे Bollywood की फिल्में कतराती रही हैं.

Advertisement
sarfira trailer akshay kumar
अक्षय की ये फिल्म 'सूराराई पोट्रू' का हिंदी रीमेक है.
pic
यमन
18 जून 2024 (Updated: 18 जून 2024, 03:01 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीते कुछ सालों से बॉक्स ऑफिस पर Akshay Kumar की फिल्में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई. Selfiee और Samrat Prithviraj जैसे बड़े नाम कोई खास हाइप नहीं बना पाए. उनके फैन्स सोशल मीडिया पर लिखने लगे कि उन्हें एक साल में इतनी फिल्में नहीं करनी चाहिए. थोड़ा ब्रेक लेना चाहिए. हालांकि इस पूरे माहौल के बीच उनकी फिल्म Sarfira का ट्रेलर आया है. उसे देखकर लग रहा है कि अक्षय जिस कमबैक की तलाश में थे, वो यहां पूरी हो सकती है. ये तमिल फिल्म Soorarai Pottru का हिंदी रीमेक है. दोनों ही फिल्में कैप्टन गोपीनाथ की किताब ‘सिंपली फ्लाइंग’ पर आधारित हैं. ओरिजनल फिल्म में Suriya लीड रोल में थे. हिंदी वर्ज़न में अक्षय ने वो रोल किया है. 

फिल्म में अक्षय के किरदार का नाम वीर म्हात्रे है. वो कथित नीची जाति से आता है. ये बात उसे पूरी दुनिया याद दिलाती रही है. अब एयरप्लेन में बगल में बैठे परेश गोस्वामी ने भी जाति का ताना मारते हुए यही कहा. परेश इंडिया की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी का मालिक है. दूसरी ओर वीर की माली हालत बिल्कुल खराब है. गले तक कर्ज़े में डूबा है. फिर वो परेश के बगल में क्यों बैठा है. वजह है उसका एक बिज़नेस आइडिया. वो ऐसी एयरलाइन शुरू करना चाहता है जिसकी टिकट इतनी सस्ती हो कि हर कोई सफर कर सके. एयरप्लेन मतलब अमीर आदमी, इसी मिथक को तोड़ना चाहता है. अपने इसी बिज़नेस प्रपोज़ल के साथ वीर परेश के पास पहुंचता है. परेश कहता है – ‘पब्लिक टॉयलेट साफ करने वाले हमारे बगल में आकर बैठें? मैं नहीं चाहता’. 

वीर को अब सिर्फ अपने बिज़नेस को ही खड़ा नहीं करना. बल्कि अपने उपनाम, अपने गांव के नाम के साथ आने वाले पूर्वाग्रहों से भी लड़ना है. एक जगह वो कहता है कि उसे सिर्फ कॉस्ट बैरियर से नहीं लड़ना, बल्कि कास्ट बैरियर से भी लड़ना है. मेनस्ट्रीम हिंदी फिल्में जातिवाद के विषय से बचती रही हैं. कंविनियंस वाली क्रांति ज़्यादा सही ऑप्शन है. ऐसे में ‘सरफिरा’ को देखकर लग रहा है कि ये उस विषय से झिझकने वाली फिल्म नहीं. यही डायरेक्टर से डायरेक्टर का फर्क है. इस फिल्म को सुधा कोंगड़ा ने बनाया है. ‘सूरारई पोट्रू’ की डायरेक्टर भी वही थीं. फिल्म के ट्रेलर की सबसे सही बात है कि यहां केंद्र में हवाबाज़ी या वन लाइनर टाइप डायलॉग नहीं. उसके कोर में कहानी का इमोशन है. आपको फिल्म की कहानी का आइडिया लग जाता है. फिल्म देखते हुए कैसे भाव महसूस करेंगे, उसका भी अनुमान दिमाग में बनने लगता है. लेकिन फिर भी आप हीरो को तमाम मुश्किलों से लड़कर जीतते हुए देखना चाहते हैं. ये है एक दमदार ट्रेलर का इम्पैक्ट. 

‘सरफिरा’ में अक्षय कुमार के साथ परेश रावल और राधिका मदान जैसे एक्टर्स भी नज़र आएंगे. परेश ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा था कि ये अक्षय कुमार की अब तक की सबसे बेहतरीन परफॉरमेंस है. बता दें कि ‘सरफिरा’ 12 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.                             
 

वीडियो: ‘भूल भुलैया’ के बाद अक्षय कुमार और प्रियदर्शन भारत के इस अंधविश्वास पर फिल्म लाएंगे

Advertisement