शाहरुख खान ने सान्या मल्होत्रा को बड़े काम की सलाह दे डाली
सान्या ने बताया कि शाहरुख की ये सलाह उनके साथ चिपक सी गई है. उन्होंने बताया मेघना गुलज़ार की फिल्म 'सैम बहादुर' के सेट पर भी वो इस सलाह पर अमल करती रहीं.

Shahrukh Khan की Jawan में Sanya Malhotra का अहम रोल है. अपने इसी रोल पर और शाहरुख खान के साथ काम करने के एक्सपीरियंस पर सान्या ने बात की है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि शाहरुख खान की दी हुई एडवाइज़ ने उनकी ज़िंदगी और सोचने का नज़रिया बदल डाला. इस एडवाइज़ को वो पूरी ज़िंदगी याद रखेंगी.
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए सान्या ने एटली डायरेक्टर फिल्म की कामयाबी पर चर्चा की. सान्या ने शाहरुख संग काम करने वाली बात पर कहा,
मुझे शाहरुख सर ने सेट पर बहुत सारी एडवाइज़ दी. उन्होंने मुझसे कहा, दिमाग ज़्यादा लगाती है तू, दिल की सुना कर.
सान्या कहती हैं,
''मैं ओवरथिंकर हूं, वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब किसी ने मुझसे ये बातें कहीं हों.''
सान्या ने बताया कि ऐसी ही कुछ एडवाइज़ उन्हें 'लूडो' के सेट पर फिल्ममेकर अनुराग बासू ने दी थी. सान्या ने कहा,
''मुझे ऐसा लगता है कि शाहरुख खान सर ने भी मेरा ओवरथिंक करना पकड़ लिया. उन्होंने मुझे ये एडवाइज़ एक सीन शूट करने के बाद दी कि मुझे मेरे दिल की सुननी चाहिए ना कि दिमाग की. उनकी ये एडवाइज़ मेरे दिल को छू गई और इसने मुझे बदल दिया.''
ये भी पढ़ें - 'जवान' में अपने रोल से खुश नहीं हैं नयनतारा?
सान्या ने बताया कि शाहरुख की ये सलाह उनके साथ चिपक सी गई है. उन्होंने बताया मेघना गुलज़ार की फिल्म 'सैम बहादुर' के सेट पर भी वो इस एडवाइज़ पर अमल करती रहीं. सान्या ने कहा,
''जवान के बाद मैं 'सैम बहादुर' के सेट पर गई और ये एडवाइज़ यहां भी मेरे साथ रही. मैं उस मोमेंट को सेट पर जीने लगी. शाहरुख सर की एडवाइज़ मेरे दिमाग में चलने लगी. दिल की सुनो, दिमाग की नहीं, रिलैक्स रहो.''
''वो बहुत हेल्पफुल हैं. स्पेशली मेरे जैसे लोगों के लिए. सिर्फ एक्टिंग के लिए ही नहीं, लाइफ के लिए भी. आप उनको देख भी सकते हैं. वो वही करते हैं जो उनका दिल कहता है. वो उनके काम और पर्सनैलिटी पर भी दिखता है. अब जब-जब भी मैं कैमरे के सामने आती हूं, उनकी आवाज़ मुझे सुनाई देती है.''
खैर, सान्या मल्होत्रा की बात करें तो 'जवान' के बाद वो विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' में नज़र आएंगी. जो 01 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली है. जिसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' से होने वाला है.