The Lallantop
Advertisement

''शुरू में मुन्नाभाई MBBS देखने कोई नहीं, फिर फिल्म सिल्वर जुबली हो गई"

Sanjay Dutt की Munna Bhai MBBS फ्लॉप होने वाली थी. तभी Vidhu Vinod Chopra ने Raju Hirani को 4 करोड़ रुपए दे दिए.

Advertisement
Sanjay Dutt, Munna Bhai MBBS
‘मुन्ना भाई MBBS’ से संजय दत्त के करियर को नया जीवन मिला था.
pic
शशांक
16 अगस्त 2024 (Published: 06:08 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sanjay Dutt की Munna Bhai MBBS कल्ट फिल्म है. संजय को करियर दान देने वाली फिल्म. मगर जब ये फिल्म रिलीज़ हुई, तब इसकी हालत बड़ी खस्ता थी. जहां ये फिल्म लगी थी, वो थिएटर्स खाली पड़े थे. मगर पहले हफ्ते में मेकर्स को लगा कि ये फिल्म टिकट खिड़की पर डिजास्टर होने वाली है. बाद में वर्ड ऑफ माउथ का ऐसा जादू चला कि ये सिल्वर जुबली बन गई. इसका मतलब ये फिल्म 25 हफ्तों से ज़्यादा समय तक सिनेमाघरों में लगी रही. 2003 में रिलीज हुई ‘मुन्ना भाई MBBS’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया. इतना कि रिलीज़ के 26वें हफ्ते में भी पूरे देश में 300 स्क्रीन्स पर चल रही थी पिक्चर. एक इंटरव्यू में फिल्म के प्रोड्यूसर Vidhu Vinod Chopra ने बताया कि ये सब देख डायरेक्टर Rajkumar Hirani बहुत परेशान थे.

फिल्म मेकर विधु विनोद चोपड़ा ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा से बात की. इसमें उन्होने ‘मुन्ना भाई MBBS’ की रिलीज़ के बाद डायरेक्टर राजकुमार हिरानी का रिएक्शन बताया. विधु ने कहा, 

“ 'मुन्ना भाई MBBS' रिलीज़ हुई, तो थिएटर्स खाली पड़े हुए थे. राजू (हीरानी) ये सोचकर बहुत परेशान थे कि मेरे (विधु के) बहुत सारे पैसे बर्बाद हो गए. उस वक्त मैंने राजू से कहा कि ये रहे थोड़े से पैसे. करीब 11 हज़ार रुपये थे. उन्होंने कहा, ‘मैं कुछ भी नहीं लूंगा’. तब मैंने उनसे कहा ये दूसरी नई फिल्म बनाने के लिए हैं. एक और फिल्म बनाओ. ये एक बेहतरीन फिल्म है. उस समय हमारे पास 4 करोड़ रुपये थे. मैं एक और फिल्म बनाना चाहता था. मुझे ये परवाह बिल्कुल नहीं थी कि ‘मुन्ना भाई…’ चलेगी या नहीं. हालांकि सोमवार के बाद फिल्म ने सिनेमाघरों में रफ्तार पकड़नी शुरू की. लेकिन वीकेंड पर सिनेमाघरों की सीटें खाली ही रहीं. मैंने दूसरी फिल्म बनाने के लिए ‘मुन्ना भाई…’ की सक्सेस का इंतज़ार नहीं किया.”

कुछ दिनों पहले राजकुमार हिरानी, केलॉग मैनेजमेंट स्कूल में फिल्म के बारे में बात कर रहे थे. यहां उन्होंने बताया, 

"तमिलनाडु के एक डिस्ट्रीब्यूटर ने ‘मुन्ना भाई…’ को डिस्ट्रिब्यूट करने के लिए पहले हां की. फिर मना कर दिया. फिल्म देखने के बाद मोहम्मद भाई (डिस्ट्रिब्यूटर) ने फिल्म लेने से मना कर दिया. उनका कहना था कि फिल्म की स्टोरी कोई नहीं समझ पाएगा. फिल्म की रिलीज़ के तीन दिन पहले उन्होंने पैसे वापस करने का डिसीज़न लिया."

इसी बात को आगे बढ़ाते हुए विधु ने कहा, 

“मैंने अपने डिस्ट्रिब्यूटर दोस्त श्याम श्रॉफ को कॉल किया. उन्होंने तमिलनाडु के बड़े थिएटर सत्यम में एक शो लगाया. ‘मुन्ना भाई…’ के लिए सुबह 11:45 का इकलौत शो. आपको पता है मैंने तमिलनाडु से 1.67 करोड़ रुपये कमाए थे.”

संजय दत्त की ‘मुन्ना भाई MBBS’ साल 2003 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने संजय के करियर को नया जीवन दिया था. फिल्म में उनके साथ ग्रेसी सिंह, अरशद वारसी, बोमन ईरानी, जिमी शेरगिल, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और सुनील दत्त भी नज़र आए थे. फिल्म ने 34 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था. फिल्म की सफलता के बाद मेकर्स ने इसका सीक्वल भी बनाया था. जिसे ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ नाम से बुलाया गया. 

अभिजात जोशी और राजू हीरानी ने फ्रैंचाइज़ की तीसरी किश्त की स्क्रिप्ट भी लिख ली थी. फिल्म का एक हिस्सा शूट भी कर लिया गया था. उस फिल्म को ‘मुन्ना भाई चले अमेरिका’ नाम से बनाया जा रहा था. उस फिल्म का एक ट्रेलर आज भी यूट्यूब पर मौजूद है. बीते दिनों जब हीरानी ने शाहरुख खान को लेकर ‘डंकी’ बनाई, तो कहा गया कि राजू ने ‘मुन्ना भाई 3’ की स्क्रिप्ट को थोड़ा सा ट्वीक करके ‘डंकी’ बना दी. मगर राजू ने ऐसी किसी भी संभावना से इन्कार किया. उन्होंने बताया कि ‘मुन्ना भाई चले अमेरिका’ की कहानी में मुन्ना और सर्किट अमेरिका जाकर जॉर्ज बुश को किडनैप करने वाले थे. ‘डंकी’ की स्क्रिप्ट उससे बिल्कुल अलग है.  

 

वीडियो: जब राजकुमार हीरानी और संजय दत्त को एक असली शादी में जाकर शूटिंग करनी पड़ी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement