महेश बाबू को लेकर 'एनिमल' से भी ज़्यादा वॉयलेंट और खून-खच्चर वाली फिल्म बनाएंगे वांगा!
संदीप रेड्डी वांगा ने एक समय पर 'डेविल' फिल्म के लिए महेश को अप्रोच किया था.
.webp?width=210)
पिछले कुछ सालों में जिन ड्रीम कोलैब्स को लेकर खूब चर्चा हुई, उनमें एक जोड़ी है Mahesh Babu और Sandeep Reddy Vanga. लेटेस्ट अपडेट की मानें तो फैंस की ये डिमांड जल्द ही पूरी होने जा रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि वांगा ने महेश को एक नई फिल्म के लिए अप्रोच किया है.
फैंस लंबे से इस जोड़ी को साथ में काम करने की सलाह दे रहे हैं. जब वांगा ने अपनी पहली फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' बनाई थी, तब महेश ने उनकी खूब तारीफ की थी. अब तेलुगु 360 की रिपोर्ट के मुताबिक, भारी मशक्कत के बाद अब ये दोनों लोग साथ काम कर सकते हैं. दरअसल, प्रोड्यूसर एशियन सुनील ने महेश को एक नई फिल्म के लिए अप्रोच किया है. दोनों AMB सिनेमाज़ में पार्टनर हैं और अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. सुनील चाहते हैं कि उनकी इस नई फिल्म में महेश लीड रोल प्ले करें.
खास बात ये है कि इस प्रोजेक्ट को कोई और नहीं बल्कि वांगा ही डायरेक्ट करेंगे. 'अर्जुन रेड्डी' की रिलीज़ के वक्त एशियन सुनील ने वांगा को एक फिल्म के लिए अडवांस दिया था. इसी फिल्म के लिए सुनील अब महेश के पास पहुंचे हैं. हालांकि ये बातचीत अभी बिल्कुल शुरुआती दौर में है. मगर खबर है कि वांगा ने उनके लिए एक जबरदस्त आइडिया तैयार कर लिया है. चूंकि महेश अभी SS राजामौली की SSMB29 में व्यस्त हैं. इसलिए वो हड़बड़ी में कोई फैसला नहीं लेना चाहते.
SSMB 29 के बाद महेश बाबू को दो प्रोड्यूसर्स ने अप्रोच किया है. पहले हैं एशियन सुनील और दूसरी है मैत्री मूवी मेकर्स. मैत्री ने तो महेश को तगड़ा अडवांस भी ऑफर किया है. मगर महेश बाबू ने अब तक इन दोनों फिल्मों को लेकर कोई फैसला नहीं किया है.
हालांकि ये पहला मौका नहीं है, जब महेश बाबू और संदीप रेड्डी वांगा के कोलैबरेशन की खबरें चली हों. 2023 में तेलुगु मीडिया से बातचीत करते हुए वांगा ने बताया था कि उन्होंने महेश को एक फिल्म के लिए अप्रोच किया था. मगर वो 'एनिमल' नहीं, बल्कि 'डेविल' थी. वो इसमें महेश को बिल्कुल अलग किरदार में पेश करने वाले थे. जो कि ‘एनिमल’ से भी ज़्यादा वॉयलेंट और खून-खच्चर से भरपूर फिल्म थी. मगर तब इस फिल्म को लेकर बात आगे नहीं बढ़ सकी. अब देखना है कि महेश बाबू, वांगा की अगली फिल्म में काम करने को तैयार होते हैं या नहीं. जो कि ‘डेविल’ से अलग कहानी बताई जा रही है.
वीडियो: संदीप वांगा रेड्डी और धोनी ने बनाया ऐड, 'एनिमल' फिल्म के सीन्स को किया कॉपी