The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Sandeep Reddy Vanga to Experiment Big with Prabhas in Spirit, Fans to Witness a New Avatar

संदीप रेड्डी वांगा ने 'स्पिरिट' में प्रभास को बिल्कुल बदलकर रख देने की तैयारी कर ली है

'स्पिरिट' जैसे कैरेक्टर, लुक और फिल्म में पहली बार दिखेंगे प्रभास.

Advertisement
prabhas, spirit,
'स्पिरिट' दुनियाभर की 9 भाषाओं में रिलीज होगी.
pic
शुभांजल
3 सितंबर 2025 (Published: 04:08 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sandeep Reddy Vanga ने Spirit की शूटिंग अभी शुरू भी नहीं की है. मगर उन्होंने दर्शकों से वादा किया है कि वो इस फिल्म में Prabhas को इस तरह प्रेजेंट करेंगे, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. वो इससे पहले Animal में Ranbir Kapoor के साथ ऐसा कर चुके हैं. इसलिए लोगों की उम्मीदें उनसे बढ़ने लगी है. ‘स्पिरिट’ एक सुपरनैचुरल एक्शन थ्रिलर बताई जा रही है. इसलिए वांगा सिर्फ कैरेक्टर ही नहीं बल्कि लुक के मामले में भी प्रभास के साथ बड़ा एक्सपेरिमेंट करने जा रहे हैं.

'स्पिरिट' में काम कर रहे एक एक्टर ने नाम ना बताने की शर्त पर बॉलीवुड हंगामा को ये जानकारी दी. उन्होंने बताया,

"प्रभास इस फिल्म में यंग दिखने के लिए काफी वजन कम करेंगे. साथ ही वो एक नया हेयरस्टाइल अपनाएंगे. ऐसे कपड़े पहनेंगे, जो उन्होंने पहले कभी नहीं पहने. ये किरदार उन्हें उनके कंफर्ट ज़ोन से बहुत बाहर ले जाएगा. साथ ही ये ऐसी पहली फिल्म होगी जो प्रभास को एक डार्क सुपरनैचुरल ज़ोन में ले जाएगी."

हालांकि प्रभास इन दिनों ‘द राजा साब’ की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. जो कि एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है. यानी ‘स्पिरिट’, प्रभास की पहली सुपरनैचुरल फिल्म नहीं होगी. पहले ऐसी खबर थी कि वांगा अक्टूबर से इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. मगर बाद में उनके भाई प्रणय रेड्डी वांगा ने बताया कि इस पर सितंबर से काम शुरू हो जाएगा. इसे स्टार्ट-टू-फिनिश शेड्यूल में बनाया जाएगा. यानी एक बार फिल्म पर काम शुरू हुआ, तो कास्ट एंड क्रू फिल्म खत्म होने के बाद ही दम लेगी. रिपोर्ट्स हैं कि वांगा ने इस प्रोजेक्ट के लिए प्रभास से 6 महीने का समय लिया है.

'स्पिरिट' प्रभास के करियर की 25वीं फिल्म होने जा रही है. इसलिए वांगा इसे और भी खास बनाना चाहते हैं. वो इसे A-रेटेड फिल्म के तौर पर डेवलप करेंगे. यानी इसमें खून-खच्चर से भरपूर एक्शन सीक्वेंसेज़ होंगे. साथ ही प्रभास और तृप्ति डिमरी के बीच कई सेंशुअल सीन्स भी होंगे. फिल्म में तृप्ति का रोल एक डॉक्टर का होगा और प्रभास पुलिसवाले बनेंगे. इन दोनों के बीच मजबूत रोमैंटिक एंगल होगा. 'स्पिरिट' साल 2027 में रिलीज़ होगी. 

वीडियो: प्रभास-वांगा की 'स्पिरिट' फिल्म को लेकर बड़ा दावा, मेकर्स ने बहुत बड़ी ओपनिंग की बात की है

Advertisement