The Lallantop
Advertisement

'एनिमल' के लिए फिल्म इंडस्ट्री ने मेरी आलोचना की, लेकिन रणबीर की बुराई करने की हिम्मत नहीं - संदीप रेड्डी वांगा

Sandeep Reddy Vanga ने बताया कि एक प्रोडक्शन कंपनी ने एक एक्टर को सिर्फ इसलिए भगा दिया क्योंकि उसने वांगा की फिल्म में काम किया था. उन्होंने कहा कि अगर गुदा है तो यही बात Ranbir Kapoor, Rashmika Mandanna से कहो.

Advertisement
sandeep reddy vanga, animal, ranbir kapoor
वांगा ने कहा कि एक तरफ फिल्म इंडस्ट्री के लोग 'एनिमल' की आलोचना कर रहे थे, मगर रणबीर कपूर की तारीफ कर रहे थे.
pic
यमन
25 फ़रवरी 2025 (Published: 07:00 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अब तक Sandeep Reddy Vanga की तीन फिल्में रिलीज़ हुई हैं – Arjun Reddy, Kabir Singh और Animal. तीनों बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रहीं और इन तीनों फिल्मों को ही एक्स्ट्रीम किस्म का रिएक्शन मिला. इन्होंने जनता को बांट दिया था. उनकी पिछली रिलीज़ Animal की आलोचना सिर्फ फिल्म क्रिटिक्स ने ही नहीं, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने भी फिल्म की जमकर आलोचना की. हाल ही में संदीप रेड्डी वांगा ने इस बारे में बात की. कोमल नाहटा को दिए इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि जब फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने ‘एनिमल’ की आलोचना की, तो उन्हें कैसा लगा. वांगा का जवाब था,

मैं आपको ये बता सकता हूं कि जिन लोगों ने बुरी तरह आलोचना की, खासतौर पर फिल्म इंडस्ट्री के लोग जिन्होंने 'एनिमल' की आलोचना की, उन सभी ने कहा - 'पर रणबीर ने तो तोड़ दिया. देखिए मुझे रणबीर से कोई ईर्ष्या नहीं है. रणबीर ने तो तोड़ दिया पर राइटर-डायरेक्टर ने ये कर दिया. मुझे ये अंतर ही समझ में नहीं आता. ये साफ है कि वो लोग रणबीर के साथ काम करना चाहते हैं. मुझे पर कमेंट करना आसान है क्योंकि मैं यहां नया हूं. एक फिल्ममेकर ढाई से तीन साल में एक फिल्म बनाएगा. वहीं एक एक्टर इस दौरान पांच फिल्मों में नज़र आ जाएगा. तो जिसके साथ काम ज़्यादा है, उनके बारे में कुछ नहीं बोलेंगे.

वांगा ने इसी इंटरव्यू के प्रोमो में एक और किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि एक एक्टर को किसी फिल्म में सिर्फ इस वजह से नहीं चुना गया क्योंकि उसने ‘कबीर सिंह’ में काम किया था. वांगा ने इस बारे में बताया,

मुंबई में एक बड़ी प्रोडक्शन कंपनी है. मैं उनका नाम नहीं लूंगा. ऐसा नहीं है कि मैं उनसे डरता हूं, बस मैं उनका नाम नहीं लेना चाहता. एक एक्टर ने 'कबीर सिंह' में काम किया था, वो उस प्रोडक्शन कंपनी के ऑफिस में ऑडिशन देने के लिए गया. वो 'कबीर सिंह' का पॉपुलर एक्टर है. उसका ऑडिशन होने के बाद वो लोग बोले कि तुमने 'कबीर सिंह' में काम किया था ना. हम तुम्हें कास्ट नहीं करने वाले. वो नया लड़का मुझे फोन कर के बोलता है कि सर, ऐसा हुआ है. मैंने कहा कि तुझे उन लोगों से बोलना चाहिए था कि संदीप अब रणबीर कपूर के साथ काम कर रहा है. यही बात रणबीर कपूर से कहकर दिखाइए. तृप्ति डिमरी, रश्मिका मंदन्ना को मत लीजिए. विशाल मिश्रा के साथ काम मत कीजिए जिन्होंने मेरे लिए गाना बनाया. तुम में गुदा है तो इधर बात करो ना. ये विचलित कर देने वाली बात है. मेरे बास बयां करने के लिए शब्द नहीं है. मुझे बहुत बुरा लगा. वो लड़का देश के किसी दूसरे कोने से आया था. छोटा-सा रोल किया. पहचान मिली. वो आगे जाना चाहता है. शिद्दत से ऑडिशन दिया, और फिर उसे कहा जाता है कि तूने उसकी (वांगा) फिल्म में काम किया ना, तुझे हमारी फिल्म में नहीं लेंगे. मैंने उससे कहा कि उसकी कंपनी कोई 'अवतार' नहीं बना रही है. तुम इसे हल्के में लो.

‘एनिमल’ की चाहे कितनी भी आलोचना हुई हो, मगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉक-बस्टर रही. फिल्म ने दुनियाभर से 917 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. बाकी वांगा की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो फिलहाल ‘स्पिरिट’ पर काम कर रहे हैं. प्रभास इस फिल्म को लीड करेंगे. 2025 में ही ये फिल्म फ्लोर पर जाने वाली है.             
 

वीडियो: दी सिनेमा शो: 'स्पिरिट' के लिए प्रभास को संदीप रेड्डी वांगा ने दिए स्ट्रिक्ट इंस्ट्रक्शंस

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement