The Lallantop
Advertisement

प्रभास-वांगा वाली 'स्पिरिट' की कास्ट सुन फूंक सरक जाएगी

Spirit, Sandeep Reddy Vanga की तीसरी हिंदी डायरेक्टोरियल फिल्म है. जिसे बनाने में वो कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते.

Advertisement
prabhas vanga spirit cast
प्रभास की फिल्म 'स्पिरिट' में इंटरनेशनल क्राइम के मास्टर माइंड का रोल साउथ कोरियन एक्शन स्टार Ma Dong Seok निभाएंगे.
pic
मेघना
14 दिसंबर 2024 (Published: 05:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Animal के बाद Sandeep Reddy Vanga की Spirit फिल्म की बमचक चर्चा है. लोग कीवर्ड्स डाल-डाल कर Prabhas की इस फिल्म से जुड़ा अपडेट पाना चाहते हैं. प्रभास और वांगा की जोड़ी स्क्रीन पर क्या बलवा काटने वाली है इसके लिए जनता कतई उत्साहित है. मगर ताज़ा जानकारी ये है कि 'स्पिरिट' की फाइनल कास्टिंग पर मुहर लग गई है. जो इतनी तगड़ी है कि सुनकर कान झनझना उठेंगे.

'स्पिरिट', संदीप रेड्डी वांगा की तीसरी हिंदी डायरेक्टोरियल फिल्म है. इसके पहले आई उनकी दोनों ही फिल्मों को भले ही पॉलिटिकल रिव्यूज़ मिले मगर दोनों ने कायदे से कमाई की और कायदे से सुर्खियां भी बटोरीं. अब प्रभास वाली 'स्पिरिट' को लेकर भी उनका कुछ ऐसा ही प्लान है. इस फिल्म में प्रभास पुलिस वाले के रोल में होंगे.

अब पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 'स्पिरिट' में सैफ अली खान, करीना कपूर खान और मृणाल ठाकुर नज़र आएंगे. पिंकविला ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया,

''स्पिरिट इंडिया की मोस्ट अवेटेड और एम्बीशिएस फिल्म होने वाली है. मेकर्स भी इस फिल्म के लिए बेस्ट कास्टिंग चाहते हैं. प्रभास तो पुलिसवाले के रोल के लिए लॉक कर ही लिए गए हैं. अब मृणाल ठाकुर से बात चल रही है. उन्हें फीमेल लीड के तौर पर कास्ट किया जा सकता है. सैफ अली खान और करीना कपूर खान को नेगेटिव किरदार के लिए अप्रोच किया गया है.''

वांगा अपनी इस फिल्म के साथ एक्सपेरिमेंट करने जा रहे हैं. ये अपने आप में एक अलग कॉप बेस्ड एक्शन फिल्म होगी. जिसमें ज़्यादातर किरदार ग्रे शेड्स के होंगे. सोर्स ने बताया,

''ये एक ऐसी कहानी होगी जैसी इस जॉनर में आज तक नहीं बनी. इसे कमर्शियल फिल्म के टेम्प्लेट में ही बनाया जाएगा. अच्छे और बुरे लोगों के बीच में कई ग्रे शेड के किरदार भी होंगे, जिसके लिए संदीप रेड्डी वांगा जाने जाते हैं. उनके लिए ये सबसे एम्बीशियस प्रोजेक्ट है. स्पिरिट में प्रभास के लिए भी ऐसा किरदार लिखा गया है जैसा पहले कभी नहीं देखा गया होगा.''

रिपोर्ट्स ये भी हैं कि करीना कपूर और सैफ अली खान का प्रभास के साथ कई एक्शन सीक्वेंस भी होगा. फिलहाल अभी सारी कास्ट के साथ पेपरवर्क होना बाकी है. उसके बाद वांगा फिल्म को ऑफिशियली अनाउंस करेंगे.

इसकी शूटिंग को लेकर भी अपडेट आई है. भूषण कुमार के प्रोडक्शन में बनी ये फिल्म 2026 में बड़े पर्दे पर आएगी. 2025 जनवरी से ये फ्लोर पर आ सकती है. इससे फारिग होने के बाद संदीप रेड्डी वांगा, रणबीर कपूर की 'एनिमल पार्क' पर जुटेंगे. 

वीडियो: प्रभास-वांगा की 'स्पिरिट' फिल्म को लेकर बड़ा दावा, मेकर्स ने बहुत बड़ी ओपनिंग की बात की है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement