The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Sanam Teri Kasam makes history at re release, Harshvardhan Rane Mawra Hocane starrer collects 11 Crores in 2 days

'सनम तेरी कसम' ने री-रिलीज़ पर ऐसा इतिहास बनाया जिसे कोई छू नहीं सकेगा!

Harshvardhan Rane की Sanam Teri Kasam ने Ranbir Kapoor और Deepika Padukone की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

Advertisement
sanam teri kasam collection, harshvardhan rane, mawra hocane
'सनम तेरी कसम' ने ओरिजनल रिलीज़ के वक्त 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
pic
यमन
10 फ़रवरी 2025 (Published: 09:44 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Harshvardhan Rane और Mawra Hocane की फिल्म Sanam Teri Kasam को 07 फरवरी को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया. ये फिल्म ओरिजनली साल 2016 में रिलीज़ हुई थी. ‘सनम तेरी कसम’ ने री-रिलीज़ पर धुआं उठा दिया. पुराने सभी आंकड़ों को तोड़कर नए रिकॉर्ड रच डाले. ये री-रिलीज़ होने वाली फिल्मों में सबसे ज़्यादा ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले Ranbir Kapoor और Deepika Padukone की Yeh Jawaani Hai Deewani को री-रिलीज़ पर तगड़ी ओपनिंग मिली थी. बीती 03 जनवरी को री-रिलीज़ हुई ‘ये जवानी है दीवानी’ ने पहले दिन 1.15 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं ‘सनम तेरी कसम’ के मेकर्स ने बताया कि री-रिलीज़ पर फिल्म को 5.14 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली. 

फिल्म का बज़ सिर्फ पहले दिन पर ही नहीं रुका. दूसरी दिन की कमाई में करीब 15% का जम्प आया और ये 6.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. फिल्म ने पहले दो दिनों में 11.36 करोड़ रुपये कमा लिए है. इसने सिर्फ दो दिनों में ओरिजनल रिलीज़ के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया. 2016 में रिलीज़ के वक्त फिल्म ने 9.11 करोड़ रुपये कमाए थे. हालांकि अभी ‘सनम तेरी कसम’ ने जो किया है, उसने सभी ट्रेड ऐनलिस्ट को चौंका दिया है. पहली वजह तो ये कि ‘सनम तेरी कसम’ बड़ी फिल्म नहीं थी. तब नए एक्टर्स के साथ एक सीमित बजट में बनी थी. दूसरी वजह ये है कि री-रिलीज़ से पहले कोई प्रमोशन नहीं हुआ. ना ही मेकर्स ने इसे लेकर ज़्यादा शोर मचाया. फिल्म के एक्टर हर्षवर्धन राणे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला था जहां वो कुछ फैन्स को लेकर प्रोड्यूसर के ऑफिस के बाहर पहुंच गए, और फिल्म की री-रिलीज़ की मांग करने लगे. फिल्म का प्रमोशन सिर्फ इतने तक ही सीमित था. 

sanam teri kasam john abraham
जॉन अब्राहम की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट.

‘सनम तेरी कसम’ की कामयाबी पर फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने भी बधाइयां दी. जॉन अब्राहम ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि हर्षवर्धन को अपना हक आखिरकार मिल ही गया. अर्जुन रामपाल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर के लिखा कि हर्षवर्धन लंबे समय से इसे मैनिफेस्ट कर रहे थे. ये इस बात का उदाहरण है कि अगर आप किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे सुनती है. बता दें कि साल 2024 में ‘सनम तेरी कसम’ का सीक्वल भी अनाउंस किया गया था. पहली फिल्म को राधिका राव और विनय सपरू ने डायरेक्ट किया था. मेकर्स ने ये नहीं बताया कि ‘सनम तेरी कसम 2’ को यही दोनों बनाएंगे या किसी दूसरे डायरेक्टर को लाया जाएगा.      
            
 

वीडियो: कीर्ति कुल्हाड़ी ने बताया Badass Ravikumar जैसी फिल्म पहले कभी नहीं की

Advertisement