The Lallantop
Advertisement

"ए आर रहमान के म्यूजिक सेशन के लिए आधी रात को लालटेन लेकर घने जंगल में जाना पड़ा"

सुभाष घई बेहोश थे, राम गोपाल वर्मा सीढ़ियों पर सोए हुए थे, कुछ ऐसा था रहमान के घर का नज़ारा.

Advertisement
AR Rahman, Sameer Anjaan
एआर रहमान ने घने जंगल में रात 03 बजे किया था 'दी लेजेंड ऑफ़ भगत सिंह' का म्यूजिक सेशन.
pic
अंकिता जोशी
10 जुलाई 2025 (Published: 09:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

AR Rahman की देर रात रिकॉर्डिंग के शगल के चर्चे इंडस्ट्री में आम हैं. हाल ही में लिरिसिस्ट Sameer Anjaan ने ऐसे ही कुछ किस्से सुनाए. अपने हालिया इंटरव्यू में उन्होंने Ajay Devgn स्टारर The Legend of Bhagat Singh के दौर की एक डरावनी घटना का ज़िक्र किया. समीर ने बताया कि किस तरह रात के 03 बजे घने जंगल में वो रहमान से मिले. Ram Gopal Verma और Subhash Ghai भी साथ थे. दी अशोक पंडित शो पर हुई बातचीत में उन्होंने इस विचित्र घटना के बारे में विस्तार से बताया. 

बकौल समीर, उन्हें बताया गया था कि म्यूजिक सेशन रात 11 बजे शुरू होगा. मगर इंतज़ार काफ़ी लंबा चला. पूरा किस्सा सुनाते हुए उन्होंने कहा, 

“जब हम रहमान के घर पहुंचे, तो देखा कि राम गोपाल वर्मा सीढ़ियों पर गहरी नींद में सो गए थे. सुभाष घई लॉन में झूले पर बेहोश पड़े थे. आशा भोसले अंदर गा रही थीं. और उदित नारायण ऊपर बेतुकी बातें कर रहे थे. लेकिन इन सबके बीच रहमान कहीं नज़र नहीं आए.”

दरअसल रहमान अपने घर पर थे ही नहीं. मगर सबको उन्होंने घर पर ही बुलाया था. पूरा माजरा समझाते हुए समीर ने कहा,

“लंबे इंतज़ार के बाद उनके असिस्टेंट ने मुझे, डायेक्टर राजकुमार संतोषी और प्रोड्यूसर रमेश तौरानी को कहीं और पहुंचने को कहा. रहमान के असिस्टेंट ने हमें एक कार का पीछा करने के लिए कहा. हमने किया. कुछ किलोमीटर पर वो कार एक हाइवे के किनारे पहुंचकर रुक गई. वहां लालटेन पकड़े एक आदमी खड़ा था. सामने घना जंगल था. उसने कहा कि हम उसके पीछे-पीछे चलें. ऐसा लगा जैसे हम किसी हॉरर फिल्म के सेशन पर जा रहे हैं. अंतत: उस आदमी का पीछा करते हुए हम घने जंगल के बीचों-बीच बने एक कॉटेज पर पहुंचे. जहां रहमान हेडफोन्स लगाए अंदर बैठे हुए थे. सामने कीबोर्ड था. उस रात जो धुनें बनी थीं, वो फिल्म ‘दी लेजेंड ऑफ़ भगत सिंह’ के लिए थीं." 

साल 2002 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में अजय देवगन, सुशांत सिंह, डी संतोष, अखिलेंद्र मिश्रा और अमृता राव लीड रोल्स में थे. समीर की बात करें, तो 45 साल के करियर में वो करीब चार हज़ार से ज़्यादा फिल्मी गाने लिख चुके हैं. और इसके लिए उनका नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है. उनका लिखा लेटेस्ट गाना हमने सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ में सुना. टाइटल है 'सिकंदर नाचे'.

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: गीतकार समीर ने सुनाई अपने गानों के पीछे की कहानी, अमिताभ और शाहरुख पर क्या बता गए?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement