30 साल में पहली बार ऐसा हुआ, सलमान खान के पास शुरू करने के लिए कोई फिल्म नहीं है
सलमान अपनी अगली फिल्म के चुनाव में थोड़ी सतर्कता बरत रहे हैं.
.webp?width=210)
Salman Khan इन दिनों भारी पसोपेश में हैं. 30 साल के करियर में पहली बार ऐसा हुआ है, जब शुरू करने के लिए उनके पास कोई फिल्म नहीं है. ऐसा नहीं है कि फिल्में नहीं हैं. मगर सलमान थोड़ी सतर्कता के साथ कोई फिल्म चुनना चाहते हैं. इस प्रेशर में नहीं कि अगली फिल्म शुरू करनी है. सलमान का अगला साल पूरी तरह से Tiger Vs Pathaan में जाने वाला है. Tiger 3 के बाद सलमान खान की अगली कंफर्म फिल्म यही है. इसके अलावा लाइन अप में कुछ नहीं है.
पिंकविला में छपी एक रिपोर्ट में सलमान के आगे के प्रोजेक्ट्स पर बात की गई. इसमें बताया गया कि सलमान अगर TvP से पहले कोई फिल्म खत्म करना चाहते हैं, तो उन्हें जल्द से जल्द उसकी शूटिंग शुरू करनी पड़ेगी. मैक्स अक्टूबर तक. क्योंकि फरवरी-मार्च 2024 से सलमान और शाहरुख के साथ 'टाइगर वर्सज़ पठान' की शूटिंग चालू होगी. अभी डेट्स फाइनल नहीं हुई हैं. इसलिए अक्टूबर में शुरू करके सलमान के पास फरवरी तक नई फिल्म पूरी करने का समय रहेगा.
सूरज बड़जात्या के साथ 'प्रेम की शादी' नाम की फिल्म बननी है. मगर सूरज की वो स्क्रिप्ट अब तक फाइनल नहीं हुई है. सलमान भी उन पर दबाव नहीं डालना चाहते. क्योंकि जल्दबाज़ी से स्क्रिप्ट को ही नुकसान होगा. इसके अलावा करण जौहर के प्रोडक्शन में विष्णु वर्धन वाली फिल्म भी है. उस पर लगातार मीटिंग्स चल रही हैं. मगर वो बड़ी पिक्चर है. उसकी तैयारी में ही 4-5 महीने का वक्त लग जाएगा. इसलिए वो तो 'टाइगर वर्सज़ पठान' से पहले नहीं बन पाएगी. वो उसके बाद सलमान की अगली फिल्म हो सकती है.
इन दो फिल्मों के अलावा सलमान और अली अब्बास ज़फर के भी साथ आने की खबरें हैं. हालांकि अली ने अब तक अपना आइडिया सलमान को नहीं सुनाया है. जल्द ही उनकी बैठकी होने वाली है. अगर सलमान को ठीक लगा, तो मामला आगे बढ़ेगा. पिछले दिनों खबर आई थी कि 'बड़े मियां छोटे मियां' खत्म करने के बाद अली एक नई फिल्म शुरू करने वाले हैं. जिसे वो इंडिया की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म की तरह बनाना चाहते हैं. उसके लिए वो एक सुपरस्टार को कास्ट करेंगे. अब अली-सलमान की मीटिंग की खबर से लग रहा है कि कहीं ये वही फिल्म तो नहीं. मगर ये भी 'टाइगर वर्सज़ पठान' से पहले नहीं शुरू हो पाएगी.
इसके अलावा 'किक 2' भी पाइपलाइन में है. मगर साजिद नाडियाडवाला कोई आइडिया नहीं क्रैक कर पा रहे हैं. जिसकी वजह से वो फंसी हुई है. पिंकविला की उसी रिपोर्ट में बताया गया कि इस लहर में अगर 'किक 2' बन गई, तो ठीक. वरना आगे उसके डिब्बाबंद होने की भरपूर संभावनाएं हैं.
सलमान की पिछली फिल्म थी 'किसी का भाई किसी की जान'. उसी की वजह से आज वो इस विचाराधीन ज़ोन में चले गए हैं. ये फिल्म 23 जून को ज़ी5 पर रिलीज़ होने वाली है. सलमान की अगली पिक्चर है 'टाइगर 3'. जो कि दीवाली के मौके पर 10 नवंबर को सिनेमाघरों में लगेगी.
वीडियो: पार्टी में आमिर खान पहले आए, सलमान खान और शाहरुख खान टाइगर 3 की शूटिंग निपटा साथ ही पहुंचे