बॉलीवुड नहीं, हॉलीवुड फिल्म में दिखेंगे 'सिकंदर' के बाद सलमान
ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इसमें सलमान के साथ संजय दत्त भी होंगे.

BAFTA में छाईं Conclave और The Brutalist, Goodbye June से डायरेक्शन में उतरेंगी Kate Winslet, इस हॉलीवुड फिल्म में कैमियो करेंगे Salman Khan. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
1. BAFTA में छाईं 'कॉन्क्लेव' और 'द ब्रूटलिस्ट'78th BAFTA अवॉर्ड्स का अनाउंसमेंट हो चुका है. बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड 'कॉन्क्लेव' को मिला. इसके अलावा एड्रियन ब्रॉडी को 'द ब्रूटलिस्ट' के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाज़ा गया. दोनों फिल्मों ने चार-चार अवॉर्ड्स अपने नाम किए. पायल कपाड़िया की 'ऑल वी इमैजिन एज़ लाइट' भी बेस्ट नॉन-इंग्लिश फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेटेड थी. लेकिन ये अवॉर्ड 'एमिलिया पेरेज़' को दिया गया.
2. 'गुडबाय जून' से डायरेक्शन में उतरेंगी केट विंसलेटएक्टिंग के बाद अब केट विंसलेट डायरेक्शन की दुनिया में भी कदम रखने जा रही हैं. वो नेटफ्लिक्स के लिए 'गुडबाय जून' नाम से एक फिल्म बनाएंगी. इस फिल्म में उनके साथ टोनी कोलेट, जॉनी फ्लिन भी अहम भूमिकाओं में होंगे. जल्द ही फिल्म का प्रोडक्शन शुरू होगा.
3. विकी कौशल की 'छावा' ने 100 करोड़ से ज्यादा कमाएविकी कौशल की 'छावा' 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. पहले वीकेंड पर फिल्म की कमाई 121.43 करोड़ रुपये पहुंच गई है. फिल्म ने पहले दिन 33.10 करोड़ रुपये की ओपनिंग दर्ज की. दूसरे दिन इसने 39.30 करोड़ रुपये कमाए. और 16 फरवरी यानी पहले रविवार को 49.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
4. एआर मुरुगादास की अगली फिल्म का टीज़र आयासलमान खान की 'सिकंदर' के डायरेक्टर ए आर मुरुगादास, शिवा कार्तिकेयन के साथ एक फिल्म कर रहे हैं. आज इस फिल्म का टाइटल अनाउंसमेंट हुआ है. इस फिल्म का नाम है 'मद्रासी'. ये एक पैन-इंडिया फिल्म होगी. शिवा कार्तिकेयन के साथ फिल्म में विद्युत जामवाल, बिजू मेनन और रुक्मिणी वसंत भी ज़रूरी किरदारों में नज़र आएंगे. कल यानी 18 फरवरी को 'सिकंदर' का भी पहला ऑफिशियल पोस्टर लॉन्च किया जाना है.
5. छत्रपति शिवाजी महाराज बनेंगे 'कांतारा' वाले ऋषभ शेट्टीडायरेक्टर संदीप सिंह छत्रपति शिवाजी महाराज पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. फिल्म का नाम है 'द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज'. फिल्म में 'कांतारा' फेम ऋषभ शेट्टी शिवाजी महाराज के रोल में नज़र आएंगे. फिल्म 21 जनवरी, 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
6. इस हॉलीवुड फिल्म में कैमियो करेंगे सलमान खानमिड डे की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सलमान खान औ संजय दत्त एक अमेरिकन थ्रिलर फिल्म में कैमियो करने वाले हैं. दोनों इस फिल्म की शूट के लिए दुबई पहुंच गए हैं. अभी फिल्म का नाम और बाकी डिटेल्स सामने नहीं आई हैं. रिपोर्ट में एक सोर्स के हवाले से बताया गया है कि सलमान और संजय की मिडल-ईस्ट में तगड़ी फैन फॉलोइंग है. ये सीन फिल्म के सबसे इम्पैक्टफुल सीन्स में से एक होगा. सलमान खान अभी अपनी फिल्म 'सिकंदर' के आखिरी लेग का शूट कर रहे हैं.
वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान, ए आर मुरुगादास की 'सिकंदर' की रिलीज़ के बाद 'किक 2' का शूट शुरू करने वाले हैं?